OTT Web Series 2024 : अगस्त 2024 में रिलीज़ होंगी ये 5 धमाकेदार मूवी और वेब सीरीज
Kalki 2898 watch for free
Ishq Murshid ep 1
Follow ker lo yaar Release Date
OTT Web Series 2024 : अगस्त खत्म होने में अभी कुछ दिन ही बचे है और इन दिनों OTT Platforms पर 6 फिल्मे release होने वाली है, ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी 5 और भी कई platforms पर इन दिनों में 6 सीरीज और फिल्में release होने वाली हैं।
1. 'कल्कि 2898 एडी'
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छाई, 646.13 crore rupay की कमाई करने के बाद अब ये film ओटीटी platform netflix पर आने जा रही है। तमिल, तेलुगू और मलयालम language में ये फिल्म पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है, लेकिन अब यही फिल्म 22 अगस्त को हिंदी language में नेटफ्लिक्स पर release होगी।
2. 'मुर्शिद'
'शेखर होम्स' के बाद अब एक नई वेब सीरीज आने वाली है। इस वेब सीरीज का नाम 'मुर्शिद' है और ये series 30 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE 5 पर रिलीज होगी। इस web series में के के मेनन एक गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे। के के मेनन के अलावा इस सीरीज में जाकिर हुसैन, तनुज विरवानी, राजेश श्रृंगारपुरे, अनंग देसाई और वेदिका भंडारी भी नज़र आएंगे।
3. 'फॉलो कर लो यार'
फेमस सोशल मीडिया influncer उर्फी जावेद की life पर बनी वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है। 9 episode वाली ये web series 23 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
4. 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक'
विजय वर्मा की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में India के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी दिखाई जाएगी। विजय वर्मा के अलावा इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी, और दीया मिर्जा भी नज़र आएंगे।
5. 'रायन'
अगली फिल्म धनुष की 'रायन' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। बता दें, की जब 'रायन' theatres में रिलीज हुई थी तब इसने बस 11 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं अब ये 23 अगस्त के दिन ओटीटी platform अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस list में अगला और लास्ट नाम आता है.
'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' 29 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू होगी। बता दें, इस सीरीज को अब तक की दुनियाभर में सबसे ज्यादा कीमती वेब सीरीज माना जा रहा है।