SmartPhone   में YouTube चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएं जानिए कैसे 

How to create YouTube channel in SmartPhone and earn money know how
YouTube
यदि आप youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक youtube चैनल की आवश्यकता होती है जिस पर आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं और youtube से पैसा भी कमा सकते लेकिन उससे पहले आपको एक youtube चैनल बनाने के लिए एक SmartPhone  की आवश्यकता होता है |

ICC World Cup 2023 PAK v SL: Pakistan और Sri Lanka आज फिर होगे आमने सामने

उसके बाद यदि आपके पास एक SmartPhone  है तो आप कुछ इस स्मार्टफोन में जीमेल अकाउंट को बनाकर youtube का चैनल भी बना सकते हैं यूट्यूब चैनल बनाने के लिए प्ले स्टोर से youtube  एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें लॉगिन करके youtube  चैनल पर क्लिक करके अपना youtube चैनल बना सकते हैं और वहां से अपनी वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं |

हवाई जहाज के इंजन पर मुर्गे क्यों फेंके जाते हैं जानिए

आप क्रोम ब्राउजर पर जाकर youtube  सर्च करके वहां से यूट्यूब चैनल को ओपन करके वहां से भी वीडियो को अपलोड कर सकते और क्रोम ब्राउजर पर आपको वीडियो अपलोड करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जहां पर आप टाइटल टैग डिस्क्रिप्शन और वीडियो का थंबनेल भी अपलोड कर सकते हैं यदि आप youtube  वीडियो पर कस्टम थंबनेल को अपलोड करना चाहते हैं तो आप अपने youtube  चैनल को मोबाइल नंबर से वेरीफाई कर सकते हैं और उसके बाद ही आप कस्टम थंबनेल को अपलोड कर सकते हैं |

हमास के हमलों के बाद कई देश इस्राइल के समर्थन में आये

 यदि आपका यूट्यूब चैनल पूरी तरह बन जाता है तो आपके दिमाग में दूसरा सवाल यह आता है कि युटुब चैनल से पैसे कमाए तो आपको डेली कंटिन्यू या फिर सप्ताह में एक-दो वीडियो को अपलोड करना होगा और इसके बाद यह आपका यूट्यूब चैनल 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम को कंप्लीट कर लेता है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस से लिंक कर के वहां से अपने यूट्यूब चैनल पर एड्स को रन कर सकते हैं और उसके बाद वहां से आप पैसे बना सकते हैं और बहुत सारे ऑप्शन भी ओपन हो जाते हैं जिस तरह आपके साथ ऑडियंस जुड़ती चली जाती है |

Share this story