Shivani Kumari & Kritika Malik fight over Hygiene : नही नहाने पर बिग बॉस के घर में हुई महाभारत

इस सीजन में भी खूब लड़ाई झगड़ा इस घर में देखने को मिल रहा
आप तो जानते ही हैं बिग बॉस का मतलब बिग तमाशा, बिग कंट्रोवर्सी और बिग फाइट. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी खूब लड़ाई झगड़ा इस घर में देखने को मिल रहा है. बल्कि पिछले कुछ सीजन से भी ज़्यादा. अब जब कंटेंस्टेंट्स ही झगड़ालू आएंगे तो भला उस घर में शांति कैसे कायम रह सकती है.
ना नहाने पर बिग बॉस में हुई महाभारत
अभी तक Polygamy के देवता अरमान मलिक दूसरों को तमाचे-तमाचे रसीद करके अपना भौकाल बनाए हुए हैं, अब यही काम उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक कर रही हैं. जी हां, उन्होंने इस बार बयाना लिया है शिवानी कुमारी से, वो शिवानी कुमारी, जो इस मौजूदा सीजन की दावेदार मानी जा रही हैं. दरअसल हुआ यूं कि दोनों कंटेस्टेंट खाना बना रही थीं. इसी बीच अचानक से दोनों में बहस शुरू हो गई. कृतिका से गलती ये हो गई कि उन्होंने शिवानी से कह दिया कि खाना बनाने से पहले जाकर नहा लो. ये बात शिवानी के सीधे दिल पर जाकर लगी और वो चिढ़ गईं. उन्होंने साफ मना कर दिया कि मैं नहीं नहाउंगी. बस फिर शुरू हो गई महाभारत.
कृतिका ने शिवानी को धक्का तक दिया
चलिए अब ये भी जान लीजिए की कृतिका ने शिवानी को नहाने के लिए क्यों बोला? कृतिका के मुताबिक, शिवानी अपने पैर में खुजली कर रही थीं, तो उन्होंने शिवानी से हाथ धोने के बजाय सीधे नहाने के लिए कह दिया. लेकिन शिवानी ने कृतिका के इस आरोप को सरासर गलत बताया. लेकिन कृतिका हाइपर हो गईं. नौबत हाथ पर छोड़े जाने तक भी आ गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृतिका ने शिवानी को धक्का तक दिया. लेकिन शिवानी ने आपा नहीं खोया, वो बस अपनी ज़ुबान से ही बहस करती दिखाई दीं. वैसे अच्छा ही हुआ जो शिवानी ने आपा नहीं खोया, क्योंकि उस वक्त शिवानी के हाथ में था चाकू, लेकिन शिवानी उस चाकू को अपने हाथ में पीछे ही पकड़ी रहीं, क्या मालूम अगर बहुत ज़्यादा गुस्सा आ जाता तो चीरफाड़ भी कर देतीं. बिग बॉस ओटीटी 3 अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका है. वीकेंड के वॉर में दीपक चौरसिया के एविक्शन से सभी इमोश्नल हो चुके हैं और इसके साथ-साथ सना सुल्तान और अदनान शेख खी बेघर हो गए हैं. ट्रिपल एनिमिनेशन से पूरा खेल ही पलट चुका है... अब आगे देखिए और क्या-क्या होता है.
Shivani ki hygiene par firse uthe sawaal? Kyu hua itna bada argument between Kritika and Shivani?
— JioCinema (@JioCinema) July 22, 2024
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.@shivanikumari00 #KritikaMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/SCZ8VzFbv8