भारत की अन्य भाषाओं की फिल्मों की हिंदी में डबिंग कैसे की जाती है?
 

How are movies from other languages ​​of India dubbed into Hindi?
llll
Indian Movie Industry का दायरा बहुत दूर तक फैला हुआ है... और बॉलीवुड ने पिछले कई दशकों तक Indian Movie Industry में अपनी बादशाहत बरकरार रखी हुई है... लेकिन उसकी ये बादशाहत उससे दूर जाती हुई दिख रही है या ये कहिए कि दूर जा चुकी है... 

वो ज़माने गुज़र गए जब सिनेमा हॉल का टिकट खरीद लिया तो पूरी फिल्म देखनी ही पड़ेगी, आज का ज़माना ऐसा है कि बस एक क्लिक और पिक्चर बदल गई मेरे दोस्त...जी हां, पिछले कई सालों से साउथ मूवी इंडस्ट्री की फिल्में हिंदी पट्टी के लोगों के लिए Entertainment का ज़रिया बन रही हैं... और अब तो और खासकर, क्योंकि जबसे बहुत सारे ओटीटी प्लेटफार्म्स आए हैं, तो साउथ मूवीज़ को हिंदी में डब करने का सिलसिला और तेज़ चल पड़ा है... कहने का सीधा मतलब ये है कि अब Bollywood के दिन लद चुके हैं और Tollywood ही अब Indian Cinema World को पूरी दुनिया में Represnt कर रहा है...

हम इतनी बड़ी बात कोई यूं ही नहीं बोल रहे हैं... पिछले कुछ सालों में हिंदी में डब हुईं फिल्में, हमारी इस बात को साबित करती हैं... इससे पहले कि हम आपको दक्षिण भारत की उन हिंदी डब मूवीज़ के बारे में बताएं जिन्होंने बॉलीवुड को बहुत पीछे छोड़ दिया, चलिए पहले आपको ये बता देते हैं कि किसी भी दूसरी भाषा की फिल्मों को हिंदी में या किसी भी भाषा में डब कैसे किया जाता है...देखिए, किसी भी भाषा की फ़िल्म को दूसरी भाषा में बदलने के लिए डबिंग आर्टिस्ट का सबसे बड़ा और सबसे अहम रोल होता है...

जो भी Dialogues होते है उन्हें हिंदी में लिखा जाता है फिर किरदार के हिसाब से आवाज़ का यानी डबिंग आर्टिस्ट का selection होता है जो अपनी आवाज़ में Dialogues देता है... एक एक क्लिप पर डबिंग की जाती है औश्र असली किरदार के होंठों के हिसाब से ही डबिंग आर्टिस्ट डायलॉग बोलता है... स्टूडियो में बैठा मिक्सर आर्टिस्ट उन डब Dialogues को क्लिप पर सही ढंग से बिठाता है... और इसी तरह क्लिप के बाद क्लिप करते करते पूरी फिल्म डब की जाती है...

ध्यान दे, डबिंग फ़िल्म के official rights जिसके पास होते हैं, वही करवा सकता है, कोई और अगर ऐसा करे तो उसे Violation of rights, consider किया जाता है और उस पर कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाती है... अब चलिए आपको साउथ मूवी इंडस्ट्री की उन हिंदी डब फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉलीवुड तो क्या, हॉलीवुड को भी काफी पीछे छोड़ दिया...

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है बाहुबली का, प्रभास को साउथ के एक्शन स्टार से इंडिया का सुपरस्टार बनाने का पूरा श्रेय बाहुबली को ही जाता है... 2015 में आई बाहुबली 1 ने जहां 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की तो वहीं 2017 में आई बाहुबली 2 ने देश विदेश में मिलाकर 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जो आज भी एक बड़ा रिकॉर्ड है...

बाहुबली 2 के ब्लॉकबस्टर होने का फायदा प्रभास की साहो को भी भरपूर मिला था... इस एक्शन फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की थी... हिंदी भाषा में फिल्म ने पहले दिन ही 24.40 करोड़ का कलेक्शन किया था... फिल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आई थीं...अब बात करते हैं साउथ के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ की... 'KGF' के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था... इन फिल्मों के बाद से यश की लोकप्रियता ना सिर्फ साउथ में रही बल्कि पूरे भारत में फैली...

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की Popularity पूरे भारत में देखने को मिलती है... फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है... शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 रोबाट का सीक्वल थी... इस फिल्म में अक्षय कुमार negative character में नजर आए थे... फिल्म के Hindi dubbed version ने पहले दिन ही 20.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था...

अब बारी आती है आरआरआर की... एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ये फिल्म देश के साथ विदेश में भी खूब पसंद की गई थी... कोरोना महामारी के समय रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने ticket window पर जमकर कमाई की थी... दक्षिण भारत के साथ ये फिल्म हिंदी पट्टी में भी लोगोें के दिल जीतने में सफल रही थी... फिल्म ने हिंदी भाषा में पहले दिन 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था...

अरे हां, साउथ मूवी इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा को हम कैसे भूल सकते हैं... हिंदी में डब हुई इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था...इसके अलावा सालार, कांतारा, हनुमान भी कुछ ऐसी हिंदी डब्ड मूवीज़ हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था... बहरहाल, पुष्पा पार्ट 2, Indian 2, Thug Life, Kalki 2898, Devara Part 1, Game Changer वो साउथ इंडियन मूवीज़ हैं जो हिंदी में डब होकर भी Pan India release होंगी... आप इन फिल्मों में से किस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हमें कोमेंट बॉक्स में बताइएगा...

Share this story