Urvashi Rautela News : Urvashi से की अश्लील हरकत, Balkrishna को पत्नी ने छोड़ा?

Urvashi Rautela News : Nandamuri Balakrishna got divorced due to inappropriate dance steps with Urvashi Rautela?
 
Urvashi Rautela News : Urvashi से की अश्लील हरकत, Balkrishna को पत्नी ने छोड़ा?
Urvashi Rautela News : पिछला साल यानी 2024 तलाक का साल था... आम लोगों के साथ-साथ न जाने कितने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ का तलाक हो गया... लेकिन 2025 भी यही इशारा कर रहा है कि इस साल भी खूब रिश्ते टूटेंगे, डायवोर्स पेपर्स पर साइन होंगे... जिन लोगों का रिश्ता टूटने की कगार पर है, उनमें सबसे बड़ा नाम पापुलर इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का है... सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक होने जा रहा है... लेकिन अब इस लिस्ट में एक और बड़े सेलिब्रिटी का नाम जुड़ गया है... और ये नाम है साउथ मूवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सीनियर एक्टर नंदमूरि बालाकृष्णन का... 

इस फिल्म का बजट 430 करोड़ है

इन दिनों नंदमूरि बालाकृष्णन अपनी आने वाली फिल्म डाकू महाराज को लेकर खूब ट्रेंड में बने हुए हैं... दरअसल इस फिल्म का बजट 430 करोड़ है... तो बस इतने बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बालाकृष्णन छाए हुए हैं... ये फिल्म 12 जनवरी को बिग स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली है... लेकिन इन सबके बीच इस फिल्म का एक गाना कंट्रोवर्सी क्रिएट कर रहा है... कंट्रोवर्सी गाने के बोल में नहीं है, बल्कि उसे गाने में जो डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ किए गए हैं उस पर है... और उन डांस स्टेप्स से आप कितना बड़ा तमाशा होने वाला है, ये अब पूरी दुनिया देखने वाली है.

सॉन्ग Dabidi Dibidi की... ये गाना उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण पर फिल्माया गया

दरअसल हम बात कर रहे हैं डाकू महाराज के सॉन्ग Dabidi Dibidi की... ये गाना उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण पर फिल्माया गया है... इस गाने को म्यूजिक जितना एनर्जेटिक है, इसकी कोरियोग्राफी और डांसिंग स्टेप्स ऑडियंस उतनी ही वाहियात है... इस गाने में कई ऐसे स्टेप्स हैं जो लोगों को काफी भद्दे लग रहे हैं... इसी के चलते ये गाना गलत वजहों से सुर्खियां बटोर रहा है... लोगों ने सबसे पहले बालकृष्ण और उर्वशी की जोड़ी पर ही Objection जताया... फिर गाने में जिस तरह के डांस स्टेप्स उर्वशी और बालकृष्ण कर रहे हैं, उसे घिनौना बता रहे हैं... एक तरफ जहां बालकृष्ण 64 साल के हैं तो वहीं उर्वशी 30 साल की हैं.लोगों को ये एज गैप ज़रा भी रास नहीं आ रहा है.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 आई थी

आपको बता दें कि पिछले साल श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 आई थी... जिसके बाद इसके डांसिंग सॉन्स Aaj Ki Raat ने सबका दिल जीत लिया... हर फंक्शन, शादी और पार्टीज़ में ये गाना बजने लगा... गाने में Tamannaah Bhatia थीं... जिन्हें इस गाने के लिए खूब वाहवाही मिली... कहा जाने लगा कि तमन्ना ने इस गाने से डांसिंग सॉन्ग्स को लेकर एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया... जिसके बराबर पहुंचने के लिए अब कोरियोग्राफर्स अपने-अपने दांव-पेंच खेल रहे हैं... Dabidi Dibidi गाने को देखकर लोगों का रिएक्शन कुछ ऐसा ही है... उनका मानना है कि उर्वशी रौतेला तमन्ना भाटिया को कॉपी करने की कोशिश ज़रूर कर रही हैं, लेकिन तमन्ना भाटिया ने ऐसे वल्गर स्टेप्स नहीं दिए थे.

यूट्यूब पर इसे अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं

जो भी बात रही हो, लेकिन बालकृष्ण और उर्वशी का ये गाना ट्रेंड में तो बन गया है... यूट्यूब पर इसे अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं... उर्वशी को तो इस गाने की बदौलत खूब फेम मिल रहा है, हालांकि उर्वशी के साथ अश्लील डांस स्टेप्स करने के लिए बालकृष्ण के सामने अब बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है..

मेरी पत्नी मुझे तलाक दे देगी

जी हां, ऐसा लगता है कि उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' के maker नागा वामसी ने नंदमुरी बालकृष्ण की ओर से पूछे जाने पर उर्वशी और उनकी पर्सनालिटी की तारीफ करने के लिए सबसे rarefactive लेकिन hilarious तरीका चुना... हां, यह सही है... दरअसल, बालाकृष्ण की ओर से उर्वशी रौतेला पर उनकी राय पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि अगर मैं उर्वशी रौतेला के बारे में कुछ भी कहता हूं, तो मेरी पत्नी मुझे तलाक दे देगी... उनका ये बयान यकीनन है तो फनी लेकिन इससे एक बात ये पता चलती है कि बालकृष्ण को इस बात का एहसास है कि उन्होंने उर्वशी के साथ काफी वल्गर डांस स्टेप्स किए हैं.

बालकृष्ण और उर्वशी के डांस स्टेप्स पर सोशल मीडिया पर लोग किस तरह की बातें कर रहे हैं

हमनें इस Dabidi Dibidi song पर एक डीटेल्ड वीडियो भी बनाई है, जिसमें हमनें बताया है कि बालकृष्ण और उर्वशी के डांस स्टेप्स पर सोशल मीडिया पर लोग किस तरह की बातें कर रहे हैं... अगर आप वो वीडियो देखना चाहते हैं तो वो आपको हमारे इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा...  बहरहाल, आपको क्या लगता है, क्या बालकृष्ण की पत्नी उम्र के इस पड़ाव पर बालकृष्ण के एक यंग एक्ट्रेस के साथ ऐसे डांस स्टेप्स पर नाराज़गी ज़ाहिर करेंगी या प्रोफेशनलिज्म की आड़ में वो खामोश होकर रह जाएंगी

Share this story