Diljit Concert Controversy : दिलजीत दोसांझ ने मुंबई कॉन्सर्ट में एडवाइजरी पर कटाक्ष किया
Diljit Concert Controversy : दिलजीत दोसांझ, ये नाम सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है. और देशभर में चल रहा इनका Dil-Luminati concert भी गजब का हिट है. चाहे वो मुंबई हो, दिल्ली हो या फिर बेंगलुरु, हर तरफ सिर्फ दिलजीत को लेकर दीवानगी छाई हुई है. वहीँ उनके कॉन्सर्ट में भयंकर भीड़ इकट्ठा हो रही है. और नौबत तो ये है कि जिस भी शहर में उनका कॉन्सर्ट अनाउंस होता है, उसका टिकट कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो जाता है. वहीँ कुछ हद तक अगर ये कहा जाए कि आज के टाइम पर वो भारत के सबसे बड़े सिंगिंग सुपरस्टार हैं, तो शायद गलत नहीं होगा. और कुछ नहीं तो उनके कॉन्सर्ट में आने वाली भीड़ इस बात का इशारा तो जरूर कर रही है. ये तो हुई दिलजीत के कॉन्सर्ट की कुछ पॉजिटिव बातें. लेकिन दिलजीत की ये दीवानगी सिर्फ लोगों में पॉजिटिव इफ़ेक्ट ही नहीं डाल रही, बल्कि इसको लेकर नई नई कंट्रोवर्सी भी हो रही है. और वो कॉन्ट्रोवर्सीज क्या क्या हैं, चलिए जानते हैं.
दिल लुमिनाटी' को लेकर सुर्ख़ियों में छाये दिलजीत
दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपने कॉन्सर्ट 'दिल लुमिनाटी' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। वो देश के कई शहरों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं। और हाल ही उन्होंने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया था, जिसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी। वहीँ अब दिलजीत दोसांझ ने जब मुंबई में कॉन्सर्ट किया, तो फिर से एडवाइजरी जारी की गई, जिस पर सिंगर ने रिएक्शन दिया है। इस दौरान उन्होंने समुद्र मंथन का उदाहरण दिया और कहा कि वो भी भगवान शिव की तरह जहर का प्याला पी जाएंगे, पर अंदर नहीं जाने देंगे।
दिलजीत का मुंबई कॉन्सर्ट से वीडियो वायरल
बता दें की दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर 19 दिसंबर को मुंबई पहुंचा. और इस दौरान सिंगर ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. वहीं कंसर्ट से अब दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने कंसर्ट के लिए जारी किए गए एडवाइजरी पर बात करते सुने जा सकते हैं. इस दौरान सिंगर ने 'पुष्पा' के अंदाज में कहा कि वे हार नहीं मानेंगे. दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने मुंबई कंसर्ट से दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिलजीत कहते हैं- 'कल पूछा मैंने अपनी टीम से कि कोई एडवाइजरी तो जारी नहीं हो गई, मेरे पीछे. तो उन्होंने कहा सब ठीक है. और आज सुबह उठा तो पता चला कि एजवाइजरी जारी हो गई मेरे खिलाफ. लेकिन आप फिक्र ना करें, सारी एडवाइजरी मेरे ऊपर, आप जितना मजा करने आए हैं, मैं डबल मजा करके दूंगा आपको.
इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ ने समुद्र मंथन की कथा सुनते हुए कहा, की आज सुबह जब योगा कर रहा था तो बड़ा अच्छा ख्याल आया. आज के शो की शुरुआत उसी के साथ करता हूं मैं. जब सागर मंथन हुआ था तो जो अमृत था वो तो देवताओं ने पिया लेकिन जो जहर था वो शिव ने पिया. शिव जी वो जहर अपने अंदर नहीं लेकर गए, उन्होंने उसे अपने कंठ तक रखा. इसीलिए उन्हें नीलकंठ कहते हैं, तो मुझे तो यही सीखने को मिला कि जिंदगी और दुनिया आप पर जितना मर्जी जहर फेंके, आप कभी भी उसको अपने अंदर मत लेकर जाओ. मैंने तो यही सीखा.
रोकने वालों पर पर किया कटाक्ष
इसके साथ ही दिलजीत ने आगे कहा, की आप अपने काम में कमी मत आने दो. लोग रोकेंगे, टोकेंगे, लेकिन आप अपनी मर्जी करें, मजा करें. आज मैं वादा करता हूं कि आप जितना मजा करने आएं हैं, उससे डबल मजा दूंगा. क्योंकि आज झुकेगा नहीं फूफड़ ओए. और इस तरह से पुष्पा अंदाज में बोलते हुए दिलजीत ने काफी साडी लाइमलाइट भी बटोरी और एक नई कंट्रोवर्सी भी पैदा कर दी.
क्या थी कंट्रोवर्सी
वैसे अगर आप अभी तक आप इस कंट्रोवर्सी से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें की 15 नवंबर को हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट था। इससे पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था. जिसमे तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में सिंगर को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा गया था। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया था।
सीमित सीमा से ज्यादा हुई थी आवाज़
इसके बाद चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का 14 दिसंबर को कॉन्सर्ट था। इस दौरान प्रशासन ने ऑर्गेनाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। प्रशासन ने बुधवार को हाईकोर्ट में इसको लेकर स्टेटस रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें बताया गया था कि उन्होंने वॉइस पॉलुशन को लेकर ऑर्गेनाइजरों से जवाब मांगा है. प्रशासन के मुताबिक, कॉन्सर्ट के दौरान आवाज का स्तर तय सीमा से अधिक पाया गया। क्यूंकि आवाज 75 डेसिबल से ऊपर नहीं जानी चाहिए थी, लेकिन कॉन्सर्ट के दौरान आवाज 82 डेसिबल तक पहुंच गई थी। और अब इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को होगी।
क्या है आपकी राय?
लेकिन दिलजीत ने सारी कॉन्ट्रोवर्सीज का मुँह तोड़ जवाब दिया है. साथ ही ये भी साबित किया की गाने सिर्फ तानें और रचनाओं से नहीं, बल्कि लाइफ में अलग पाजिटिविटी भी लाते हैं. बहरहाल, आप मुझे बताइये की Dil-Luminati concert की ये कॉन्ट्रोवर्सीज किस हद तक वाजिफ हैं. और दिलजीत का उनपर पलटवार सही था या नहीं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।