Sky Force Movie Release Date : मनोज मुंतशिर ने sky force के मेकर्स के खिलाफ साधा निशाना 

Manoj Muntashir Warns Sky Force Makers Legal Action Song Credit Dispute Maaye Akshay Kumar 
 
Manoj Muntashir Warns Sky Force Makers Legal Action Song Credit Dispute Maaye Akshay Kumar
Supriya singh 

Sky Force Movie Release Date : आज हम बात करने वाले हैं. एक ऐसे तगड़े मुद्दे के बारे में, जो सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त सुर्खियाँ बटोर रहा है. वजह है की अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म "Sky Force" से जुड़ी कंट्रोवर्सी ने एक नई जंग को जन्म दिया है, और इसमें मनोज मुंतशिर जैसे फेमस लेखक का नाम जुड़ गया है. जी हाँ, सही सुना आपने। और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया की मनोज मुंतशिर ने धमकी दे दी कि अगर मूवी के सांग पर उनका नाम ऐड नहीं किया गया तो वो मेकर्स के अगेंस्ट लीगल एक्शन लेंगे। तो चलिए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है, और क्यों मूवी मेकर्स और मनोज मुंतशिर के बीच टकराव की खबरें सबकी जुबान पर हैं.

Sky Force के गाने में छिड़ी कंट्रोवर्सी 

तो मनोज मुंतशिर, जो कि बॉलीवुड के काफी फेमस लेखक और गीतकार हैं, उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म "Sky Force" में एक गाने को लेकर बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी शुरू कर दी है. वैसे Sky Force की बात करें तो पहले मैं आपको बता दूँ की बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग मूवी 'स्काई फोर्स' को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये फिल्म आगामी 24 जनवरी 2025 को थियेटर्स में रिलीज होगी। हालांकि रिलीज से पहले फिल्म मेकर्स को गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने धमकी दी है।

manoj muntashir warns sky force makers legal action song credit dispute maaye akshay kumar               

बता दें की Akshay Kumar की फिल्म Sky Force का टीज़र आ चुका है. और सोशल मीडिया पर इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'स्काई फोर्स' के गाने Manoj Muntashir ने लिखे हैं. लेकिन रिसेंटली मनोज ने मेकर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. और उनका कहना है कि मेकर्स ने उन्हें गाने के वीडियो में क्रेडिट नहीं दिया है. जिसके लिए वो प्रोड्यूसर दिनेश विजन और सारेगामा ग्लोबल के खिलाफ एक्शन लेंगे. अब विवाद क्या है, चलिए समझते हैं. 

sky force मेकर्स ने नहीं दिया क्रेडिट 

दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब जियो स्टूडियो ने 'स्काई फोर्स' के गाने 'माये' का टीज़र रिलीज़ किया. इस टीज़र को रिलीज़ करते हुए जियो ने गाने के वीडियो में सिंगर B Praak और म्यूज़िक कम्पोज़र Tanishk Bagchi को क्रेडिट दिया. लेकिन सॉन्ग राइटर का नाम कहीं नहीं लिखा. हालांकि टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में मनोज मुंतशिर को टैग कर गया है. लेकिन अब मनोज को इस बात से प्रॉब्लम है कि वीडियो में उनका नाम लिखकर उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं दिया गया. उन्हें सिर्फ कैप्शन में टैग क्यों कर दिया गया.

manoj muntashir latest news in hindi

और मनोज ने इसपर अपनी आपत्ति जताते हुए ट्वीट भी किया. जिसमे उन्होंने लिखा की, जियो स्टूडियो प्लीज़ नोट करें, ये गाना सिर्फ गाया और कम्पोज़ ही नहीं किया गया है, इसे किसी ने लिखा भी है. खून और पसीने बहाकर पूरी मेहनत से किसी ने ये लिखा है. ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम हटा देना बहुत अपमानजनक है. गाने की रिलीज़ से पहले अगर ये जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो मैं इसके खिलाफ कानून के पास जाऊंगा. शर्मनाक.''

लोग तरह तरह के कर रहे हैं कमेंट 

और मनोज के इस पोस्ट पर दो तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. एक वो लोग जो कह रहे हैं कि मेकर्स ने मनोज के साथ गलत किया. उन्हें कम्पोज़र और सिंगर के साथ सॉन्ग राइटर का नाम भी जरूर लिखना चाहिए था. वही कुछ और लोग भी हैं, जो मनोज का मज़ाक बना रहे हैं. कह रहे हैं कि पहले मनोज को 'आदिपुरुष' का रिफंड देना चाहिए. लोग मनोज को अभी तक 'आदिपुरुष' में लिखे गए उनके डायलॉग्स के लिए माफ नहीं कर पाए हैं.

कौन कौन है फिल्म में शामिल?

ख़ैर, अब 08 जनवरी को 'माये' रिलीज़ हुआ है. पर अब देखते हैं मेकर्स मनोज को क्रेडिट देते हैं या नहीं. बाकी 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. टीज़र को तो जनता ने ठीक ठाक रिस्पॉन्स दिया है. अब मूवी को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. Abhishek Anil Kapur और Sandeep Kewlani के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर नज़र आने वाली हैं.

क्या है आपकी राय?

तो अब हमें देखना होगा कि ये कंट्रोवर्सी आगे किस दिशा में आगे जाएगी। क्या फिल्म की टीम मनोज मुंतशिर के साथ बातचीत करके प्रॉब्लम सोल्व करेंगे या फिर ये मामला अदालत तक पहुंच जाएगा। और क्या इस कंट्रोवर्सी से "Sky Force" की रिलीज़ पर असर पड़ेगा? क्या अक्षय कुमार और मनोज मुंतशिर के बीच ये टकराव इंडस्ट्री को एक नई दिशा देगा? यह तो वक्त ही बताएगा। बहरहाल, आपका क्या ख्याल है इस टॉपिक पर? क्या आप समझते हैं कि मनोज मुंतशिर ने अपने हक़ के लिए जो कदम उठाया वो सही है, या फिर फिल्म उनका लीगल एक्शन लेने की बात वाजिब नहीं है, अपन जवाब हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

Share this story