Kapil Sharma Show Sidhu Back : कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो में वापस आने का दिया ऑफर
Kapil Sharma Show Sidhu Back : कैसा होता अगर कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की रंजिश हमेशा खत्म हो जाती? ये वही सवाल है जो आज के समय में सबके ज़हन में है, क्योंकि अभी हाल ही में कपिल शर्मा ने खुद सिद्धू को अपने शो में वापसी करने का ऑफर दे दिया है! हाँ हाँ, आपने सही सुना। एक तरफ जहां लोग उम्मीद कर रहे थे कि दोनों के बीच की खटास कभी न सुलझे, वहीं कपिल ने सिद्धू को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बनने का मौका दे दिया है। तो क्या इस बार दोनों के बीच का पुराना विवाद सुलेख पायेगा? और क्या फैंस फिर से 'Kapil Sharma Show' पर सिद्धू की हंसी का जादू देख पाएंगे? और ऑफर मिलने के बाद सिद्धू का क्या रिएक्शन था, चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में.
सिद्धू और कपिल हैं इन्टरटेंमेंट इंडस्ट्री के बड़े सितारे
तो भाई, कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों ही Indian entertainment industry के बड़े नाम हैं। वहीँ कपिल शर्मा के शो में सिद्धू की हंसी और उनके मजेदार जवाबों ने शो को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया था। लेकिन फिर अचानक, ये जोड़ी अलग हो गई और सिद्धू ने शो को छोड़ दिया।"
आपको बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू तब से कपिल शर्मा के करियर का हिस्सा रहे हैं, जब कॉमेडियन पहली बार एक रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट के रूप में सुर्खियों में आए थे. और दोनों 2007 से एक-दूसरे को जानते हैं. लेकिन 2019 में सिद्धू ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को अचानक से बीच में छोड़ दिया था. और उस टाइम लोगों के बीच इस बात को लेकर सनसनी मच गयी थी. और उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे कई सारी वजह सामने आ रही थीं. हालांकि, 5 साल के बाद खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने चुप्पी तोड़ी और इस मामले पर बात की.
कपिल ने सिद्धू को शो में वापसी का दिया ऑफर
दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी भी साथ थी. वहीँ शो में कपिल ने सिद्धू पाजी से वापस आने की बात की. और उन्होंने अपने जवाब में जो कहा, वो वाकई हैरान करने वाला है. अब ये तो आपको पता ही है की नवजोत सिंह सिद्धू अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैच की कॉम्टैरी हो या कपिल के शो में ठहाके, सिद्धू पाजी के आते ही चार चांद लग जाते हैं. अब हाल ही में कपिल शर्मा के शो में वह पहुंचे तो कपिल ने उनसे वापस आने के लिए कह डाला. वो मान तो गए, लेकिन उन्होंने एक शर्त रख दी, और जो उन्होंने कहा उसकी अब लोग तारीफ कर रहे हैं.
सिद्धू ने कपिल शर्मा शो को बताया गुदस्ता
आपको बता दें की जैसे ही कपिल ने सिद्धू से अपने प्यार का इजहार किया, पूर्व क्रिकेटर ने पुराने दिनों को याद किया और शो की तुलना गुलदस्ते से की. उन्होंने कहा, ‘भगवान ने इसे बनाया, ये एक गुलदस्ता है. इसमें एक अद्भुत खुशबू है, हर फूल में एक अनोखी खुशबू होती है’. उन्होंने आगे कहा, ‘मरने से पहले, मैं अर्चना के साथ इन सभी फूलों को फिर से एक साथ देखना चाहता हूं.’ इस पर रिएक्शन देते हुए कपिल ने जवाब दिया, ‘हमारे फूलदान को छोड़कर आपके द्वारा बताए गए सभी फूल यहां हैं. आप हमारे फूलदान हैं. और आपको अगले सीजन में वापस आना चाहिए.’
वहीँ कपिल ने फैंस की तरफ देखा और पूछा, ‘क्या आप सिद्धू पाजी को देखना चाहते हैं?’ वहां बैठी ऑडियंस ने भी हामी भर दी. इसके बाद सिद्धू ने कहा कि उनकी एकमात्र शर्त ये है कि जब वह वापस लौटेंगे तब भी अर्चना शो का हिस्सा बनी रहें. उन्होंने कहा, ‘जब वह मेरे बगल में बैठेगी तो मैं वापस बिलकुल आऊंगा. जिसके बाद लोग सिद्धू की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, और कह रहे हैं की वाकई सिद्धू एक बड़ी पर्सनालिटी हैं.
सिद्धू ने क्यों छोड़ा था कपिल शर्मा शो
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में, जब सिद्धू से पूछा गया कि उन्होंने कपिल का शो क्यों छोड़ा, तो उन्होंने शेयर किया कि इसके पीछे ‘राजनीतिक कारण’ थे. ऐसे राजनीतिक कारण थे जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. इसके अलावा कुछ पर्सनल रीज़न भी थे. जिसके बाद गुलदस्ता बिखर गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा था की मेरी एक ख्वाहिश है कि वो गुलदस्ता फिर से उसी तरह इकट्ठा हो जाए, जैसा वो था. वहीँ उन्होंने इस इंटरव्यू में कपिल को एक जीनियस बताया था.
सिद्धू के पुलवामा हमले बयान पर हुई थी कंट्रोवर्सी
आपको जानकारी न हो तो बता दें की साल 2013 में जब कपिल का शो कलर्स पर शुरू हुआ था, तब से नवजोत सिंह इस शो का हिस्सा थे। हालांकि 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू को उस साल हुए पुलवामा हमले पर अपनी टिप्पणी के बाद शो छोड़ना पड़ा था। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने आतंकी हमला करने वालों की निंदा करते हुए कहा था कि उन लोगों को दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था, “मुट्ठी भर लोगों के लिए, क्या आप पूरे देश को दोषी ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी व्यक्ति को दोषी ठहरा सकते हैं?” ये बयान नवजोत सिंह सिद्धू को भारी पड़ा था और लोगों ने उन्हें कपिल शर्मा से बैन करने की मांग की थी। जिसके बाद खबर आई की नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया।
किसे देखना चाहते हैं जज
वैसे अभी हाल ही में जब इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने सिद्धू पाजी को शो में आने के लिए ऑफर दिया तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. अब सिद्धू पाजी शो में वापस आते हैं या नहीं, लेकिन आप as a ऑडियंस हमे कमेंट करके बताइये की आप कपिल शर्मा के शो में किसे जज के तौर पर देखना चाहते हैं, अर्चना पूरन सिंह या सिद्धू पाजी को.