Bollywood News in Hindi : दीपिका - रणवीर की बेबी गर्ल को आलिया से लेकर प्रियंका तक ने दी बेस्ट विशेष
Deepika Baby Girl News
Deepika Padukone Baby Born Date And Time
Deepika Padukone Baby
Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी यानि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया है. और उन्होंने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. जिसमे कपल ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। जिसके बाद हर कोई नन्ही सी राजकुमारी के जन्म को लेकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीँ फैंस के साथ साथ दीपिका-रणवीर के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के सितारों ने भी प्यार खूब लुटाया. जिसमे आलिया भट्ट, कृति सेनन से लेकर अर्जुन कपूर तक ने कमेंट सेक्शन में रणवीर और दीपिका को बेबी गर्ल के वेलकम की खूब बधाई दी. तो चलिए आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन सारे सेलेब्स की बात करें, जिन्होंने दीपिका और रणवीर की नन्ही सी परी को बहुत प्यार दिया
दीपिका रणवीर की बेटी पर इन स्टार्स ने लुटाया प्यार
बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर को गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर एक बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए ये गुड न्यूज़ शेयर की. जिसमे कपल ने एक पोस्ट में लिखा- वेलकम बेबी गर्ल. 8-9-2024, दीपिका और रणवीर. अब उनकी पोस्ट पर फैंस बहुत सारा प्यार लुटा रहे हैं. बेबी गर्ल को बहुत सारी बेस्ट विशेष भी दे रहे हैं. इसके अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी दीपिका और रणवीर को best wishes दिए हैं. जिसमे आलिया भट्ट ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. अर्जुन कपूर ने लिखा-लक्ष्मी आई है. द क्वीन इज हियर. वहीँ मीरा राजपूत ने कमेंट किया- बधाई हो, वेलकम टू द बेबी क्लब.
इसके अलावा अनन्या पांडे, गौहर खान, श्रद्धा कपूर, पूजा हेगड़े, वाणी कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. इसके बाद शरवरी वाघ ने कपल को दिल वाले इमोजी के साथ बधाई दी है. वहीँ राजकुमार राव ने भी कपल को बधाई दी. उन्होंने रणवीर के पोस्ट पर लिखा, ‘की दिल से बहुत बहुत बधाई. आप दोनों के लिए मैं बहुत खुश हूं’. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई देते हुए दोनों की बेटी पर जमकर प्यार लुटाया है. आपको बता दें की प्रियंका और दीपिका बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं, और प्रियंका ने संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में कपल के साथ काम किया था. जिसमे प्रियंका काशीबाई के रोल में दिखी थीं.
29 फरवरी को प्रेग्नेंट होने की दी थी खबर
आपको बता दें की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इसी साल 29 फरवरी को अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को सुनाई थी. कपल ने बच्चों के कपड़ों और खिलौनों से डिजाइन किया पोस्टर शेयर किया था और बताया था कि वे सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण 7 सितंबर को मुंबई के एच.एन.रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं. तभी से फैंस टक-टकी लगाकर इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे. पहले खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण 28 सितंबर को अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी. लेकिन तय डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ गया.
वहीँ अपने पहले बच्चे के जन्म से दो दिन पहले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए थे. कपल ने फैमिली के साथ बप्पा का आशीर्वाद लिया था. और उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इस दौरान दीपिका को हरे रंग की बनारसी साड़ी में देखा गया था, वहीं रणवीर सिंह बेज कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए थे. वैसे जब से रणवीर और दीपिका के पेरेंट्स बनने की खबर आई है, तब से उनके फैंस उनकी लाडली के लिए सोशल मीडिया पर कई नाम सुझा रहे हैं. एक फैन ने एक्स पर लिखा, मैं चाहता हूं वो उसका नाम ‘रिद्धि’ रखें. और फैन ने इस नाम के पीछे का मतलब भी बताया।
दीपिका के बच्चे को fans ने suggest किये ये नाम
वहीँ एक और फैन ने उन्हें रविका का नाम सुझाया. बता दें की रविका, दीपिका और रणवीर के नाम को लेकर बनाया गया है. रविका का मतलब सूर्य की किरण. इसके अलावा रूहानी, राधिका का भी नाम कई लोगों ने सजेस्ट किया. अब ये तो कपल ही कन्फर्म करेंगे की उनकी बेबी गर्ल का क्या नाम होने वाला है. वैसे अगर आप भी दीपिका और रणवीर के फैन हैं, तो आपके अकॉर्डिंग उनकी बेटी का नाम क्या होना चाहिए, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।