Panchayat Season 3 Cast Fees : जीतेंद्र कुमार या फिर नीना गुप्ता, कौन है सबसे महंगा एक्टर..

Panchayat Season 3 Cast
Panchayat Season 3 Cast Fees
Panchayat Season 3 Release Date
Panchayat season 3 : जीतेंद्र कुमार या फिर नीना गुप्ता, कौन है सबसे महंगा एक्टर.... सचिव जी या प्रधान जी, किसको मिले ज्यादा पैसे.... पंचायत 3 के रिलीज़ से पहले जान लीजिये एक्टर्स की फीस...
पंचायत 3 कब रिलीज हो रही है?
भई 'पंचायत 3' का ट्रेलर जब से आया है लोगों में तो एक्साइटमेंट कूटकर भर गई है, आपको बता दें की ये सीरीज 28 मई से स्ट्रीम होगी। और इसके कलाकारों की चर्चा भी जोरों पर है। और चर्चा ये है की इस वेब सीरीज़ में काम करने वाले कलाकारों को कितनी फीस मिली है... तो चलिए फिर, बिना देरी किये हुए जानते हैं की जीतेंद्र कुमार से लेकर विकास और प्रधान का रोल करने वाले एक्टर्स की क्या फीस है..
अपने पिछले दो सीजन की शानदार सफलता के बाद वेब सीरीज 'पंचायत' अब अपने तीसरे पार्ट के साथ दर्शकों को फिर से लुभाने के लिए तैयार है। टीवीएफ की 'पंचायत 3' में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकार मौजूद हैं। 'पंचायत 3' ओटीटी रिलीज की तारीख, प्लेटफॉर्म और कहानी की डिटेल्स प्राइम वीडियो ने अभी हाल ही में दिखाई है। और यह दिल छू लेने वाला कॉमेडी-ड्रामा ग्रामीण भारत पर आधारित है जो की 28 मई को रिलीज होगी। वहीँ नया सीजन फुलेरा गांव के भीतर कई चुनौतियों और संघर्षों को दर्शाता है जिसमे सारे कलाकार फिर से वापस आ रहे हैं...
पंचायत में किस कलाकार को मिली कितनी फीस?
तो चलिए फिर आप लोगों का इन्तजार ख़त्म करते हैं तो स्टारकास्ट की फीस जानते हैं.. जिसमे सबसे पहला नाम है नीना गुप्ता। नीना गुप्ता फुलेरा की प्रधान जी का रोल निभाती हैं ,जो मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं. पंचायत-3 के लिए उन्हें पर एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये दिए गए हैं.... इसके बाद जितेंद्र कुमार इस सीरीज में सचिव जी यानी की अभिषेक त्रिपाठी का रोल प्ले करते नज़र आ रहे हैं. और उन्हें इस बार सचिव जी के रोले के लिए 70 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी गई है..
वहीँ पंचायत 3 में ग्राम पंचायत के सहायक के रूप में दिखाई देने वाले चंदन रॉय को यानी विकास जी को हर एपिसोड के लिए 20 हजार रुपये फीस दी गई .. साथ ही उप-प्रधान का रोल प्ले कर रहे फैसल मलिक को सीरीज में प्यार से लोग प्रहलाद चा कहते हैं. वहीँ फैसल को 20 हजार रुपये प्रति एपिसोड फीस दी गई है.... आपको बता देते है कि ‘पंचायत-3’ वेब सीरीज 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. और अगर अभी तक आपने इसका ट्रेलर नहीं देखा तो अभी जाके देखिए इसका मजेदार ट्रेलर...