पाकिस्तानी ड्रामा इंडिया में हुए सुपर डुपर हिट

Pakistani dramas : वो दौर याद है आपको जब हमारी मम्मियां, घर वाले बेसिक फोन पर चिपकी हुईं अपनी दोस्तों या बहनों से क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी घंटो-घंटो डिस्कस कर रही होती थी. भई, उस दौर के ड्रामा सीरियल के हज़ारों episodes भी तो होते थे.हों भी क्यों न, वो लोग तो मरे हुए इंसान को भी शो में वापस ले आया करते थे, बच्चों के भी बच्चे हो जाया करते थे |
लेकिन दादा-दादी तो उसमें कभी बूढ़े ही नहीं होते थे, बस बालों में एक वाइट कलर की हल्की सी पट्टी के ज़रिए दिखाया जाता था कि वो अब दादा-दादी बन गए हैं. और हां सबसे बड़ी बात. वो स्टार प्लस के ड्रामों की धूम तनानाना की music याद है न आपको, उफ्फ sooo irritating. एकता कपूर ने बेड़ा गर्क कर रखा हुआ था इंडियन ड्रामा सीरियल इंडस्ट्री का. लेकिन हम कर भी क्या सकते थे और कोई दूसरा ऑप्शन भी तो नहीं था हमारे पास. लेकिन फिर साल आया 2014 का, ज़ी टीवी ने अपना एक नया चैनल launch किया जिसका नाम रखा गया Zee Zindagi.
पाकिस्तानी ड्रामों में बेहद कम एपिसोड्स होते हैं
Zee Zindagi में टेलीकास्ट होने वाले ड्रामा सीरियल इंडिया के नहीं बल्कि पाकिस्तान के होते थे. बस इसी के बाद इंडियन ऑडियंस ने इंडियन ड्रामों से अपना ऐसा रुख मोड़ा कि फिर कभी पलट कर देखा ही नहीं.उन पर पाकिस्तानी ड्रामों का जादू चल पड़ा.पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स इतनी क्यों पसंद किए जाने लगे इंडिया में, इसकी एक बड़ी वजह थी. दरअसल पाकिस्तानी ड्रामों में बेहद कम एपिसोड्स होते हैं. मुश्किल से 30-32. इसके अलावा ड्रामों की स्टोरी को बेहद सिंपल और क्लियर रखा जाता है. कहानी कुछ ऐसी होती है कि एक आम शख्स उससे खुद को रिलेट कर पता है. No heavy make up, no big houses, no over acting. Pakistani Dramas are simply very unique.
Indian Youth ड्रामा सीरियल्स में दिलचस्पी नहीं लेता
चलिए आपको कुछ ऐसे पाकिस्तान ड्रामा सीरियल्स के नाम बताते हैं जो इंडिया में काफी हिट हुए हैं जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो आपको ज़रुर देखने चाहिए.इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है ज़िंदगी गुलज़ार है का. सच पूछिए तो इस ड्रामा को देखने के बाद Indian Youth जो कभी ड्रामा सीरियल्स वगैरह में थोड़ी सी भी दिलचस्पी नहीं लेता था, उसने पाकिस्तानी ड्रामा देखने शुरू कर दिए. इस सीरियल में लीड रोल निभाने वाले फवाद खान की अगर हमारे इंडिया में इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, तो उसकी वजह है उनका ड्रामा ज़िंदगी गुलज़ार है.
हमसफर सीरियल में फवाद खान और माहिरा खान स्टारर एक लव स्टोरी थी
वैसे फवाद खान का एक और ड्रामा है जो इंडिया में काफी पसंद किया गया. हमसफर, फवाद खान और माहिरा खान स्टारर हमसफर यकीनन, एक लव स्टोरी थी, लेकिन जिस खास अंदाज से स्टोरी में ट्विस्ट देकर फिल्माया गया था, वो बेशक काबिल-ए-तारीफ है.अब बारी आती है प्यारे अफजल की. जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला, हमने तो जब खुशियां मांगी, कांटो का हार मिला. जी हां, पाकिस्तानी एक्टर हम्ज़ा अली अब्बासी का ये ड्रामा भी इंडिया में काफी हिट हुआ था. खासकर इस ड्रामे ने हमें मिलाया था पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा आयज़ा खान से. अगर आपने यह ड्रामा अब तक नहीं देखा तो जरूर देखिए, आप आयज़ा खान की खूबसूरती और टैलेंट से उनके डाई हार्ड फैन बन जाएंगे.
मेरे हमसफर.दोस्तों आज की डेट में हानिया अमीर के पाकिस्तान में इतने फैन्स नहीं होंगे, जितने की इंडिया में हैं. हमारे लड़के तो उनकी खूबसूरती के इतने ज्यादा दीवाने हैं कि उन्हें पूरे इंडिया की नेशनल क्रश तक बताते हैं. यही वजह है कि उनका ड्रामा मेरे हमसफर इंडिया में काफी ज्यादा देखा गया था. दूसरी बात ये कि इस ड्रामा की कहानी भी बहुत ही यूनिक थी.
सुनो चंदा इंडिया में बहुत ज्यादा हिट हुए
सुनो चंदा, सीजन 1 और 2 जी हां, इस ड्रामा के दोनों सीजन इंडिया में बहुत ज्यादा हिट हुए हैं. दरअसल ये शो एक फील गुड शो है जो कि फूल ऑफ़ पॉजिटिविटी है, साथ ही इसमें कॉमेडी का ओवरडोज भी है. इस फैमिली कॉमेडी शो में पूरी स्टार कास्ट ने जबरदस्त एक्टिंग की है. फरहान सईद और इकरा अज़ीज़ को उनकी केमिस्ट्री और एक्टिंग के लिए खूब प्रेज़ मिली है.मौजूदा वक्त में पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री में वहाज अली का खूब नाम चल रहा है. वहाज अली का रिसेंट ड्रामा तेरे बिन, इंडिया में बहुत ज़्यादा हिट हुआ है. इस शो में आयज़ा खान उनके अपोजिट रोल में हैं.आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त पर ये ड्रामा पाकिस्तान के साथ ही इंडिया में भी ट्रेडिंग में नंबर वन बना हुआ था.
आयना आसिफ का माय री ड्रामा इंडिया में बहुत ज़्यादा पसंद किया जा रहा
बर्तनों से खेलना था, डोरियों से बोलना था, चुप सी हो गई क्यों माय री? पाकिस्तानी शोबिज़ इंडस्ट्री की यंग एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस आयना आसिफ का माय री ड्रामा इंडिया में बहुत ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस ड्रामे की थीम चाइल्ड मैरिज पर है. इस ड्रामे के ज़रिए हमारे समाज से जुड़े हुए कुछ ऐसे सवाल भी पूछे गए हैं, जिनके जवाब अभी भी आने बाकी हैं. अगर आपने ये सीरियल अभी तक नहीं देखा है तो प्लीज जरूर देखिए.
पाकिस्तानी ड्रामाज़ जो इंडिया में काफी हिट हुए
ये तो थे वो पाकिस्तानी ड्रामाज़ जो इंडिया में काफी हिट हुए हैं, अब चलिए मैं अपने फेवरेट पाकिस्तानी सीरियल्स आपको रिकमेंड कर देती हूं. अब तक जो सीरियल हमने आपको बताएं वो तो आप देख ही सकते हैं, लेकिन उसके अलावा Daam, meri Zaat Zarra-e-Benishaan, Dur-e-Shehwar, Sheher-e-Zaat, Sadqay Tumharey, Yaqeen Ka Safar जैसे शो देख सकते हैं. मेरा मनपसंदीदा कॉमेडी पाकिस्तानी ड्रामा अगर मैं बताऊं तो वो है बुलबुले. इसके अलावा अगर आप फैमिली ओरिएंटेड शो देखना पसंद करते हैं तो आप ARY का Aangan और Baby Baji ज़रूर-ज़रूर देखिएगा.