शिवानी कुमारी ने रवि किशन को दिया करारा जवाब
सभी कंटेस्टेंट से बात की लेकिन जब उन्होंने शिवानी कुमारी से बातचीत शुरू की
आपको मालूम होगा कि अभी चंद दिन पहले रवि किशन बिग बॉस के घर पर पहुंचे हुए थे. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से बात की लेकिन जब उन्होंने शिवानी कुमारी से बातचीत शुरू की, तो ऐसा कुछ बोल गए जो शायद उन्हें नहीं बोलना चाहिए था... दरअसल उन्होंने शिवानी से कहा था कि तुम उड़ता तीर ले लेती हो, तुम बहुत तेज बात करती हो. तुम्हारा बर्ताव गांव को शर्मसार कर सकता है.
रवि किशन की ये बात सुनकर शिवानी कुमारी उस समय तो कुछ नहीं बोलीं, लेकिन अब जब वो घर के बाहर हो चुकी हैं, तो वो बिग बॉस के घर में महसूस करने वाले experiences share कर रही हैं... इसी फ्लो में उन्होंने रवि किशन की बात पर भी ज़ोरदार रिप्लाई किया..
रवि भैया मुझे उस समय ये कहते कि शिवानी तुम अच्छा कर रही हो
शिवानी ने कहा कि उस वक्त लगा कि मुझे अपने बर्ताव में वाकई सुधार की जरुरत है. लेकिन अब लगता है कि मैं गलत नहीं थी... अगर रवि भैया मुझे उस समय ये कहते कि शिवानी तुम अच्छा कर रही हो, लेकिन कुछ चीजों को लेकर केयरफुल रहो... तो शायद मैं शो में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी...एक तरह से देखा जाए तो उन्होंने बंद लफ्ज़ों में रवि किशन को ये नसीहत दे डाली है कि किसी की सिर्फ गलतियों पर ही फोकस करने के बजाय अगर कुछ ऐसी मोटिवेशनल बातें कह दी जाएं जो उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं, तो ज़्यादा बेहतर रहता है... आपको बता दें कि रवि किशन जब बिग बॉस के घर में आए थे तो उस वक्त शिवानी कुमारी को ही बिग बॉस के ongoing season का असली दावेदार समझा जा रहा था... मगर शायद शिवानी की डेस्टिनी में कुछ और ही लिखा हुआ था... इसीलिए वो घर से बेघर हो गईं और वापस से उसी काम पर लग गईं जिस काम ने उन्हें शोहरत दी थी