Mukesh Khanna Controversy : मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो को क्यों बताया अश्लील

Mukesh Khanna Controversial Statement on Kapil Sharma
 
 
Mukesh Khanna Controversial Statement on Kapil Sharma
Supriya singh 

Mukesh Khanna Controversy : मुकेश खन्ना, जो 'शक्तिमान' जैसे historical शो के लिए फेमस हैं, अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार मीडिया में अपनी कन्ट्रोवर्शियल Opinion शेयर की है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। क्यूंकि मुकेश खन्ना के बयान ने मीडिया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वजह है की मुकेश खन्ना ने कपिल के शो और उनके सवालों को लेकर कुछ objectionable स्टेटमेंट देदी है. जिसके बाद से सब हैरान हैं की आखिर उन्होंने कपिल को लेकर ऐसा बयान क्यों दे दिया। तो चलिए हम भी जानते हैं की आखिर उनके ऐसे स्टेटमेंट की क्या वजह हो सकती है. 

कपिल पर ये क्या बोले शक्तिमान 

Mukesh Khanna अक्सर ही अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. कभी वो इंडस्ट्री के किसी स्टार के खिलाफ बोल जाते हैं तो कभी अपने निभाए किरदार Shaktimaan पर. वहीँ रिसेंटली मुकेश ने Kapil Sharma पर और उनके शो पर अपना बयान दिया है. जिसमे उन्होंने कहा कि कपिल के शो पर घटिया सवाल पूछे जाते हैं. वहीँ उन्होंने एक अवॉर्ड शो का किस्सा भी सुनाया. जहां वो कपिल के बगल में बैठे थे लेकिन कपिल ने उनसे बात नहीं की थी. जी हां, बता दें की मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कपिल शर्मा के शो में कई बार मेहमानों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो न केवल उनके सम्मान के खिलाफ होते हैं, बल्कि वो सवाल पूरी तरह से 'घटिया' और 'ill-mannered' होते हैं।

कपिल शर्मा को बताया तमीजहीन 

मुकेश खन्ना ने अपनी बात को और क्लियर करते हुए कहा कि कपिल को सवाल पूछने की तमीज़ नहीं है और उनका तरीका भी बहुत ही बेहूदा है. दरअसल, अभी हाल ही में Siddharth Kannan के पॉडकास्ट शो पर पहुंचे मुकेश खन्ना ने बताया कि वैसे तो कपिल के शो की तरफ से उन्हें कभी इन्वाइट नहीं किया गया. लेकिन कभी इन्वाइट किया भी गया तो वो वो कपिल के शो पर नहीं जाएंगे. मुकेश ने कहा, की मुझे नहीं पता कपिल शर्मा की दिक्कत क्या है लेकिन उन्होंने मुझसे कभी कांटेक्ट ही नहीं किया. हो सकता है ये उनका ईगो हो या फिर उन्हें शर्म हो.

 अरुण गोविल का प्रोमो देख आया था गुस्सा 

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें उनके दोस्त गुल्फी ने बताया था कि शो में रामायण की कास्ट आई थी. इसके बाद महाभारत की कास्ट को भी बुलाया जाना था. लेकिन मुकेश कभी शो पर नहीं जाना चाहते थे. उन्हें उस शो के कॉन्टेंट से ही Objection था. उनका मानना है कि कपिल के शो पर अशलील सवाल होते हैं और बिलो द बेल्ट जोक्स मारे जाते हैं. उन्होंने बताया कि उस शो का प्रोमो उन्होंने देखा था जिसमें अरुण गोविल आए थे. मुकेश कहते हैं, की मैंने वो प्रोमो देखा था, सिर्फ प्रोमो पूरा एपिसोड नहीं. उसमें कपिल शर्मा, अरुण जी से सवाल करते हैं कि अरुण जी आप नहा रहे थे और सामने पूरी पब्लिक चिल्ला रही थी. कुछ कह रहे थे कि देखो-देखो ये भी वीआईपी की चड्ढी पहनते हैं.

bollywood gossip in hindi

अरुण जी ने बस स्माइल किया और वो बैठ गए. अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं चढ़ जाता. आप किसी ऐसे आदमी से ऐसी बातें कर रहे हैं जिसकी इमेज बहुत बड़ी है. उसको ऐसे घटिया सवाल पूछते हो. वहीँ मुकेश ने ये भी कहा कि उन्हें कपिल के शो में किए जाने वाले मज़ाक से प्रॉब्लम है. वो उसे सुनकर uncomfortable हो जाते हैं. उनका कहना है कि शो का कंटेंट डबल मीनिंग होता है. लोग भले हंसते हैं मगर उन्हें ये जोक्स पसंद नहीं आते. मुकेश ने वो किस्सा भी सुनाया जब ठीक बगल में बैठे कपिल शर्मा ने उनसे बात नहीं की. जिसपर मुकेश ने बताया, मेरे पहले इंटरैक्शन के समय कपिल शर्मा ठीक मेरे बगल में बैठे थे. मुझे बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला था. वो शायद फिल्म सिटी में कुछ शूट कर रहे थे.

इंडस्ट्री में अनजान लोगों से भी करते हैं बात

हमारी इंडस्ट्री में अगर हम एक-दूसरे के साथ काम नहीं भी कर रहे होते लेकिन मिलते हैं तो बात ज़रूर करते हैं. पूछते ज़रूर है कि सर आप कैसे हैं. लेकिन कपिल मेरे बगल में बैठे रहे. लेकिन उन्होंने मुझसे हैलो तक नहीं बोला. और ऐसा नहीं है कि मैं उनसे बात करना चाहता था लेकिन उनमें बिल्कुल तमीज़ ही नहीं है. आपको बता दें की सिर्फ कपिल पर ही नहीं बल्कि मुकेश खन्ना ने YRF वाले आदित्य चोपड़ा पर भी बात की. कहा कि कुछ साल पहले आदित्य चोपड़ा ने उनसे शक्तिमान फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए बात की थी. लेकिन  उन्होंने आदित्य को मना कर दिया. उन्होंने आदित्य से कहा कि फिल्म बनानी है तो उनके साथ मिलकर बनानी होगी. वो शक्तिमान के राइट्स किसी को नहीं बेचेंगे. फिल्म को डिस्को ड्रामा जैसा नहीं बनाना. 

mukesh khanna controversial statement on kapil sharma

तो अब सवाल यह उठता है कि कपिल शर्मा ने इस पूरे मामले पर क्या रिएक्शन दिया? तो इसका जवाब है की कपिल शर्मा ने इस टॉपिक पर कोई सीधा बयान नहीं दिया, और वैसे भी कपिल शर्मा ने हमेशा अपने शो में एक हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल पूछे हैं, ताकि फैंस इंटरटेन हो सकें। वहीँ इस स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों ही sides के फैंस ने अपने अपने रिएक्शन्स दिए हैं.

दोनों स्टार्स के फैंस दे रहे अलग अलग रिएक्शंस 

जिसमे  कुछ लोगों ने मुकेश खन्ना का सपोर्ट किया और कहा कि वो सही हैं, क्योंकि स्टार्स को सम्मान मिलना चाहिए। वहीं, कुछ लोग कपिल शर्मा के पक्ष में खड़े हुए और उनका कहना था कि कपिल ने हमेशा एक हलके-फुल्के अंदाज में अपनी शिरकत की है, और उनका इरादा कभी भी किसी का अपमान नहीं था. तो कुल मिलाकर ये Controversy एक बार फिर साबित करता है कि टेलीविजन और मीडिया इंडस्ट्री में न सिर्फ फैंस को बल्कि स्टार्स को भी जिम्मेदारी से पेश आना चाहिए। जहाँ एक ओर हमें Entertainment चाहिए, वहीं दूसरी तरफ स्टार्स की रिस्पेक्ट भी जरूरी है। और मुकेश खन्ना का ये स्टेटमेंट एक ऐसा मैसेज देता है कि टीवी शोज़ में कुछ सीमाएं होनी चाहिए, खासकर जब बात सीनियर सेलेब्स की हो।

क्या है आपकी राय? 

इसके बारे में आपकी क्या Opinion है? क्या आपको लगता है कि कपिल शर्मा को अपने सवालों में थोड़ी तमीज़ लानी चाहिए? या फिर आपको लगता है कि ये  सब एक मजाक है और स्टार्स को इसे हल्के में लेना चाहिए, कमेंट करके जरूर बताइयेगा

Tags