Singham Again में नहीं होगा Salman का Cameo

 
सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही थी कि इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक 'सिंघम अगेन' में सलमान खान का कैमियो होगा. इतना ही नहीं खबर ये भी थी कि सलमान इसमें 'दबंग' वाले 'चुलबुल पांडे' बनकर नज़र आएंगे लेकिन अब ये खबर पूरी तरह से फेक है, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में सलमान खान नहीं होंगे,
इस बात की पुष्टि trade analyist  तरण आदर्श ने की  है. X हैंडल पर तरन आदर्श ने लिखा, 'चुलबुल पांडे सिंघम अगेन? झूठी खबर. ऐसा लगता है कि अफवाहें तेजी से हर तरफ फैल जाती हैं....ये सिर्फ अफवाह है कि सलमान खान का आइकॉनिक किरदार चुलबुल पांडे सिंघम अगेन में कैमियो करता नजर आएगा.'

Share this story