Bigg Boss 18 Winner 2024 : राखी सावंत ने की bigg boss 18 के विनर की भविष्यवाणी 

Rakhi Sawant Predicted Bigg Boss Winner Name
bigg boss 18 contestants list 2024

Vivian Dsena Bigg Boss

Rakhi Sawant Controversial Statement

Bigg Boss 18 Contestants List 2024
 

Bigg Boss 18 Winner 2024 : बिग बॉस सीजन 18, एक ऐसा शो है. जो हमेशा ही सुर्खियों में छाया रहता है। चाहे तो वो घर के अंदर की खट्टी-मीठी नोक-झोंक हो, या फिर कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी, लेकिन बिग बॉस 18 के हर एपिसोड में कुछ न कुछ ड्रामा देखने को तो मिल ही जाता है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. अरे वो इसलिए क्योंकि इस बार शो में राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया है. देखिये, रियलटी शो बिग बॉस 18 बेहद ही शानदार चल रहा है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. और इस शो में आए दिन नया विवाद देखने को मिलता रहता है, जहां हर कोई बेहद ही चालाकी से कदम रख रहा है.

राखी सावंत ने बिग बॉस का विनर किया घोषित 

वहीं शो के बढ़ते सफर को देख कर हर कोई अंदाजा लगा सकता है कि इस सीजन को कौन सा कंटेस्टेंट जीतने वाला.  जहाँ रजत दलाल, करणवीर मेहरा, श्रुतिका, विवियन और दिग्विजय ने काफी बढ़िया कंटेंट दिया है और इन सबको लोगों का काफी ज्या सपोर्ट मिल रहा है. अब तो टीवी सेलेब्रिटीज ने भी अपने favourite कंटेस्टेंट के बारे में बताना शुरू कर दिया है. और इसी बीच सोशल मीडिया पर राखी सावंत ने एक भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सा कंटेस्टेंट इस सीजन जीतने वाला है, और इतना ही इन्होने कहा है की अगर उनका बताया हुआ कंटेस्टेंट नहीं जीता तो वो बहुत बड़ा कदम उठा सकती हैं. 

कंटेस्टेंट के विनर न बनने पर दे देंगी जान 

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. 'बिग बॉस' के सीजन 18 को भी बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीँ सलमान खान के शो में इस बार विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. और फैंस के अलावा सेलिब्रिटीज ने भी 'बिग बॉस 18' में अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में बात करना शुरू कर दिया है. जिनमे से 'बिग बॉस' के कई सीजन में नजर आ चुकीं राखी सावंत ने तो शो के विनर का नाम भी बता दिया है. इतना ही नहीं, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर उनका बताया कंटेस्टेंट विनर नहीं बना तो अपनी जान दे देंगी. 

rakhi sawant controversial statement

बता दें की हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने बताया है कि बिग बॉस 18 का विनर कौन बनने वाला है. जिसपर राखी सावंत ने कहा, 'बिग बॉस में बोल रहे हैं कि कोई भी पहाड़ से उठकर चला आता है.लेकिन विवियन जिस पहाड़, जिस तकलीफ से गुजरा है क्या आपने देखा है. जो लोग विवियन को टारगेट करते हैं तो  उन्हें बता दूं कि शादी में उनकी प्रॉब्लम्स आईं, उन्होंने दिन रात सीरियल्स में काम किया. हमारी मेहनत को लोग आप जानते नहीं है तो इसलिए कमेंट मत करो. तुम लोग कुछ उखाड़ नहीं सकते. ऐसे या वैसे विवियन ही  जीतेगा. और ये राखी सावंत की भविष्यवाणी है. 

विवियन डिसेना ही जीतेगा बिग बॉस 

इसके साथ ही राखी सावंत ने विवियन डिसेना के जीतने पर कहा, 'क्यों जीतेगा? क्योंकि वो डिजर्व करता है. मैं एक-एक उठाकर फेंक दूंगी. फाड़कर रख दूंगी अगर विवियन को किसी ने कुछ भी बोला. समझ लो उसके सीरियल को मैंने दो-दो बार अवॉर्ड दिया हुआ है. उन्होंने तो यहां तक बोल दिया की, मैं छत से कूद जाऊंगी अगर विवियन नहीं जीता. पंखे से लटक जाऊंगी. कलर्स वालों, जीतना विवियन ही चाहिए. ये करण है ना, ये रनर अप आएगा. ये भी मेरा दोस्त है. वैसे राखी ने अपनी बात को मजाकिया अंदाज में रखा था, लेकिन अगर हम उनके शब्दों पर गौर करें, तो ये बहुत ही गहरी बात है। जिसमे राखी का मानना है कि शो का असली विजेता वही होगा जो खुद को सच्चा साबित करेगा, चाहे घर के अंदर कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं।

bigg boss 18 contestants list 2024

और राखी सावंत, जो खुद कई बार बिग बॉस में पार्ट ले चुकी हैं, उनकी एडवाइस इस मायने में इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि उन्होंने खुद शो के अंदर कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वहीँ राखी का कहना है कि हर सीजन में वो कंटेस्टेंट जीतता है जो सबसे ज्यादा "रीयल" होता है। यानी, जो बाहर से दिखने जैसा हो, अंदर से भी वैसा होता है। अब राखी की भविष्यवाणी के बाद तो सोशल मीडिया पर हर तरह की बातें हो रही हैं, जिसमे लोग राखी को सपोर्ट भी कर रहे हैं, तो वहीँ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. वैसे आप क्या सोचते हैं? क्या बिग बॉस सीजन 18 का विनर वही होगा जो राखी ने भविष्यवाणी की है? या फिर कोई और, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।


 

Share this story