Sonakshi Zaheer News in Hindi : सोनाक्षी सिन्हा की माँ ने अपनी बेटी पर क्यों कसा तंज?
Sonakshi Zaheer News in Hindi : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी तो आपको याद ही होगी, जिसकी 6 महीने पहले खबर आते ही लोग shocked हो गए थे. लेकिन जब से कपल की शादी हुई है, तब से उनके बीच बेइंतहा प्यार साफ नजर आता है। कपल की साथ में कई सारी फोटोज और वीडियो सामने आते रहते हैं। वहीँ सोनाक्षी और जहीर हर दूसरे हफ्ते हनीमून पर निकल जाते हैं। और दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए फीलिंग्स भी शेयर करते रहते हैं, लेकिन कहते हैं न की प्यार के दुश्मन भी कई सारे होते हैं, और शायद इसी के चलते सोनाक्षी और जहीर की शादी भी एक बड़ा विवाद बनी थी। लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने परिवार के खिलाफ जाकर अपने 7 साल के रिलेशन को नाम दिया था।
शादी के खिलाफ था सिन्हा परिवार
हालांकि, सोनाक्षी के भाई और पिता नहीं चाहते थे कि वो एक मुस्लिम परिवार की बहू बने। और ये उनके परिवार का विवाद कई दिनों तक चला था. पर अब शादी के 5 महीने बाद सोनाक्षी को अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ पहली बार साथ देखा गया है. उनके साथ जहीर इकबाल भी थे. और ये चारों एक साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए हुए थे. शो में पूरी फॅमिली को एक साथ देख ऑडियंस और फैंस काफी ज्यादा खुश हुए. सिन्हा फैमिली और उनके दामाद ने काफी ज्यादा एन्जॉय भी किया. सबने शादी से जुड़े अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए, लेकिन सोनाक्षी की माँ पूनम ने अपनी बेटी को लेकर जो बात बोली, वो शायद लोगों को खटक रही है.
सोनाक्षी की माँ दिखीं नाखुश
वैसे तो सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ बहुत अच्छे से एंजॉय कर रही हैं. सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद से लगातार घूम ही रहे हैं. और हाल ही में पहली बार पूरा सिन्हा परिवार दामाद जहीर के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे. जहां पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी और दामाद के बारे में बात करते नजर आए. लेकिन पूनम सिन्हा ने बातों ही बातों में बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस दिया. अब सोनाक्षी और जहीर इकबाल समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोगों ने भले ही इसे हल्के में लिया हो लेकिन ऑडियंस ने उन्हें पकड़ लिया और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. और लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. बता दें की रेडिट पर ये क्लिप भी बहुत ज्यादा वायरल हो रही है.
अब भले ही शत्रुघन सिन्हा ने कई इंटरव्यू दिए हों और ये कहा हो की वो बहुत खुश हैं, लेकिन अब कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में एक बार फिर सोनाक्षी की फॅमिली की तरफ से नाराजगी दिखाई दे गई। दरअसल, शो में पूनम सिन्हा शादी को लेकर बात करते हुए नजर आती हैं। उस दौरान वो कहती हैं कि मेरी मम्मी ने हमेशा ये कहा था कि बेटी हमेशा उसी से शादी करना, जो तुमको ज्यादा प्यार करे, ठीक है। वो मैंने सुन भी लिया और कर भी लिया। पर इसके आगे उन्होंने कहा कि लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया। उसने उससे शादी की जिसको ये ज्यादा प्यार करती है। और ये सुनने के बाद सोनाक्षी कहती हैं कि ये डिबेटेबल है, क्योंकि जहीर को लगता है कि वो मुझे ज्यादा प्यार करता है और मुझे लगता है कि मैं उसे ज्यादा करती हूं अब ये तय कौन करेगा।
लोग उनके बयान पर कर रहे कमेंट
वहीँ वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, यह देखना वाकई बहुत दुखद और अजीब था. उन्हें लगा कि उनका बयान बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है. फिर उन्होंने कंट्रोल कर लिया. आप देख सकते हैं कि वह इस बात से थोड़ा आहत थे.” वहीँ दूसरे यूजर ने लिखा, “सोना ने इसे बहुत अच्छे से संभाला. उसने महसूस किया कि वो इसे बुरा फील कर रही हैं.” एक यूजर लिखा,”जिस तरह से सोनाक्षी ने इसे संभाला वो सच में इम्प्रेसिव है. लेकिन मुझे बुरा लगा.”
7 साल की डेटिंग के बाद कपल ने की शादी
वैसे आपको बता दें कि सोनाक्षी और जहीर 7 साल की डेटिंग के बाद इसी साल 23 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे थे. वैसे जहीर और सोनाक्षी पहले साथ में काम कर चुके हैं. दोनों को ‘डबल एक्सएल' में साथ देखा गया था. इस मूवी में हुमा कुरैशी भी मेन रोल में थीं. वहीँ एक्ट्रेस पति जहीर के साथ ‘तू है मेरी किरण' में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. वैसे आपको सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी कैसी लगती है और क्या सोनाक्षी की माँ को इस तरह का टोंट उनपर करना चाहिए था, कमेंट करके जरूर बताइयेगा