Govinda News in Hindi : गोविंदा की पत्नी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज़ 

Govinda's Wife Sunita Ahuja Opens Up About Their Marriage
 
Govinda's Wife Sunita Ahuja Opens Up About Their Marriage
Supriya singh 

Govinda News in Hindi : बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा की वाइफ यानि सुनीता आहुजा अकसर ही अपने स्टेटमेंट के चलते चर्चा में रहती हैं. और सुनीता को अपने स्टार हसबैंड गोविंदा के साथ कई शोज में देखा गया है, जहां वो बिंदास होकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलती हैं. लेकिन अब सुनीता ने अपनी पर्सनल लाइफ का बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर शायद आपको भी यकीन नहीं होगा की हमेशा से लोगों के favourite कपल के बीच में ऐसी क्या अनबन हो गई, जिसकी वजह से सुनीता ने इतना बड़ा बयान दे दिया। और वो क्या है चलिए जानते हैं.

लोगों को पसंद आता है सुनीता का अंदाज़ 

तो गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बातों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वो किसी भी रियलिटी शो या कहीं भी जाती हैं तो जो उनके मन में आता है वो बोल देती है. और अपने इसी अंदाज की वजह से गोविंदा की वाइफ को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीँ गोविंदा जहां पत्नी के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते रहते हैं और कपल ये शो करते रहते हैं की इनके बीच बहुत ज्यादा प्यार है. लेकिन अब सुनीता ने अपने रिलेशन को लेकर खुलासा किया है. 

गोविंदा को लेकर होती है इनसिक्योरिटी 

जिसमे सुनीता ने बताया है कि उनकी शादी में सब कुछ अच्छा नहीं है. उन्हें भी दूसरी पत्नियों की तरह इनसिक्योरिटी फील होती है. इतना ही नहीं अपनी अलग पसंद की वजह से दोनों एक घर में साथ में भी नहीं रहते हैं. जिसमे सुनीता ने कहा है कि वो पति गोविंदा से ज्यादातर अलग रहती हैं. सुनीता ने खुलासा किया है कि वो अपने बच्चों के साथ और गोविंदा अलग अपार्टमेंट में रहते हैं, साथ ही सुनीता ने ये भी बताया कि पहले जहां वो अपनी शादी को लेकर सुरक्षित महसूस करती थीं, वहीं अब उन्हें वैसा महसूस नहीं होता है.

sunita ahuja and govinda love story

दरअसल, सुनीता ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. जिसके बारे में उनके फैंस ने कभी सोचा भी नहीं होगा. सुनीता ने बताया कि पहले वो शादी में सिक्योर फील करती थीं लेकिन अब वो पहले जैसे कंफर्ट महसूस नहीं करती हैं. जिसके बारे में बात करते हुए सुनीता ने बताया, की गोविंदा बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं. वो उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहती हैं, कुछ सिंपल चीजें करना चाहती हैं जैसे स्ट्रीट फूड के मजा लेना. लेकिन अपने काम की वजह से वो हमेशा बिजी रहते हैं कि इन सारे मोमेंट्स के लिए उनके पास टाइम नहीं हैं. 

 अगले जन्म में नहीं बनना चाहतीं गोविंदा की पत्नी 

वहीँ इंटरव्यू के दौरान सुनीता ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वो मेरे पति नहीं बने। क्यूंकि वो वेकेशन पर नहीं जाते। और मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं। पर मुझे एक भी example याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हों। वहीँ सुनीता ने बताया कि गोविंदा के करियर के शिखर दिनों में जो अफेयर की अफवाहें थीं, उनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘पहले मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता था। लेकिन अब, जब वह 60 साल के हो गए हैं, तो मुझे डर लगता है। जब वो जवान थे, तो इतना काम करते थे कि उनके पास अफेयर के लिए टाइम नहीं था, लेकिन अब मुझे डर लगता है, क्योंकि वह खाली बैठते हैं, पता नहीं क्या कर लें।’

रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ पसंद हो जोड़ी 

इसके साथ ही सुनीता ने बताया कि कैसे उन्होंने शिल्पा शेट्टी, मनीषा कोइराला और रवीना टंडन जैसी एक्ट्रेसेज के साथ खूब मस्ती की. वे सभी शूटिंग के बाद साथ में बैठकर खाना खाते थे. वहीँ रवीना के बारे में सुनीता ने कहा, "की रवीना आज भी कहती हैं, 'चीची तू मुझसे पहले मिलता तो मैं तेरे से शादी करती'. मैंने उनसे कहा, 'ले जा, पता चलेगा तेरेको. साथ ही उन्होंने बताया की  उन्हें रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ गोविंदा की जोड़ी बहुत पसंद है. 

कपल ने 1987 में की थी शादी

अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें की गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल हो चुके हैं. इस कपल ने 1987 में शादी की थी. शादी के टाइम सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं. इस कपल के दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं. वहीँ सुनीता और गोविंदा दोनों ही अपनी फैमिली की झलक सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाते रहते हैं. हालांकि सुनीता के अपनी शादी में इस पड़ाव पर होने वाले चैलेंज के बारे में फैंस को बताकर काफी shocked कर दिया है.

18 साल बाद की थी दोबारा शादी

वैसे आपको बता दें की गोविंदा इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने शादी के 18 साल बाद अपनी ही पत्नी सुनीता से पूरे रीति रिवाज के साथ दोबारा शादी की थी। दरअसल, गोविंदा की मां निर्मला देवी चाहती थीं कि वो 49 साल की उम्र में दोबारा शादी करें। और अपनी मां की मर्जी को पूरा करने के लिए गोविंदा ने ठीक वैसा ही किया। उन्होंने 11 दिसम्बर 2015 में पत्नी सुनीता मुंजाल से दोबारा शादी की थी।

क्या है आपकी राय?

बहरहाल, सुनीता ने जो कहा, वो सिर्फ एक बयान नहीं था, बल्कि एक bold move था, एक प्रेरणा थी उन सभी महिलाओं के लिए जो अपनी Identification और Freedom की तलाश कर रही हैं। और एक कहानी हर उस वाइफ की जो किसी सेलिब्रिटी की वाइफ होने की वजह से वो छोटी छोटी खुशियां एन्जॉय नहीं कर पातीं, जिसकी वो हकदार हैं. वैसे आपको गोविंदा और उनकी वाइफ की ये शॉकिंग न्यूज़ पता थी या नहीं कमेंट करके जरूर बताइयेग।

Share this story