KKK 14 : खतरों के खिलाड़ी 14 में Stunts की जगह Romance करते नज़र आये Contestants
Khatron Ke Khiladi 14 Elimination
Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants
Khatron Ke Khiladi 14 Funny Moment
kkk 14 : जहाँ एक तरफ हम ऑडियंस को खतरों के खिलाड़ी देखने तक में Goose bumbs हो जाते हैं, वहीँ दूसरी तरफ खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स को इतने खतरनाक स्टंट करने के बाद डर लगने की जगह romance सूझ रहा है, अरे भाई ये हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स ऐसे वीडियोस पोस्ट कर रहे हैं. जहाँ वो स्टंट छोड़कर रोमांस करते नज़र आ रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी 14 में अभिषेक ने किया romance
वैसे खतरों के खिलाड़ी 14 जब से स्ट्रीम हुआ है, तब से लड़ाई-झगड़ों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। और शो से पहले कंटेस्टेंट के तौर पर शिल्पा शिंदे बेघर भी हो चुकी हैं। वहीं इन दिनों ये शो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। क्यूंकि हर गुजरते एपिसोड के साथ ये शो काफी exciting होता जा रहा है। शो में शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार से लेकर कृष्णा श्रॉफ तक जैसे कई चर्चित सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। और इन सबके बीच अब अभिषेक कुमार को 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर स्टंट छोड़ रोमांस करते देखा गया है।
जी हाँ, 'खतरों के खिलाड़ी 14' के मेकर्स ने अभिषेक कुमार और शालीन भनोट का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. और ये नया प्रोमो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। जिसमे अभिषेक कुमार, शालीन भनोट से कुछ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं, जिसमे वो शालीन भनोट को भी अपनी लव स्टोरी सुनाते दिखाई देते हैं। इसके अलावा अब अभिषेक का एक और रोमांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक लड़की के साथ रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद लगातार लोगों के कमेंट्स आ रहे की इतने खतरनाक स्टंट के बाद ये लोग इतना रोमांस कैसे कर ले रहे हैं.
khatron ke khiladi season 14 contestants
बहरहाल, आपको बता दें की खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का प्रीमियर 27 जुलाई, 2024 को हुआ था। और इस शो से शुरूआती दिनों में ही असीम रियाज और शिल्पा शिंदे बाहर हो चुके हैं। फ़िलहाल, अब शो में अभिषेक कुमार, अदिति शर्मा, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, केदार आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। जो की काफी इंट्रेस्टिंग भी है.
तो फ़िलहाल आप खतरों के खिलाड़ी एन्जॉय करिये और मुझे कमेंट करके बताइये की खतरों के खिलाड़ी 14 में आपका favourite contestent कौन है.