मिर्जापुर वेब सीरीज की कहानी क्या है | Who Killed Munna Bhaiya In Mirzapur?
Mirzapur Season 3 Me Munna Bhaiya Hai Ya Nahi?
Is Mirzapur Season 3 Is Coming?
Is Munna Returning To Mirzapur 3?
How Many Seasons Mirzapur Has?
अभी कुछ दिन पहले ही मिर्जापुर सीजन 3 का टीज़र रिलीज़ हुआ है, तब से लोगों के अंदर ये जानने की जिज्ञासा बढ़ीहुई है की मुन्ना भैया सीजन 3 में नज़र आएंगे या नहीं, क्यूंकि मिर्जापुर सीजन 2 में तो मुन्ना भैया को मार दिया गया था.... तो हम आपको मिर्जापुर सीजन 2 का एक वाकया याद दिलाते हैं, जब मुन्ना भैया अपने दोस्त ललित को अपने ऊपर एनाकोंडा फायर करने के लिए बोलते हैं, और जब ललित उन पर फायर करता है तो पता चलता है गन खाली थी... इस पर मुन्ना भैया बोलते हैं कि अमर हैं हम
मुन्ना भैया मर गए क्या?
तो अब आप ये बताइए... जब मुन्ना भैया खुद पूरे सीजन भर बोलते रहे कि वो ही फिलम के असली हीरो हैं और उन्हें कोई नहीं मार सकता तो आप फालतू में कहे आसमान सिर पर उठाए हुए हैं... 20 सेकेंड का, छोटा सा टीजर देखा आपने और मान बैठे मुन्ना भैया को मरा हुआ... अब सोशल मीडिया पर आप मुन्ना भैया के सीजन 3 में न होने का शोक बन रहे हैं... अरे भैया, अपने अंदर थोड़ा सा patients लाइये... और बस इंतजार कीजिए मिर्जापुर सीजन 3 के अगले टीज़र या ट्रेलर का... मुन्ना भैया को दोबारा देखने की आपकी चाहत पूरी हो जाएगी...
मिर्जापुर वेब सीरीज की कहानी क्या है?
आप ही सोचिए, ये पूरी सीरीज गुड्डू भैया और मुन्ना भैया के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है... मिर्जापुर सीजन 3 के टीजर में गुड्डू भैया का जलवा तो दिखाया गया है, लेकिन मुन्ना भैया नदारद रहे... क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि मिर्जापुर के मेकर्स ऑडियंस के साथ माइंड गेम खेल रहे हैं... कालीन भैया की कुर्सी पर गुड्डू भैया को बैठाकर सीजन 3 का एक एंगल तो दिखा दिया गया है, लेकिन गुड्डू भैया इस कुर्सी पर कब तक बने रहते हैं या इस कुर्सी के लिए उनका सबसे बड़ा दुश्मन कौन है, इसके बारे में कुछ भी ना बता कर मिर्जापुर के मेकर्स लोगों के अंदर curiosity पैदा कर रहे हैं...
मिर्जापुर 2 की कहानी क्या है?
एक एंगल ये भी देखिए कि दूसरे सीज़न के लास्ट में जब मुन्ना भैया के सीने पर गोलू गन ताने हुई होती है तो मुन्ना भैया अपने हाथों से गन को थोड़ा साइड कर देते हैं... इस सीन को हमने बहुत ही casually देखा, लेकिन यही छोटा सा सीन अगले सीजन का सबसे इंटरेस्टिंग सीन साबित हो सकता है... शो के मेकर्स इस सीन के ज़रिए ही मुन्ना भैया को Dextrocardia जैसी अनोखी बीमारी का हवाला देकर मुन्ना भैया को ज़िंदा दिखा सकते हैं... ऐसा मेरा खुद का assumption है... खैर, आखिर में जो बात मैं आपसे कहना चाहती हूं वो यह है कि मुन्ना भैया के revive होने की मेरी बातों को बहुत ज्यादा सीरियस भी मत ले लीजिएगा...
मैं इस पूरे शो की डायरेक्टर या राईटर तो हूं नहीं, आप ही की तरह मिर्जापुर को पसंद करने वाली आम सी ऑडियंस हूं...मुन्ना भैया की दोबारा वापसी को लेकर जो मैं सोच रही हूं, उसी सोच को मैंने बस आपके सामने रखा है, इसके अलावा कुछ भी नहीं... बहरहाल, हम सब चाहते हैं कि मुन्ना भैया सीजन 3 में नज़र आए, ताकि शो में जान आ सके क्योंकि Watching Mirzapur without Munna Bhaiya is like Eating Paani k Batashey without Paani... Take care!