घर जाने के लिए फूट फूटकर रोई Kritika
Jul 16, 2024, 07:52 IST
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान और कृतिका मलिक खूब चर्चा में हैं। इस बीच कृतिका की एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो रो रही हैं और बाहर जाने की बात बोल रही हैं। कुछ लोग कृतिका के सपोर्ट में हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अरमान उनको देखकर मुस्कुरा रहे है और बच्चों की फोटोज दिखाकर पूछते हैं,
ये तीन महीने का शो करवा दूं? कृतिका आंसू पोछते-पोछते बोलती हैं, नहीं। फिर अरमान पूछते हैं, घर जाना है? कृतिका रोकर बोलती हैं, हां, याद आ रही है मुझे। इसके बाद उनकी बच्चों के साथ खेलते और वक्त बिताते हुए कुछ झलकियां दिखाई दे रही हैं.