सोनाक्षी-ज़हीर के बीच लव जिहाद कैसे आया
पिता के भाइयों का नाम- राम, लक्ष्मण, भरत
खुद के भाइयों के नाम- लव और कुश
घर का नाम- रामायण
होने वाले पति का नाम- ज़हीर
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल शादी
सोशल मीडिया पर आप सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी से जुड़े किसी पोस्ट पर चले जाइये, उस पोस्ट के नीचे आपको इस तरह के कोमेंट्स आसानी से पढ़ने को मिल जाएंगे | बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पिछले कुछ सालों से ज़हीर इकबाल के साथ इश्क लड़ाती दिख रही हैं. ये भी कंफर्म है कि दोनों एक दूसरे से शादी भी करेंगे. और एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर खबर उड़ी कि आने वाली 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल, शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
सलमान खान की पार्टी सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल पहली बार मिले थे
ज़हीर इकबाल, सलमान खान के एक बेहद खास दोस्त के बेटे हैं, बताया जाता है कि सलमान खान की पार्टी में ही सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल एक दूसरे से पहली बार मिले थे... दोनों ने एक दूसरे को पहली नजर में ही पसंद कर लिया था. दोनों में पहले दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. और दोनों की इस मोहब्बत को शादी का रूप देने का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो वो हैं सलमान खान. सलमान खान ने ही, शत्रुघ्न सिन्हा को उनकी बेटी और ज़हीर की शादी के लिए कन्विंस किया.
सोनाक्षी का परिवार कट्टर सनातनी है
तो सीधा सा मतलब ये है कि मियां राज़ी, बीवी राज़ी, और मियां-बीवी के घर वाले राज़ी लेकिन बेचारे तकलीफ़ में हैं सोशल मीडिया के काज़ी. जी हां, सोशल मीडिया पर so called धर्म के ठेकेदारों को सोनाक्षी और ज़हीर की शादी पर Strong objection है. उनका मानना है कि ज़हीर से शादी करने का फैसला, सोनाक्षी का एक ग़लत फैसला है. और वो इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि सोनाक्षी का परिवार कट्टर सनातनी है. और उनके कट्टर सनातनी होने का पैमाना लोग तय करते हैं उनके नामों को देखकर. मतलब हद ही है.
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में सोनाक्षी और ज़हीर की शादी का फंक्शन रखा गया
लोगों के चाहने न चाहने से सोनाक्षी अपना फैसला नहीं बदलने वाली, कम से कम लोगों को इसी बात का ख्याल रखना चाहिए और अपने काम से काम रखना चाहिए. सोनाक्षी एक सक्सेसफुल इंडिपेंडेंट वीमेन हैं, उनके लिए क्या बेहतर है और क्या ग़लत, इसका फैसला उन्हें खुद करना आता है.
बहरहाल, रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में सोनाक्षी और ज़हीर की शादी का फंक्शन रखा गया है जिसमें कुछ खास फ्रेंड्स और क्लोज रिलेटिव्स ही शामिल होंगे. तो लिहाज़ा, फ़िज़ूल में अपना बीपी मत बढ़ाएं बल्कि इससे अच्छा आप कपल को अपनी ब्लेसिंग्स भेजें. खैर हां, दोनों एक दूसरे के साथ कैसे लगाते हैं, दोनों की जोड़ी एक दूसरे के साथ कितनी खूबसूरत लगती है, इस पर लोग जरूर कोमेंट्स कर सकते हैं.