Bollywood के Best Foreigner Artist
. बॉलीवुड फिल्मों की पूरी दुनियाभर में दीवानगी है. बॉलीवुड फिल्में दुनिया के लगभग सभी हिस्सों तक पहुंचती हैं..यही वजह है कि बहुत से बाहरी कलाकारों ने भी बॉलीवुड में अपना एक तगड़ा मुकाम बनाया है. बाहरी कलाकारों से मेरा मतलब वो आर्टिस्ट्स जिनकी belonging भारत से नहीं बल्कि किन्हीं और मुल्कों से है. आसान भाषा में कहें तो Non-Indians.तो आज मैं आपको उन बाहरी कलाकारों के बारे में बताने जा रही हूं जो भारतीय न होकर भी भारतीय लोगों के दिलों में बसते हैं
इस लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है टॉम ऑल्टर का. टॉम अल्टर का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वो ऐसे विदेशी कलाकार हैं जो तीन सौ से ज्यादा हिंदी फिल्में और टीवी सीरियल्स कर चुके हैं... साल 1993 में आए शो जुबान संभाल के में उन्होंने एक ब्रिटिशर का ही रोल अदा किया. विदेशी होकर भी टॉम अल्टर लाजवाब हिंदी बोलते थे. और पंजाबी जुबान पर भी उनकी अच्छी खासी पकड़ थी.
इसके अलावा अगर आपने मिस्टर इंडिया फिल्म देखी होगी तो एक बाल्ड स्टार आपको याद होगा. इस एक्टर का नाम था बॉब क्रिस्टो जो कई हिंदी फिल्मों में बतौर विलेन नजर आए... ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से बॉलीवुड में आए बॉब क्रिस्टो ने नमक हलाल, कालिया, हादसा, गुमराह और रूप की रानी चोरों का राजा जैसी फिल्मों में भी काम किया... जबकि वो मुंबई तो परवीन बाबी के लिए आए थे, जिनके वो बहुत बड़े फैन थे.
अब बात करते हैं हेलन की. हेलन शायद हमारे दादा की भी क्रश रहीं होंगी और हमारे पापा की भी. बर्माई मूल की हेलन ने हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री में अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस की बदौलत खास जगह बनाई. एक दौर में वो हर फिल्म की जान हुआ करती थीं
वैसे दिल के अरमा आसुओं में बह गए वाली एक्ट्रेस सलमा आगा आपको ज़रूर याद होंगी... फिल्म निकाह में सलमा आगा ने गजब का काम किया था और रातोंरात स्टार बन गई थीं... वो एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ उम्दा सिंगर भी थीं. वो जन्मी तो पाकिस्तान में थीं लेकिन बाद में ब्रिटिश नागरिक बन गई थीं.ये जितने भी हमनें नाम बताएं, ये सारे पुराने दौर के विदेशी कलाकार थे. अब चलिए आपको नई जनरेशन के कुछ उम्दा फॉर्नर आर्टिस्ट्स के नाम और उनके काम बताते हैं.
और इस लिस्ट में पहला नंबर आता है कैटरीना कैफ का. कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था. उनका परिवार अलग-अलग Cultural Backgrounds से जुड़ा हुआ है, और उनके पास ब्रिटिश नेशनलिटी भी है. कैटरीना की माँ भारतीय हैं, जबकि उनके पिता एक British Businessmen हैं... कैटरीना का बचपन कई देशों में बीता, जिसमें चीन, ब्रिटेन और भारत शामिल हैं, जिससे उन्हें अलग-अलग Cultures and languages का एक्सपीरियंस मिला... कैटरीना कैफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म boom से की थी, इसके बाद फिर कैटरीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में शुमार होती हैं.
जैकलीन फर्नांडीज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है... उनका जन्म 2 अगस्त 1985 को श्रीलंका के कोलंबो में हुआ... उनका परिवार एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पृष्ठभूमि से था, जिसमें उनकी मां एक पूर्व मिस श्रीलंका थीं... जैकलीन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्रीलंका में प्राप्त की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गईं... जैकलीन का बॉलीवुड में आगाज 2009 में 'अलादीन' से हुआ था...
अब जब बात हो रही है बॉलीवुड में फॉरनर कलाकारों की तो उसमें नोरा फतेही का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो इंपॉसिबल है... नोरा फतेही, जिनका जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा के टोरंटो में हुआ, आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं... अपनी Unique dance skills और Acting Ability के लिए जानी जाने वाली... नोरा ने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' से की, जिसने उन्हें भारतीय सिनेमा के मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई....
सनी लियोन... इनकी पहचान बताने की हमें लगता है ज़रूरत ही नहीं है आपको... सनी लियोन, जिनका जन्म 13 मई 1981 को कनाडा के सिम्को, ओंटारियो में हुआ, एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपने करियर में कई मोड़ देखे हैं... उनका बॉलीवुड में पदार्पण फिल्म 'जिस्म 2' से हुआ, जिसने न केवल उन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी, बल्कि उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत भी की...
नरगिस फाखरी भी अच्छी तरह याद होऔगी आपको... नरगिस फाखरी, जिनका जन्म 20 अक्टूबर 1979 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था, आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध और प्रिय नाम है...... उनका बॉलीवुड में एंट्री फिल्म 'रॉकस्टार' से हुई, जिसने उन्हें न केवल एक अभिनेत्री के रूप में एस्टेब्लिश किया, बल्कि ऑडियंस के दिलों में एक खास जग़ह भी दिलवाई.