Emergency Movie Release Date : कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज़ से पहले फिल्म के सीन्स कट पर जताया दुःख 

Kangana Ranaut Statement For Cutting Emergency Scene 
 
Kangana Ranaut Statement For Cutting Emergency Scene

Supriya singh 

Emergency Movie Release Date : कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" को लेकर जब से चर्चा शुरू हुई, तब से इसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। और ये फिल्म भारतीय इतिहास के एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और संवेदनशील दौर, यानी 1975 की आपातकालीन सिचुएशन पर बेस्ड है। इस फिल्म में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है, और इसके जरिए उन्होंने उस टाइम की Politics, Social और cultural perspective को बिग स्क्रीन पर दिखाया है। वहीँ अब कंगना रनौत ने आईएएनएस से बात करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानि सीबीएफसी द्वारा फिल्म इमरजेंसी से कुछ पार्ट हटाने पर रिएक्ट किया है.

मूवी के सीन हटने पर कंगना का रिएक्शन 

तो भाई, कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का फैंस को लंबे टाइम से इंतजार है. हालांकि ये फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में बनी हुई थी, ऐसे में सीबीएफसी ने इस पर रोक लगा दी और फिर मूवी के कुछ सीन्स को हटाकर उसे हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद हाल ही में 'इमरजेंसी' का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं इसके एक दिन बाद ही फिल्म की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है. हालांकि इस बीच एक्ट्रेस ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा फिल्म के कुछ सीन हटाने के आदेश पर रिएक्ट किया है.

किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई फिल्म

दरअसल, हाल ही में कंगना ने आईएएनएस से बात करते हुए फिल्म के सीन काटने पर रियेक्ट किया है. जिसमे कंगना की गुस्सा और नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली। जिसके जवाब में कंगना ने कहा कि "फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई है। हम जो दिखा रहे हैं, वो इतिहास है, एक सच्चाई है, जो वीवर्स को समझनी चाहिए। अगर कुछ सीन कटे हैं, तो ये उनकी पसंद हो सकती है, लेकिन फिल्म की मूल भावना पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।

emergency movie release date

इसके साथ ही कंगना ने कहा, 'मैं चाहती थी कि इसका पूरा वर्जन आए. लेकिन कट के साथ कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है. उन्होंने इतिहास के कुछ एपिसोड को पूरी तरह से हटा दिया और ये फैक्ट कि ये मेरी फिल्म को प्रभावित नहीं करता है, एक तरह से ये इस बात का प्रमाण है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म का मेसेज पूरी तरह से बरकरार है, जो देशभक्ति है। आपको बता दें की फिल्म 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है।

ये हैं फिल्म के सितारे 

ये फिल्म indian democracy के सबसे popular chapters में से एक की interesting discovery, present करती है। इस फिल्म को कंगना रनौत ने लिखा, निर्देशित किया और वो लीड रोल में भी हैं। बता दें की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद उनकी दूसरी डिरेक्टेड फिल्म है। वहीँ इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दमदार स्टार्स हैं। और हर एक्टर उस दौर की बारीक राजनीतिक और व्यक्तिगत गतिशीलता को पर्दे पर लाने में अहम भूमिका निभाता है।

17 जनवरी 2025 में होगी रिलीज़ 

वहीँ जी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी द्वारा निर्मित 'इमरजेंसी' का म्यूजिक संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने तैयार किया है. डायलॉग और स्टोरीलाइन रितेश शाह ने तैयार की है. बता दें की कंगना रनौत की ये फिल्म आने वाली 17 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म काफी दिनों से कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी हुई थी. इसलिए कई बार इसकी रिलीज डेट को कैंसिल करना पड़ा था. जिसके बाद कंगना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहीं अब फिल्म फैंस तक पहुंचने में कामयाब हो रही है.

क्या है आपकी राय? 

तो कंगना रनौत का ये स्टेटमेंट इस बात को क्लियर करता है कि उनकी फिल्म का मकसद सिर्फ और सिर्फ इतिहास को सही तरीके से दर्शाना है, न कि किसी की इज्जत से खेलने के लिए। वहीँ सीन कटने से कंगना नाराज जरूर हैं, लेकिन उनका मेसेज वही है जो उन्होंने हमेशा दिया है: सच्चाई और ईमानदारी से काम करो, चाहे परिणाम कुछ भी हो। वैसे अगर आप भी कंगना की इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Share this story