Bollywood latest hindi news : वो फिल्में जिन्होंने सड़क पर मचाया कोहराम  

Bollywood latest hindi news : Those movies that created chaos on the streets
Bollywood latest hindi news : वो फिल्में जिन्होंने सड़क पर मचाया कोहराम  
Bollywood latest hindi news  : Bollywood और Controversy को हम synonyms यानी पर्यायवाची बता सकते हैं. अरे भाई दोनों का इतना क्लोज़ कनेक्शन जो है. अब वो दौर थोड़े ना रहा कि जब कोई फिल्म रिलीज हुई और हमने बस उसे देख लिया, That's it. कहानी खत्म नहीं, अब तो जब तक किसी फिल्म में किसी तरह की कोई कॉन्ट्रोवर्सी ना जुड़ी हो तो फिल्म देखने का क्या ख़ाक मज़ा आता है.

बॉलीवुड के इतिहास पर अगर हम नज़र डालें तो ऐसी बहुत सी कंट्रोवर्शियल फिल्में आ चुकी हैं

आजकल यही तो हो रहा है. किसी फिल्म का ट्रेलर तक नहीं आया होता है, और कंट्रोवर्सी पहले जुड़ जाती है. फिर जब ट्रेलर आता है और मूवी रिलीज़ हो जाती है तब तो भैया लोग आसमान सिर पर चढ़ा लेते हैं. बॉलीवुड के इतिहास पर अगर हम नज़र डालें तो ऐसी बहुत सी कंट्रोवर्शियल फिल्में आ चुकी हैं, जिन्हें शायद हम गिनते-गिनते तक जाएंगे. कभी धर्म या मज़हब को लेकर कंट्रोवर्सी, कभी कास्ट को लेकर कंट्रोवर्सी, कभी गाने के बल को लेकर कंट्रोवर्सी, यहां तक की किसी एक्ट्रेस के पहने हुए कपड़ों के रंग को लेकर भी कंट्रोवर्सी. लोगों को बस बहाना चाहिए आसमान सिर पर उठाने का.

आलम ये है अब की कोई भी मूवी बिना किसी कंट्रोवर्सी के साथ नहीं आती. कोई ना कोई विवाद उसके साथ ज़रूर जुड़ा हुआ होता है. काम या ज़्यादा भले ही हो सकता है, लेकिन जुड़ा ज़रूर होता है.आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताने वाले हैं जिनको लेकर सड़क तक हंगामा बरपा हुआ था. लोग इतने पागल हो चुके थे, इतने गुस्से में थे कि अपने काम धंधे छोड़कर फिल्मों पर सड़क पर ही कोहराम मचाने लगे थे.

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है बैंडिट क्वीन का. शेखर कपूर के डायरेक्शन में फूलन देवी पर बनी फिल्म बेंडिट क्वीन काफी विवादों में रही थी. फिल्म में अभद्र भाषा, न्यूडिटी और सेक्सुअल कंटेंट होने के कारण इसे बैन करने की मांग की गई थी... सेंसर बोर्ड ने इस पर फैसला लेते हुए फिल्म रिलीज रोक दी थी. 1994 में बनी इस फिल्म को दो साल के विवाद के बाद 1996 में रिलीज किया गया था.

 साल 1996 में आई शबाना आज़मी और नंदिता दास की फिल्म फायर की

अब बारी आती है साल 1996 में आई शबाना आज़मी और नंदिता दास की फिल्म फायर की. शबाना आज़मी ने इस मूवी में एक लेस्बियन का किरदार निभाया था. यहां तक कि इस फिल्म में उन्होंने ऑनस्क्रीन एक्ट्रेस नंदिता दास को किस भी किया था. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वो पर्दे पर इंटिमेट सींस दे सकती हैं. महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी ने इस फिल्म का जमकर विरोध किया था. शिवसेना के लोगों ने अपने अंडरवियर उतार दिए थे और दिलीप कुमार के घर के सामने फायर फिल्म का विरोध करने के लिए बैठ गए थे

खैर, आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की साल 2010 में आई फिल्म माई नेम इज़ खान भी कंट्रोवर्सी में रह चुकी है.फिल्म रिलीज से पहले किंग नाइट राइडर के मालिक शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आईपीएल में पाकिस्तानी प्लेयर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए.शाहरुख के बयान के बाद लोगों ने उन्हें पाकिस्तानियों का सपोर्टर बताते हुए उनकी फिल्म बैन करने की मांग की थी और सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

इस लिस्ट में चौथा नाम है मद्रास कैफे का. साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म मद्रास कैफे में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्याकांड को दिखाया गया था. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही तमिल पॉलिटिकल पार्टीज ने अपनी छवि को नेगेटिव दिखाए जाने पर काफी विरोध किया था. कई तमिल पार्टियों ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी जिसके बाद तमिलनाडु में फिल्म रिलीज पर रोक लग गई थी.

गोलियों की रासलीला- राम-लीला का. इस फिल्म का टाइटल पहले सिर्फ रामलीला रखा गया था

बॉलीवुड की सबसे कंट्रोवर्शियल मूवीज़ में पांचवा नाम आता है गोलियों की रासलीला- राम-लीला का. इस फिल्म का टाइटल पहले सिर्फ रामलीला रखा गया था. रामलीला की लवस्टोरी से तुलना होते देख हिंदु समुदाय के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी... कई लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए फिल्म रिलीज पर रोक की मांग की थी. इसके साथ ही क्षत्रीय कम्यूनिटी के लोगों ने भी फिल्म में कास्ट के लोगों की गलत छवि दिखाने पर भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी जिसके बाद दिखाई गई कम्यूनिटी का नाम बदलकर रजाड़ी और सनेणा कर दिया गया था

छठे नंबर पर नाम आता है हैदर फिल्म का. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तबू स्टारर इस फिल्म पर लोगों ने ये आरोप लगाते हुए इसे बैन करने की मांग रखी कि इसमें इंडियन आर्मी का नेगेटिव रोल दिखाया गया है. फिल्म में वायलेंस दिखाने वाले कुछ दृश्यों पर भी जनता ने आपत्ति जताई थी. हालांकि रिलीज के बाद ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी.

उड़ता पंजाब का नाम भी बॉलीवुड की सबसे विवादित फिल्मों की फेहरिस्त में दर्ज है. फिल्म में पंजाब में ड्रग का सेवन बढ़ने के केस पर रोशनी डाली गई थी... पंजाब की छवि खराब होते देख राज्य के लोग विरोध में उतरे थे... बाद में सेंसर बोर्ड ने 94 कट और 13 करेक्शन करवाने के बाद फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया था जिसमें सुधार के बाद फिल्म रिलीज़ हो सकी थी.

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पदमावत कई कारणों से विवादों में रही थीं

बेटी पैदा होने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का जिक्र खूब हो रहा है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पदमावत कई कारणों से विवादों में रही थीं करणी सेना ने पूरे देश में फिल्म रिलीज बैन करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. लोगों का आरोप है कि फिल्म में कई तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है और साथ ही राजपूत समुदाय को गलत दिखाने की कोशिश की गई थी. विवादों में आने के बाद 1 दिसम्बर 2017 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को डॉक्यूमेंटेशन की कमी के चलते रोक दिया गया थ.  बाद में कुछ सीन, और टाइटल में बदलाव कर फिल्म को 25 जनवरी 2018 में रिलीज किया गया था.

खैर, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था.  फिल्म रिलीज से पहले सर्व ब्राह्मण महासभा ने इस फिल्म में रानी लक्ष्मी बाई के किरदार को अपमानित तरीके से पेश करने के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था... बहुत सारे ब्राह्मण संगठनों ने मिलकर रानी लक्ष्मी बाई की पर्सनालिटी पर प्रश्न चिन्ह लगाने के लिए फिल्म का जमकर विरोध किया था.

लास्ट में नाम आता है ए दिल है मुश्किल का. ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की रिलीज से कुछ ही दिनों पहले ऊरी अटैक हुआ था. इस अटैक के बाद से इंडिया और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी खराब हो गए थे जिसके बाद सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को बैन करने की मांग उठी थी.अक्टूबर 2016 में रिलीज हुई फिल्म में पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर फवाद खान भी अहम किरदार में थे जिसके चलते इस फिल्म को बैन करन की मांग करते हुए प्रोटेस्टर सड़कों पर उतर आए थे. प्रोटेस्टर्स ने ये तक धमकी दी थी कि अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो वो तोड़-फोड़ भी करेंगे.

Share this story