Bollywood singer Kumar Sanu break up  : 90 की इस हॉट बाला से Kumar Sanu ने क्यों तोड़ा रिश्ता?

Why did famous Bollywood singer Kumar Sanu break up with Kunika Lal after living in a live-in relationship?
Bollywood singer Kumar Sanu break up  : 90 की इस हॉट बाला से Kumar Sanu ने क्यों तोड़ा रिश्ता?
Bollywood singer Kumar Sanu break up : कहते हैं जो जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं शायद यही वजह है कि कई बार बहुत कोशिशों के बाद भी कोई रिश्ता ज़्यादा वक्त तक नहीं चल पाता. और ऐसा सिर्फ हम आम लोगों के साथ ही नहीं होता, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ भी इस दर्द से नहीं बच पाए हैं बॉलीवुड में तो ये चीज़ बहुत आम है.

 दूसरे से खूब मोहब्बत की 

सलमान-ऐश्वर्या और अक्षय-रवीना न जाने कितने ऐसे कपल्स के बारे में मैं आपको बता सकती हूं, जिन्होंने एक दूसरे से खूब मोहब्बत की लेकिन उनकी ये मोहब्बत शादी में तब्दील नहीं हो पाई. एक्टर-एक्ट्रेस के बीच की मोहब्बत के किस तो आपने बहुत सुने होंगे... लेकिन किसी सिंगर और किसी एक्ट्रेस के बीच की मोहब्बत की दास्तां आपको कम ही सुनने को मिली होंगी

आज मैं आपको एक ऐसी ही लव स्टोरी के बारे में बताने जा रही हूं जो मुकम्मल होते होते ही रह गई.आप चाहे जिस दौर के भी रहे हों, लेकिन इतना तो मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि आप कुमार सानू को तो ज़रुर जानते होंगे. आज भले ही कुमार सानू म्यूजिक इंडस्ट्री में इतने एक्टिव नहीं हैं, लेकिन 90 और 2000 के दशक में ऐसे सिंगर थे, जिनके गए हुए गानों की बदौलत ही कई एक्टर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स हो गए. कुमार सानू एक सिंगर हैं

जिन्हें भुला पाना किसी भी बॉलीवुड लवर के लिए मुमकिन नहीं है. कुमार सानू को रोमांटिक गानों का किंग कहा जाता है... कुमार सानू अपने सिंगिंग करियर में 26 भाषाओं में गाने गा चुके हैं, वो बात और है कि सबसे ज्यादा मज़ा उन्हें हिंदी सॉन्ग गाने में ही आया है. इतनी ऊंचाइयों के बाद भी कुमार सानू आज तक बिल्कुल डाउन टू अर्थ रहे हैं. वो खुद को बहुत किस्मत वाला मानते हैं कि उन्हें करियर में इतने अच्छे गाने मिले, अच्छे म्यूजिक कम्पोजर मिले, और उन्होंने खुद भी अपने पूरे दिल से गानों को गाया है, इसलिए वो अपनी कामयाबी के पीछे कई फैक्टर्स को मानते हैं और इसके अलावा वो इन सब में ऊपरवाले की ही कृपा समझते हैं.

कुमार सानू ने सिंगिंग वर्ड में कितने झंडे गाड़े

आपको ये बताने नहीं आई हूं कि कुमार सानू ने सिंगिंग वर्ड में कितने झंडे गाड़े हैं. मैं तो आज उनकी लव लाइफ के बारे में बात करने आईं हूं. कुमार सानू की ज़िंदगी में भी एक फेज़ ऐसा आया था जब वो उन्हीं दर्द भरे नगमो के आदी हो गए थे जो उन्होंने खुद गाए हैं... वो एक ऐसी अदाकारा के प्यार में गिरफ्तार हो गए थे जिनकी पहचान एक hot and sizzling actress के तौर पर थी... जी हम बात कर रहे हैं कुनिका लाल की कुनिका टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. वो कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. कुनिका ने एक इंटरव्यू में कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है, साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि किस तरह से कुमार सानू की पहली पत्नी ने गुस्से में आकर उनकी कार तोड़ दी थी.

हाल ही में कुनिका सदानंद सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में नज़र आईं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनका और कुमार सानू का रिश्ता बिल्कुल एक पति-पत्नी जैसा था. कुनिका ने बताया कि जब वो ऊंटी में अपने फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो उसी दौरान दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. उस वक्त कुमार सानू वहां अपनी बहन और भतीजे के साथ छुट्टियों के लिए आए हुए थे कुनिका ने खुलासा किया कि उस वक्त उनका और उनकी पहली पत्नी रीता का रिश्ता मुश्किल दौर में था, जिससे कुमार सानू काफी परेशान थे.

 कुमार सानू काफी नशे में होकर  होटल की खिड़की से कूदने जा रहे थे

कुनिका ने बताया कि एक दिन कुमार सानू काफी नशे में हो गए थे और होटल की खिड़की से कूदने जा रहे थे. उसी वक्त सभी ने उन्हें संभाला, जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं... ऊंटी से वापस आने के बाद ही कुमार सानू अपनी पत्नी से अलग रहने लगे और फिर उनका और कुनिका का रिश्ता परवान चढ़ने लगा... हालांकि, दोनों अपने रिश्ते को पब्लिकली सामने नहीं लाये थे... कुनिका ने बताया कि वो दोनों एक साथ करीब 5 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे.

हालांकि, इन सभी के बीच कुमार सानू की पहली पत्नी को कुनिका से काफी परेशानी होने लगी थी..इसकी वजह ये थी कि कुमार सानू जब भी रीता को पैसे देने में देर कर देते थे, तो वो इसकी वजह कुनिका को ठहराती थीं. कुनिका ने बताया कि पैसे न मिलने के गुस्से में उन्होंने हॉकी स्टिक से उनकी गाड़ी तक तोड़ दी थी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो उनके घर के बाहर आकर चिल्लाती भी थीं.

कुमार सानू का नाम मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ भी जुड़ा

 कुछ वक्त के बाद कुनिका और कुमार सानू का रिश्ता टूट गया. बाद में उनका नाम मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ भी जुड़ा, दोनों ने भी कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था.इन सभी के बाद कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य के साथ शादी कर ली, अब दोनों की दो बेटियां हैं और दोनों अपनी बेटियों के साथ एक हंसी खुशी ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं.

बात करें कुनिका की तो अब उनका नाम है कुनिका सदानंद. अपनी लाइफ में उन्होंने प्यार, शादी, तलाक, सिंगल पेरेंटिंग और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के दर्द के साथ और भी बहुत कुछ झेला है... लेकिन पर्दे पर हमेशा अपनी मुस्कान बिखेरती रहीं... भले ही कुनिका की पर्सनल लाइफ में कई सारे गम थे लेकिन उन्होंने इसका असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया... कुनिका आज भी एक्टिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं

Share this story