Popular Reality Shows in India : भारत के ये पॉपुलर रियलिटी शो हैं विदेशी शो की कॉपी

India Popular Show Similar in Foreign Format
 
top 5 reality shows in india

Bigg Boss Similar Shows in World

Copy Reality Shows India

Popular Reality TV Shows

Popular Reality Shows in India : हम इंडियंस को रियलिटी शोज का बड़ा क्रेज रहता है. और इसीलिए इंडिया में केबीसी से लेकर बिग बॉस जैसे टीवी शो को बहुत पसंद किया जाता है. और वीवर्स की इसी पसंद के चलते हर साल इन शोज को स्ट्रीम किया जाता। और TRP के मामले में भी ये सारे शोज काफी उप्पेर रहते हैं. अभी तक जहाँ बिग बॉस के 17 सीजन आ चुके हैं वहीं केबीसी के 15 सीजन आ चुके हैं. और खतरों के खिलाड़ी के 13 सीजन कम्पलीट हो चुके हैं. और इसके हर अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार भी रहता है. लेकिन क्या आपको पता हैं की आपके ये फेवरेट टीवी शो ऑरिजनल नहीं, बल्कि दूसरे देशों से लिए गए शोज की कॉपी है. तो आइए जानते हैं की आपके ये favourite शो कहां से लिए गए हैं. 

1. बिग बॉस

वैसे तो टीवी के कई ऐसे शो हैं, जो Foreign shows से inspire हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी शोज हैं, जिनका पूरा फॉर्मेट ही कॉपी है. जिसमे सबसे पहले है बिग बॉस. साल 2006 में शुरू हुआ टीवी का सबसे famous रियलिटी शो 'बिग बॉस', ब्रिटेन के पॉपुलर शो 'बिग ब्रदर' की कॉपी है. आपको बता दें की की इसमें भी बिग बॉस की तरह एक घर होता है, जहां पर कई सारे कंटेस्टेंट कुछ महीनों के लिए एक साथ रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की बिग ब्रदर शो का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा भी रह चुकी हैं. इतना ही उन्होंने बिग ब्रदर की ट्रॉफी भी जीती है. वहीँ भारत में भी बिग बॉस शो को काफी पसंद किया जाता है. 

popular reality tv shows

2. शार्क टैंक इंडिया

इसके बाद है भारत का पहला बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया'. जो की अमेरिकी शो 'शार्क टैंक' की भारतीय फ्रेंचाइजी है. इतना ही नहीं इसकी फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, मैक्सिको, कोलंबिया और माल्टा में भी स्ट्रीम हो रही है. इसमें स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने वाले इंट्रेस्टेड लोग अपने बिजनेस मॉडल को investors के एक पैनल के सामने पेश करते हैं. उन्हें अपने बिजनेस आइडिया में पैसा लगाने के लिए राजी करते हैं. पैनल में बैठे जजों को अगर उनका बिजनेस आइडिया पसंद आता है, तो वो उसमें अपना पैसा invest करते हैं. आपको बता दें की भारत में इसका पहला सीजन सेट इंडिया चैनल पर 20 दिसंबर 2021 से 4 फरवरी 2022 के बीच स्ट्रीम हो चुका है.

upcoming reality shows in india 2024

3. खतरों के खिलाड़ी

वहीं कलर्स टीवी का एक और रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' भी इंडिया में बहुत पॉपुलर है.  और अगर आप भी खतरों के खिलाड़ी के फैन हैं, तो टाइम आप इसके खतरनाक स्टंट एन्जॉय भी कर रहे होंगे। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा की ये एक अमेरियन शो 'फियर फैक्टर' से इंस्पायर्ड है. और इस शो को भारत में सबसे पहले 'फियर फैक्टर इंडिया' के नाम से ही लॉन्च भी  किया गया था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'खतरों के खिलाड़ी' रख दिया गया. 

Which is the current No 1 TV show in India?

4. इंडियन आइडल

इसके अलावा भारत का पहला सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' तो आप सभी देखते ही होंगे। और भारत के हर छोटे और बड़े सिंगर का इस शो में जाना एक सपना होता है, चाहे वो एक कंटेस्टेंट की तरह जाये या फिर as a गेस्ट। लेकिन आपको बता दूँ की इंडिया का मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग शो इंडियन आइडल भी ब्रिटिश शो पॉप आइडल से इंस्पायर है. और इस शो से म्यूजिक इंडस्ट्री को कई बड़े सिंगर मिले है. 

Which is the current No 1 TV show in India

5. कौन बनेगा करोड़पति

वहीं अमिताभ बच्चन का पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति भी इस लिस्ट में शामिल है'. जी हाँ, बिग बी का ये शो भी एक विदेशी टीवी गेम शो 'हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलेनियर' का लाइसेंस्ड इंडियन वर्जन है. और अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है. 

top 5 reality shows in india

6. इंडिया गॉट टैलेंट

और इस लिस्ट में लास्ट है रियलिटी शो 'इंडिया गॉट टैलेंट'. जो की विदेशी शो 'अमेरिका गॉट टैलेंट' की फ्रेंचाइजी है. इसके फॉर्मेट के अकॉर्डिंग देश का कोई भी हुनरबाज जो अनोखी काबिलियत रखता है, शो के तीन जजों और स्टूडियो में बैठे वीवर्स के सामने ऑडिशन देता है. इसके बाद competitors की संख्या के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल राउंड होता है. फाइनल में वीवर्स के वोट और जजों की पसंद के Base पर विनर choose किया जाता है.  इसे सबसे पहले सोनी टीवी पर स्ट्रीम किया गया था. इसके भी 9 सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं. आपको बता दें की इस शो की फ्रेंचाइजी दुनिया के 69 देशों में है. इसे गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

popular tv shows in india

ये तो थी हमारी कुछ रियलिटी शोज की लिस्ट, जो भारत के आलावा और भी कई देखों में स्ट्रीम होते हैं. या यूँ कहें की जिन्हे बाहर के देशों से कॉपी किया गया है, वैसे आपका इसमें favourite शो कौन सा है, कमेंट करके जरूर बताइयेगा.

Share this story