Bollywood Divorce News : एआर रहमान  की तरह इन सेलेब्स ने भी शादी के कई साल बाद लिया तलाक 

Bollywood Famous Celebrities Divorce Reason
 
bollywood famous celebrities divorce reason
Gray Divorce in Bollywood Celebrity
 

Bollywood Divorce News :  एआर रहमान के नाम से तो आप सभी परिचित ही होंगे। क्यूंकि हाल ही में खबर आई है की एआर रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। सिंगर और उनकी वाइफ दोनों की स्टेटमेंट भी पूरे मामले पर सामने आ चुकी है। जहाँ एक तरफ सोशल मीडिया पर फैंस रहमान को हिम्मत देते नजर आ रहे हैं तो ट्रोलर्स उन्हें ब्रेकअप वाले हैशटैग के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। लेकिन मैं आपको बता दूँ की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब कपल ने अपने प्यार के लंबे रिश्ते को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया हो। बल्कि इससे पहले भी कई पॉपुलर सेलेब्स ने पार्टनर के साथ अपने रास्ते अलग किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स ने कब और किस वजह से तलाक लेने का difficult decisions लिया हो.. 

बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने लिया ग्रे डाइवोर्स

तो अपनी की स्टोरी में हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसे famous सेलेब्रिटी कपल्स की, जिनका तलाक हुआ है, और ये तलाक कई सालों के बाद हुआ। जैसे की अभी हाल ही में AR Rahman और उनकी पत्नी Saira Banu के तलाक की खबरें आई थीं, लेकिन इससे पहले भी कई ऐसे फेमस कपल हैं जिनका तलाक बहुत सालों बाद हुआ. और पार्टनर के साथ सालों तक रहने के बाद अलग होने वाले स्टार्स की एक लिस्ट लंबी चौड़ी है। इसमें आमिर खान, सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स का नाम शामिल हैं। 

1. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

तो इस लिस्ट में पहला नाम आता है, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का. बता दें की 19 साल के लंबे शादी के सफर को मलाइका और अरबाज खत्म कर चुके हैं। दोनों ने 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी। हालांकि, बॉलीवुड के इस मशहूर कपल का रिश्ता धीरे-धीरे खराब होते चला गया। और इस वजह से दोनों ने साल 2017 में तलाक ले लिया। मलाइका अरोड़ा ने अपने चैट शो में शादी का रिश्ता खत्म करने की वजह का खुलासा भी किया था। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी। फिल्म दबंग की रिलीज तक हमारा रिश्ता अच्छा चला। लेकिन बाद में हम दोनों चिड़चिड़े होने लगे और हमारी सोच में भी बदलाव आ गया था। और धीरे-धीरे हमारे रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी थीं। इस वजह से कपल ने अपने रिश्ते को खत्म करने का मुश्किल फैसला लिया था।

bollywood divorce news

2. Aamir Khan और Reena Dutta

वहीँ Aamir Khan और Reena Dutta बॉलीवुड के सबसे फेमस और सक्सेस स्टार्स में से एक रहे हैं। बता दें की Aamir और Reena ने 1986 में शादी की थी और उनका रिश्ता 16 साल तक चला। दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम Junaid और Ira है। लेकिन 2002 में अचानक ये कपल अलग हो गए । तलाक के बाद, Aamir Khan ने Kiran Rao से शादी की, और उनके रिलेशन में भी 15 साल बाद तलाक हुआ। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि Aamir और Reena के तलाक के बाद भी उनके बीच दोस्ती बनी रही, और वे अपने बच्चों के लिए एक अच्छा coordination बनाकर काम करते रहे।

bollywood divorce news

3. ऋतिक रौशन -सुजैन खान

इसके बाद प्यार के रिश्ते को लंबे समय बाद खत्म करने वाले स्टार्स की लिस्ट में ऋतिक रौशन -सुजैन खान का नाम भी शामिल है। आपको बता दें की कपल ने साल 2000 में शादी की थी। इससे पहले दोनों का रिलेशनशिप रहा था। इसके बावजूद साल 2014 में 14 साल तक साथ रहने के बाद ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया। वैसे Hrithik Roshan और Sussanne Khan का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे favourite कपल  में से एक था। वहीँ Hrithik और Sussanne का तलाक इसलिए और चौंकाने वाला था क्योंकि दोनों का रिश्ता बहुत अच्छे से चलता हुआ दिखाई देता था, लेकिन शायद कभी न खुलने वाले राज़ की वजह से ये रिश्ता टूट गया।

bollywood divorce news

4. सैफ अली खान - अमृता सिंह 

वहीँ फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हंक सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इन दिनों वह अपनी लाइफ, एक्ट्रेस करीना कपूर  के साथ गुजार रहे हैं, लेकिन इससे पहले उनका तलाक अमृता सिंह के साथ हुआ । बता दें की सैफ-अमृता ने साल 1991 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। हालांकि, कपल ने शादी के 13 साल बाद 2004 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था।  वहीँ Saif Ali Khan और Amrita Singh का तलाक भी एक बड़ा बॉलीवुड हंगामा था। वहीँ ये भी कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐज गैप और करियर की वजह से कुछ differences थे। लेकिन तलाक के बावजूद, Saif और Amrita ने अपने बच्चों के लिए एक अच्छा रिश्ता बनाए रखा।

bollywood divorce news

5. Karisma Kapoor और Sunjay Kapur

और इस लिस्ट में लास्ट नेम आता है Karisma Kapoor और Sunjay Kapur का. बता दें की कपल का तलाक भी एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला था। Karisma Kapoor बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस हैं, और Sunjay Kapur एक बिजनेसमैन हैं। दोनों की शादी 2003 में हुई थी, और उनके दो बच्चे हैं। हालांकि, 2016 में दोनों के बीच तलाक की खबरें आईं, और ये एक लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद फाइनल हुआ। हालाँकि, Karisma और Sunjay के तलाक की वजहों के बारे में पूरी जानकारी कभी सामने नहीं आई. 

bollywood divorce news

तो ये लिस्ट थी बॉलीवुड के कुछ बड़े और फेमस सेलेब्रिटी कपल्स की. जिनका तलाक सालों बाद हुआ। ये सभी रिश्ते अलग-अलग वजह से टूटे, लेकिन एक बात तो साफ है, कि इन सेलेब्रिटीज ने अपनी पर्सनल जीवन को लेकर भी कई सालों तक लोगों को अपनी खामोशी से चौंकाया। फ़िलहाल इस रिपोर्ट में बस इतना ही, आप अपना ख्याल रखिये और देखते रहिये 

Share this story