grand finale of bigg boss 14: क्या आज रात भी पलटेगा सीन?

grand finale of bigg boss 14: क्या आज रात भी पलटेगा सीन?

grand finale of bigg boss 14: बिग बॉस 14 में फिनाले का कांउटडाउन शुरू हो चुका है। पांचो कंटेस्टेंट्स अपनी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। बिग बॉस सीजन 14 का ग्रैंड फिनाले आज रात को होने वाला है। सीजन के अंत में केवल 5 कंटेस्टेंट्स घर में बचे रह गए हैं। अब देखना यह होगा कि पांचों में से वह कौन एक है जिसके नाम सजती है बिग बॉस की ट्रॉफी?

Bigg boss 14 finalists: बिग बॉस सीजन 14 में बचे पांचो कंटेस्टेंट्स बिग बॉस की चमकती ट्रॉफी अपने नाम करना चाहते हैं लेकिन इन सब में से कोई एक ही होगा जिसके नाम होगी बिग बॉस सीजन 14 की चमचमाती ट्रॉफी।


Bigg boss 14 voting: हर बार की तरह इस बार भी ग्रैंड फिनाले के दिन कुछ घंटों पहले से ही लोग अपने अपने हिसाब से विनर का अंदाजा लगा रहे हैं लेकिन इस बार जैसा की सीजन की टैगलाइन ही है 'इस बार सीन पलटेगा।'

Bigg boss 14 winner: बिग बॉस 14 की टैग लाइन 'सीन पलटेगा' कई तरह के डाउट दे रहा है क्योंकि भले ही बिग बॉस कंटेंस्टेंट्स अपने अपने हिसाब से खुद विनर बनने के सपने देख रहे हैं लेकिन अंत में कुछ भी हो सकता है यानी की सीन कभी भी पलट सकता है।


Bigg boss 14 contestants: बिग बॉस में बाकी बचे 5 कंटेस्टेंट्स घर में अपनी शानदार जर्नी के साथ आगे बढ़े हैं, चाहे वह राखी हो या अली गोनी या फिर रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली। इन सबकी जर्नी बिग बॉस के घर में अनोखी और अतरंगी रही है। सारे कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग और हटकर हैं। इसलिए इस बार यह कहना गलत नहीं होगा कि सीजन 14 से 5 फाइनलिस्ट बिल्कुल ही हटके और अलग हैं।


हालांकि आज बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले है और फैंस सीजन के विनर के नाम की घोषणा से पहले ही अपने अपने मन पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट करना शुरू कर चुके हैं और अभी से ट्विटर पर हैश टैग्स वायरल हो रहे हैं। जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच की कड़ी टक्कर बनी हुई है। सीजन की शुरुआत से ही यह दोनों कंटेस्टेंट आपस में एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं, चाहे वह घर के अंदर हो या बाहर अपने फैंस के बीच में।


अब देखना यह है कि आखिर आज रात क्या सीन पलटता है या फिर फैंस जिस तरीके का अंदाजा लगा रहे हैं उन्हें उस तरह का रिस्पांस मिलेगा।


Share this story