Diljit Concert Controversy : दिलजीत के कॉन्सर्ट में बढ़ती कंट्रोवर्सी पर आया कंगना का बयान

Kangana Ranaut Support on Diljit Dosanjh Concert Controversy
 
Kangana Ranaut Support on Diljit Dosanjh Concert Controversy
Supriya singh 

Diljit Concert Controversy :  आजकल फिल्मों में कंट्रोवर्सी होना एक आम बात हो गई है. लेकिन जब किसी सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर कोई कंट्रोवर्सी क्रिएट होती है, तब सोचने वाली बात है. और आजकल एक नई कंट्रोवर्सी बहुत ज्यादा ट्रेंड में है, जो दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर हो रही है, जिसकी वजह है की जहाँ भी उनका शो होना होता है, वहां उनके लिए एडवाइजरी जारी हो जाती है, हालाँकि दिलजीत हर कंट्रोवर्सी का मुँह तोड़ जवाब भी दे रहे हैं, लेकिन अब कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत  ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है, और वो क्या है, चलिए जानते हैं.

कंगना में दिलजीत का किया सपोर्ट 

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी स्टेटमेंट को लेकर बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। और कंगना रनौत बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर किसी पॉलिटिशियन पर भी कटाक्ष करने से नहीं चूंकती हैं। लेकिन देखा जाये तो कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ की सोशल मीडिया पर कभी नहीं बनी। दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे से भ‍िड़ चुके हैं। लेकिन मजेदार बात ये है कि पंजाबी सिंगर के लिए कंगना के बोल अब बदल गए हैं। एक्‍ट्रेस ने अब दिलजीत का सपोर्ट किया है। दरअसल, पंजाबी सिंगर इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर बिजी हैं। बीते दिन उनके आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पंजाब, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र में कॉन्‍सर्ट के दौरान शराब या ड्रग्‍स से जुड़े गानों पर बैन लगाया गया। इस वजह से खूब कंट्रोवर्सी भी हुई. वहीँ अब कंगना ने पुराने सारे झगड़ों को दरकिनार करते हुए द‍िलजीत का सपोर्ट किया है।

kangana ranaut latest statement in hindi

हाँ सुनने में थोड़ा अजीब है क्यूंकि एक टाइम ऐसा था जब कंगना रनौत ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पर जमकर कटाक्ष किया था, वहीं अब वो सिंगर का सपोर्ट करती नजर आई हैं। अब दिलजीत के दिल लुमिनाटी टूर और उसकी बढ़ती कंट्रोवर्सी से तो सभी वाकिफ हैं. तो इसके बाद अब कंगना का स्टेटमेंट काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमे कंगना रनौत ने इस बात पर जोर दिया है कि कैसे नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है है। उन्होंने कहा कि शराब तो हर जगह बैन है लेकिन क्या लोगों की जिम्मेदारी नहीं है. 

शो के पहले जारी हो गई एडवाइजरी 

आपको बता दें की सिंगर को 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में परफॉर्म करने से पहले उन्हें बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें कहा था कि शराब को प्रमोट करने वाला कोई गाना वो कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते हैं। साथ ही बच्चों को भी स्टेज पर नहीं ले जा सकते हैं। जिसपर कंगना रनौत ने कहा - की कितने हादसों के वीडियो आ रहे हैं। वहां पर कौन फॉलो करता है ये नियम? कहने का मतलब ये है कि क्या ये लोगों की जिम्मेदारी नहीं है? 

Diljit Dosanjh Dil Luminati Concert Big Controversies Black Ticket Alcohol.

वहीँ कंगना रनौत ने इस बात पर जोर दिया है कि किस तरह के नियमों का पालन नहीं होगा ये तो खुद ही बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब तो हर जगह बैन है लेकिन क्या ये लोगों की जिम्मेदारी नहीं है? कंगना ने कहा- गानों में से आप हर चीज निकाल देंगे, फिल्मों से आप हर चीज निकाल देंगे। कितने सारे जो शराब मुक्त राज्य हैं, तो क्या वहां शराब नहीं बिकती? जब कि कितनी चीजें अवैध हैं तो क्या वो नहीं होतीं। जिसके बाद से लोग दिलजीत के सपोर्ट के लिए कंगना की तारीफ भी कर रह हैं, वहीँ कुछ लोगों को ये मिलीभगत रास नहीं आ रही. 

दिलजीत ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

बता दें की इसके पहले तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट में पहले शराब और हिंसा को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन लगा दिया था। सिंगर को नोटिस भी भेजा था। साथ ही बजरंग दल ने इंदौर में उनके कॉन्सर्ट का विरोध किया था। शराब और मांसाहारी भोजन की खुली बिक्री पर बैन लगाने की मांग की थी। इन सब पर सिंगर ने अहमदाबाद में कहा था, 'आज, मैं वे गाने भी नहीं गाऊंगा। मैं खुद शराब नहीं पीता। मेरे लिए यह आसान है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर्स शराब के विज्ञापनों को बढ़ावा देते हैं - दिलजीत दोसांझ ऐसा नहीं करता। मुझे मत उकसाओ। मैं चुपचाप अपना शो करता हूं और चला जाता हूं। तुम मुझे क्यों परेशान कर रहे हो, जिसके बाद से दिलजीत के शो की कंट्रोवर्सी हर तरफ फ़ैल गई है. 

क्या है आपकी राय?

वहीँ बीते दिन दिलजीत दोसांझ के शराब को प्रमोट करने वाले गानों पर विवाद खड़ा हुआ था। ऐसे में सिंगर को नोटिस भी मिला था। जिसके बाद एक एक करके सारे सेलेब्स इसपर अपना रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं, जिसपर हाल ही में कंगना रनौत ने भी दिलजीत के शो पर अपना रिएक्शन दिया है. जिसके बाद से लोग उन्हें काफी ज्यादा अप्रिशिएट कर रहे हैं. 

Tags