Bigg Boss OTT Season 3 : अरमान और अदनान की फाईट, Big Boss की TRP टाईट
अरमान मलिक और लवकेश कटारिया पर निशाना साधा
.बतौर अरमान कुछ साल पहले, अदनान शेख को सड़क पर पब्लिक ने मिलकर जमकर पीटा था. अरमान ने ये भी कहा कि लड़की के चक्कर में अदनान की पिटाई हुई थी. इसी के साथ उन्होंने अदनान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. वैसे अदनान शेख भी कोई कम खुराफाती नहीं हैं. घर में आते ही अदनान ने अरमान मलिक और लवकेश कटारिया पर निशाना साधा था. लव ने तो बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें माफ कर दिया. लेकिन अरमान मलिक को तो आप जानते ही हैं. वो कहां अदनान को ऐसे ही जाने देते. उन्होंने तय किया कि कैमरे के सामने ही अदनान का माज़ी खोल दिया जाए. इसके लिए अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक से बात करने के दौरान अदनान शेख का जिक्र करते हैं और उनके साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में बताते हैं.अरमान ने कृतिका को बताया कि अदनान को लोगों ने कायदे से पीटा था.
दीपक चौरसिया से अदनान के बारे में गप्पे लड़ाना शुरू किया
अरमान मलिक यहीं नहीं रुके, उन्हें तो अभी अदनान को और भी ज़लील करना था. अब उन्होंने दीपक चौरसिया से अदनान के बारे में गप्पे लड़ाना शुरू किया.बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अदनान की टीम 07 के साथ काम करने वाला एक इंसान मेरी टीम में काम कर रहा था. उसने अदनान और फैसल शेख के बारे में कई बातें मेरे साथ शेयर की थीं.मैं अदनान और उनकी टीम से जुड़े डार्क सीक्रेट्स जानता हूं. लाइव फीड में भले ही अरमान ने किसी चीज का जिक्र ना किया हो लेकिन ये बोलते समय उन्होंने एक उंगली नाक के पास लगाकर ड्रग्स लेने की तरफ इशारा किया ऐसे में उनके बिना कुछ बोले ही दीपक चौरसिया पूरी बात समझ गए.
अरमान मलिक की ये ड्रग्स वाली बात कितनी सही
अब अरमान मलिक की ये ड्रग्स वाली बात कितनी सही है, इसका तो हमें अंदाज़ा नहीं है, लेकिन हां, उन्होंने जो अदनान शेख की पिटाई वाली बात कही है, उसमें हकीकत नज़र आती है क्योंकि 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदनान शेख और उनके टीम मेंबर सद्दू अपनी बाइक पर जिम से लौट रहे थे, तभी लड़कों के एक ग्रुप ने उनपर हमला कर दिया था. वो तो सही टाइम पर पुलिस वहां पहुंच गई थी वरना तो दोनों के साथ कोई बड़ा हादसा हो जाता.
पुलिस की लगाई गई हर धारा साफ-साफ नजर आ रही
खैर, अरमान मलिक दूसरों के छिपे हुए मसले तो पब्लिकली खूब उछाला करते हैं, लेकिन उनकी हकीकत भी वक्त वक्त पर लोगों को मालूम चलती रहती है. जी हां, बताया जा रहा है कि अरमान मलिक पर नाबालिग लड़की को ड्रग्स देकर उसके साथ कई बार रेप करने का आरोप लग चुका है. इस केस की FIR कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें Victim के बयान और पुलिस की लगाई गई हर धारा साफ-साफ नजर आ रही है.
अरमान मलिक गुस्से में मुझे मारता-पीटता था
आपको बता दें कि साल 2019 में अरमान मलिक पर जिस लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे, वो उनके घर में ही काम करने वाली 11 साल की नौकरानी है..नाबालिग लड़की ने FIR में लिखा है कि अरमान मलिक गुस्से में मुझे मारता-पीटता था... 2019 में अरमान का पूरा परिवार अहमदाबाद चला गया था तो उसने मुझे ड्रग्स का इंजेक्शन देकर मेरा rape किया.अब अरमान मलिक खुद पर लगें इन आरोपों को भले ही बेबुनियाद बताएं लेकिन आरोप तो बदनामी लेकर ही आते हैं ना.