खानों' की हिन्दू मल्लिकाएं

10 Bollywood 'Khans' who married Hindu Girls | Many Got Divorced Now
'खानों' की हिन्दू मल्लिकाएं
Bollywood और secularism दोनों को हम एक दूसरे के synonyms कह सकते हैं, क्योंकि यही वो इकलौती एक वाहिद जगह है जहां से कभी धर्म को लेकर लड़ाई की खबरें नहीं आती हैं... कहने का मतलब ये है कि इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के दर्मियान रिलिजन फैक्टर कोई खास मैटर नहीं करता... इंटर रिलिजन मैरिज यहां बहुत आम बात है.आप जानते ही हैं कि बॉलीवुड में खानों का इन्फ्लुएंस बहुत ज़्यादा है... खानों से मेरा मतलब फूड आइटम्स से नहीं बल्कि शाहरुख सलमान आमिर जैसे खान्स एक्टर्स से है... तो चलिए अपनी रिपोर्ट में हम आपको उन 10 बॉलीवुड के खान्स सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं जिन्होंने धर्म के खिलाफ जाकर हिंदू लड़कियों से शादी की है...

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान का... शाहरुख ने लव मैरिज की है, इनकी पत्नी का नाम गौरी है जोकि एक हिन्दू परिवार से हैं... शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था... आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया था... उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था... आखिरकार शाहरुख गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए... कहा जाता है कि 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी का निकाह पढ़वाया गया... इस दौरान गौरी का नाम आयशा रखा गया... 25 अक्तूबर 1991 में हिंदू रिवाजों के साथ शाहरुख और गौरी की शादी कराई गई... इस दौरान शाहरुख हाथी पर अपनी दुल्हनिया गौरी को लेने आए थे... शाहरूख खान के तीन बच्चे हैं, बेटी का नाम सुहाना खान और दो बेटे आर्यन और अबराम हैं...

दूसरे नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का... आमिर ने एक नहीं बल्कि दो दो हिंदू लड़कियों से अलग-अलग समय पर शादी की है... पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की... शादी के 16 साल बाद 2002 में आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दे दिया और तलाक के 3 साल बाद दूसरी शादी किरण राव से की... ये दोनों ही हिन्दू परिवार से हैं... दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है... पहली पत्नी से दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटी है जिसका नाम इरा खान और बेटे का नाम जुनैद खान है...

तीसरे नंबर पर नाम आता है सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान का... अरबाज़ खान ने मलाइका अरोरा से शादी की... पांच साल तक मलाइका और अरबाज एक-दूसरे को डेट करते रहे और फिर 12 दिसंबर 1998 को मलाइका और अरबाज ने पहले चर्च में शादी की और फिर निकाह किया... शादी के करीब चार साल बाद मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया... साल 2016 में अचानक मलाइका का नाम एक्टर अर्जुन कपूर से जुड़ने लगा... दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा गया... वहीं अरबाज की अफेयर की कई बातें सामने आईं... 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया...

इसके अलावा सलमान खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान ने भी सीमा सचदेव से लव मैरिज की है जो की एक हिन्दू परिवार से हैं... 1998 में जिस दिन सोहेल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई थी उसी दिन इस कपल ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी... हालांकि, दोनों के रिश्ते को बाद में घरवालों ने कबूल कर लिया था... सीमा और सोहेल के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं... 24 साल तक साथ रहने के बाद सोहेल खान और सीमा सचदेव ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था...

अब बात करते हैं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की... सैफ ने भी दो शादियां की हैं... पहली अमृता सिंह से और दूसरी करीना कपूर से, और ये दोनों ही हिन्दू धर्म से हैं... सैफ ने करीना कपूर से पहले अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी... साल 2004 में पैसों और सैफ के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हुए झगड़े की वजह से दोनों का तलाक हो गया था... इसके बाद करीना ने अपने से 10 साल बड़े सैफ अली खान से साल 2012 में शादी कर ली थी... साल 2016 में करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया था... सैफ और अमृता के दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम से भी करीना के अच्छे रिश्ते हैं...

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी अवंतिका मलिक के साथ 2011 में लव मैरिज की है जोकि एक हिन्दू परिवार से हैं... इससे पहले दोनों ने करीब आठ साल तक एक दूसरे को डेट किया था... मई, 2019 से अवंतिका मलिक इमरान खान से अलग रह रही हैं... कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम इमारा मलिक खान है...

इरफ़ान खान... इरफान खान भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में होती है... इरफान ने भी एक हिन्दू लड़की के साथ लव मैरिज की थी जिनका नाम सुतापा सिकंदर है... 1995 में इरफ़ान ने अपने साथ एनएसडी में पढ़ चुकी सुतापा सिकंदर से शादी की थी... इरफ़ान और सुतापा के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम बिबाल और छोटे बेटे का नाम अयान है...

बॉलीवुड के फेमस एक्टर रहे चुके फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान ने भी एक हिन्दू लड़की से शादी की... जिनका नाम नताशा माधवानी है... फरदीन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की... दिसंबर, 2005 में जोड़ी का निकाह हुआ... इनके दो बच्चे हैं बेटी डायना और बेटा अजारियस... फिलहाल, फरदीन पिछले 12 सालों से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं...

इसके अलावा फरदीन खान के कज़िन ज़ायद खान के साथ भी कुछ इसी तरह का सीन है... उनका फिल्म करियर इतना अच्छा नहीं रहा है, कुछ फिल्मों में इनके काम को पसंद किया गया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके... आपको बता दें कि ज़ायद खान ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त और हिन्दू परिवार की लड़की मलाइका पारेख से शादी की थी... मलाइका और ज़ायद अब दो बेटों जिदान और आरिज़ के पैरेंट्स हैं...

खैर इस लिस्ट में अब आखिरी नाम आता है कबीर खान का... जो एक्टर तो नहीं हैं लेकिन हां मशहूर डायरेक्टर ज़रूर हैं... कबीर खान ने मिनी माथुर से शादी की है जो की एक हिन्दू परिवार से हैं... दोनों अब 2 बच्चे विवान और सान्या के पेरेंट्स हैं

Share this story