Shaktiman All controversy in Hindi : मुकेश खन्ना के करियर की सारी कंट्रोवर्सी

Shaktiman New Controversial Statement
 
 
shaktiman new controversial statement
Supriya singh 

Shaktiman All controversy in Hindi : एक्टर मुकेश खन्ना का नाम सुनते ही एक पूरी जेनरेशन को अपना बचपन याद आ जाता है. 'महाभारत' में भीष्म पितामह के रोल से लोगों के दिमाग में बस जाने वाले मुकेश, जब 'शक्तिमान' बनकर टीवी पर आए तो एक बार फिर से वो लोगों के फेवरेट हो गए. एक वक्त था जब लोग संडे की सुबह 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना को देखने का घंटो इंतजार किया करते थे. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ की अब उनका नाम सुनते ही हमारे दिमाग में अलग इमेज और थॉट्स बनने लगते हैं. चलिए जानते हैं आज की इस खास रिपोर्ट में. 

कंट्रोवर्सी से रहा पुराना नाता 

मुकेश खन्ना भले ही आज फ़िल्मी दुनिया से बाहर हों लेकिन आज भी वो हर मुद्दे पर अपना बयान जरूर देते हैं. वैसे एक टाइम था जब लोगों को मुकेश खन्ना के नाम से इंडिया का पहला सुपरहीरो याद आ जाता था. एक ऐसा सुपरहीरो जो एडवेंचर के साथ-साथ social knowledge की बातें किया करता था. लेकिन एक आज का वक्त है जब मुकेश खन्ना का नाम सुनते ही पता चल जाता है कि अब कोई नई कंट्रोवर्सी हुई है, और इस कंट्रोवर्सी का रीज़न भी उनका कोई स्टेटमेंट होता है. तो आज की इस वीडियो में हम मुकेश खन्ना की कुछ ऐसी ही कंट्रोवर्सी पर बात करने जा रहे हैं. 

सोनाक्षी ने मुकेश को दिया करारा जवाब

जैसे की अभी हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और मुकेश खन्ना की कंट्रोवर्सी ट्रेंड में थी. जिसकी वजह है की 2019 में कौन बनेगा करोड़पति में सोनाक्षी पहुंचीं थीं और रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. जिसके बाद एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की इस बात का जिक्र करते हुए कहा, 'ऐसा तब हुआ जब वो शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. उनके भाइयों का नाम लव और कुश है. लेकिन सोनाक्षी के पेरेंट्स ने उन्हें ये सिखाया क्यों नहीं. जिसके बाद अभी हाल ही में सोनाक्षी ने एक स्टेटमेंट में मुकेश को ट्रोल करते हुए उन्हें दोबारा इस तरह के बयान न देने की चेतावनी भी दी है.

shaktiman new controversial statement

जिसके स्टेटमेंट में सोनाक्षी ने कहा कि गेम शो पर दबाव में जवाब ना दे पाना उनकी एक भूल थी और इसके लिए मुकेश को उनके पेरेंट्स पर टारगेट नहीं करना चाहिए. हालांकि, मुकेश खन्ना तो कंट्रोवर्सी किंग ठहरे, सोनाक्षी के ऐसे स्टेटमेंट के बाद भी उनको समझ नहीं आया और उन्होंने दोबारा से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'डियर सोनाक्षी, मैं सरप्राइज्ड हूं कि तुमने रिएक्ट करने में इतना टाइम लगा दिया. मुझे पता था कि मैं फेमस कौन बनेगा करोड़पति शो में उस घटना से उसका नाम लेकर उसे नाराज़ कर रहा था. लेकिन मेरा उसे या उसके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था.

महिलाओं के बारे में दिया आपत्तिजनक बयान 

खैर, ये पहली बार नहीं है जब मुकेश खन्ना ने किसी पर कोई कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट दी हो. बल्कि दो साल पहले मुकेश का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो महिलाओं के बारे में एक controversial statement दे रहे थे. वीडियो में उनका कहना था, 'कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि मैं तुम्हारे साथ रिलेशन बनाना चाहती हूं, तो वो लड़की लड़की नहीं है. वो धंधा कर रही है. क्योंकि इस तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी. अगर वो करती है तो इसका मतलब है की वो सभ्य समाज की नहीं है. वो उसका धंधा है. और आप उसमें भागीदार मत बनिए. इसलिए कहता हूं ऐसी लड़कियों से बचो. हालाँकि ये मामला यहीं नहीं रुका, इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने पुलिस को मुकेश खन्ना के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था. 

shaktiman all controversy in hindi

वहीँ महिलाओं के साथ खड़े होने वाले, उनके लिए लड़ने वाले 'शक्तिमान' का महिलाओं के बारे में ऐसा सोचना लोगों को बहुत खटका. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी और मीटू मूवमेंट के बारे में एक वीडियो में Opinion शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'ये मी टू की प्रॉब्लम तब शुरू हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया. लेकिन बात सिर्फ महिलाओं के बेहेवियर और कॅरक्टर पर कमेंट्स करने तक नहीं रही. वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के धर्म रक्षक भी बन गए. 

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बने धर्म रक्षक

जिसके बाद आदिपुरुष' कंट्रोवर्सी हो या 'पठान' में भगवा बिकिनी का विवाद या फिर 'कल्कि 2898 AD' में महाभारत की एक्यूरेसी... जैसे ही कोई कंट्रोवर्सी पैदा होती है, मुकेश खन्ना तुरंत एक वीडियो शूट कर देते हैं. और हर वीडियो में वो अपने 'शक्तिमान' या 'भीष्म पितामह' वाले दिनों का जिक्र जरूर करते हैं. और अपने गोल्डन दौर के जरिए खुद को आचरण पर एक अथॉरिटी की तरह साबित करते हुए वो कई मुद्दों पर अपने जजमेंट पास करना शुरू कर देते हैं. 

कपिल शर्मा के शो को बताया फूहड़ और अश्लील 

आज जब डिप्रेशन और suicide जैसे serious issues  पर स्कूली बच्चों को सेंसिटिविटी सिखाई जा रही है, तब हमारे सुपरहीरो 'शक्तिमान' रह चुके मुकेश खन्ना ने 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के सुसाइड को 'बचकाना' कह दिया और उनके पेरेंट्स पर ही सवाल खड़े करने लगे.जहाँ एक तरफ तो मुकेश कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो को 'फूहड़ और अश्लील' कहते हैं. कपिल के शो पर मेहमान बनकर जाने वाले 'महाभारत' के अपने साथी एक्टर गजेंद्र चौहान पर तंज कसते हैं, उन्हें 'कलियुग का अधर्मराज' कहते हैं. वहीँ दूसरी तरफ शिकायत करते हैं कि कपिल शर्मा एक इवेंट में उनके बगल में 10 मिनट बैठे रहे लेकिन कपिल ने उनसे बात नहीं. इस तरह की बातों से वो केवल अटेंशन के लिए मेहनत करते नजर आते हैं.

mukesh khanna controversy

आपको बता दें की सोनी पिक्चर्स ने 2022 में अनाउंस किया था कि वो ऑरिजिनल क्रिएटर मुकेश खन्ना के साथ 'शक्तिमान' को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. जिसके बाद लाइमलाइट से गायब होते जा रहे मुकेश खन्ना को इस अनाउंसमेंट के बाद फिर से चर्चा मिलने लगी. और इसी दौर में उनके कुछ सबसे controversial statement भी सामने आए हैं. लेकिन मुकेश ने असली बवाल तब शुरू किया जब 'शक्तिमान' फिल्म में रणवीर सिंह के लीड हीरो बनने की खबर आई. 

बड़े बड़े स्टार्स के बारे में देते हैं अनोखे बयान 

और 'शक्तिमान' की इमेज बचाने के लिए जब मुकेश बयान देते हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किसे छोटा दिखा दें. वो कभी अक्षय कुमार को कटघरे में खड़ा कर देते हैं, कभी टाइगर श्रॉफ पर extremely childish statement दे देते हैं. वैसे मुकेश का अपने रचे आइकॉनिक किरदार के लिए इतना प्रोटेक्टिव होना तो समझ आता है, लेकिन ये नहीं समझ आता कि इन सभी लोगों ने मुकेश का ऐसा क्या बिगाड़ा है जो वो उनके ऐसे बयान सहते रहें.

शक्तिमान की अब कितनी है इज़्ज़त 

बहरहाल, अब ये भी होने लगा है कि मुकेश बयान देते हुए कोई वीडियो शेयर करते हैं तो लोग उनका मजाक उड़ाने लग जाते हैं. तो अब अगर इस इमेज के साथ मुकेश खन्ना किसी को 'शक्तिमान' की विरासत हैंडओवर करेंगे, तो क्या लोग इस किरदार को पहले वाले सम्मान के साथ देख पाएंगे? इस सवाल का जवाब अब मुकेश को खुद ही तय करना होगा. इसलिए अब वो या तो अपने controversial statement के जरिए लाइमलाइट में बने रहने की कोशिशें जारी रख सकते हैं, या अपने रचे आइकॉनिक सुपरहीरो की लिगेसी को बचा सकते हैं. वैसे इसके बारे में या सोचते हैं. अपने ओपिनियन हमारे साथ जरूर शेयर करियेगा।

Tags