Comedy Show : Sunil ने कॉमेडी के नाम पर Tripti से की 'गंदी बात'

Comedy Show :  Comedian Sunil Grover Publicly Insulted Actress Tripti Dimri In The Name Of Funny Humour
Sunil ने कॉमेडी के नाम पर Tripti से की 'गंदी बात'
Comedy Show : एक दौर था जब कुछ बातें ऐसी होती थीं जिसपर चर्चा करने तक से लोग बचते थे, घबराते थे और शर्माते थे... लेकिन वोही सारी बातों को आज मज़ाक के तौर पर खुलेआम बताया जा रहा है... अगर आपको यकीन नहीं आता तो आपके सामने सबसा बड़ा सबूत हैं टेलीविजन पर आने वाले शोज़, जो कॉमेडी के नाम पर सिर्फ और सिर्फ फूहड़ता, भद्यापन और अश्लीलता परोस रहे हैं... 

कॉमेडी शो किसी भी तरह से किसी भी क़ीमत पर टीआरपी की होड़ में आगे रहना चाहते हैं

आज कॉमेडी शो किसी भी तरह से किसी भी क़ीमत पर टीआरपी की होड़ में आगे रहना चाहते हैं... और इसी चक्कर में कॉमेडी पर बहुत पर्सनल, बहुत भद्दी और बहुत फूहड़ होने के आरोप लग रहे हैं...हमारे इंडिया में कॉमेडी के कारोबार से जुड़े लोग भी इससे agree करते हैं... आप शेखर सुमन को जानते होंगे, एक अच्छे खासे लंबे समय तक वो कॉमेडी शोज़ में जज और मेज़बान की भूमिका में नज़र आते रहे लेकिन फिर उन्होंने अपने हाथ खींच लिए...

बीबीसी ने शेखर से ख़ास बातचीत में जब ये सवाल उठाया तो उनका कहना था कि जिस तरह का कंटेट इस्तेमाल होने लगा था, डबल मीनिंग और बेहद अश्लील, उससे मामला गड़बड़ा गया... शेखर सुमन ने कहा कि निकलना ज़रूरी हो गया था... मुझे लगता है मैं ज़्यादा रुक गया... मुझे तो दो चार साल और पहले निकलना चाहिए था...

सुनील हमारे देश के एक जाने-माने कॉमेडियन हैं

आप सुनील पाल को भी जानते होंगे, सुनील हमारे देश के एक जाने-माने कॉमेडियन हैं... सुनील ने तो कह दिया था कि कॉमेडी के नाम पर so called कॉमेडियंस ने पॉर्न दिखाना शुरू कर दिया है... सुनील पाल का इशारा कपिल शर्मा के शो पर था... और अब ऐसा लगता है कि सुनील पाल ने कपिल शर्मा के शो के बारे में जो कुछ भी कहा वो बिल्कुल सही है... कैसे? चलिए आपको बताते हैं...

आपको मालूम ही होगा कि कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने दूसरे सीज़न के साथ पब्लिक को काफी एंटरटेन कर रहा है... शो के पिछले एपिसोड में भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और डायरेक्टर अनीस बज्मी पहुंचे जिनके साथ कपिल ने खूब सारी बातचीत और हंसी-मजाक किया... लेकिन इसी दौरान सुनील ग्रोवर ने तृप्ति से कुछ ऐसा पूछ लिया जिसकी वजह से अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है... सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार सुनील ग्रोवर को खरी-खोटी सुना रहे हैं...

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से जुड़ा एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहा है... इस वीडियो में सुनील ग्रोवर 'डफली' बनकर शो में एंट्री लेते हैं... इसी दौरान वो तृप्ति डिमरी के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि आप हैं ना वो जो एमिनल फिल्म में थीं? इसके बाद सुनील ग्रोवर कहते हैं कि ये जो रणबीर कपूर के साथ आपने किया वो सिर्फ शूटिंग थी न, ऐसा असली में कुछ नहीं था? ये वीडियो देखिए पहले...

देख लिया आपने? कैसे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस का, मज़ाक के नाम पर खुलेआम चीर हरण किया जा रहा है... खैर, लोगों ने सुनील ग्रोवर को बख्शा नहीं, जमकर उनकी क्लास लगाई... कोई पूछ रहा है कि सुनील ने ये सवाल रणबीर से क्यों नहीं पूछा तो किसी का कहना है कि एक महिला को इस तरह uncomfortable करने वाली थर्ड क्लास कॉमेडी बेतुकी है...

वैसे वाकई सोचने वाली बात है, क्या ह्यूमर के नाम पर प्रोफेशनल एक्टर्स की खुलेआम बेइज्जती करना सही समझ लिया गया है? अगर यही बात है तो इस देश के कॉमेडियंस के साथ ही इस देश की ऑडियंस का या तो ह्यूमर मर गया है या उसका लेवल बहुत नीचे चला गया है... 

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर एक नामी कॉमेडियन हैं... उनकी कॉमेडी को लोग पसंद करते हैं... उनको चलता फिरता एआई समझा जाता है... उनकी कॉमेडी का एक नेक्स्ट लेवल होता है, लेकिन ये नेक्स्ट लेवल कब इतना बॉटम आ गया, इसका पता किसी को भी नहीं चला... 

बहरहाल, आपको क्या लगता है, मज़ाक और कॉमेडी के नाम पर सुनील ग्रोवर ने जो तृप्ति के साथ किया

Share this story