घायल शेर की दहाड़ से मिर्जापुर में मचेगा भौकाल
मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई से आ रहा
मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई से आ रहा है. रिलीज डेट के साथ ही आज जब मिर्जापुर के सीजन 3 का टीज़र प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया, तो पूरे 1 मिनट 24 सेकंड तक बाबूजी तीसरे सीजन की गाथा सुनाते गए, लेकिन सस्पेंस उन्होंने पूरी तरह बरकरार रखा. बल्कि ये शॉर्ट टीज़र देखने के बाद हमारी एक्साइटमेंट कहीं ज्यादा बढ़ गई है.
गुड्डू भैया सबको ओवरटेक कर ले जाएंगे
टीज़र के आने के पहले ऐसा लग रहा था कि गुड्डू भैया सबको ओवरटेक कर ले जाएंगे, लेकिन नहीं, क्योंकि घायल शेर फिर लौट आया है. वो घायल शेर कोई और नहीं बल्कि खुद कालीन भैया हैं. पूरे टीज़र के दौरान मुन्ना भैया तो कहीं नजर नहीं आए, लेकिन कालीन भैया ने उनकी कमी नहीं महसूस होने दी.
घायल शेर की लड़ाई उस ताकतवर और खूंखार शेर से
अब ये घायल शेर अपने जंगल का राज वापस अपने पास लेने आया है, लेकिन इस घायल शेर की लड़ाई उस ताकतवर और खूंखार शेर से है, जिसने अपना सब कुछ खो दिया है. इसका मतलब ये होता है कि लड़ाई दोनों में से किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाली है. अब ये लड़ाई कौन जीतता है, इसके लिए हमें 5 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा.