Upcoming Bollywood Movies May, June, July 2024: ये चार मूवी बॉक्स ऑफिस में मचाएंगी धमाल!
Upcoming Bollywood Movies May 2024
Upcoming Bollywood Movies June 2024
Upcoming Bollywood Movies July 2024
Upcoming Bollywood Movies 2024: इस वक्त देश में दो त्योहार चल रहे हैं, जिसमे पूरी देशभर की जनता माथापच्ची कर रही है। एक त्यौहार हैं क्रिकेट का आईपीएल का और दूसरा है डेमोक्रेसी का। इन दोनों त्योहारों का असर फिल्म इंडस्ट्री में तगड़े तरीके से पड़ रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग और लोक सभा चुनाव के चलते कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई हैं। और फिल्मों को आईपीएल और चुनाव के बाद शेड्यूल किया गया है। ऐसे में आज हम अपकमिंग मूवीज की लिस्ट लेकर आये हैं, जो आप चुनाव और आईपीएल के बाद देख सकेंगे..
Varun Dhawan Baby John Release Date:
इस लिस्ट में पहला नाम आता है वरुण धवन (Varun Dhawan) की बेबी जॉन (Baby John) का। पहले बेबी जॉन को 31 मई को रिलीज किये जाने की प्लानिंग की गयी थी। तो वहीं अब इसके जुलाई में रिलीज होने की संभावना है। कभी भी इसको को लेकर जल्द अन्नोउंसमेंट मेकर्स कर सकते हैं। ‘बेबी जॉन’ में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल में नज़र आएंगी।
Kartik Aryan Chandu Champion Release Date:
इसके बाद आएगी कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) है जो की एक स्पोर्ट्स ड्रामा है। दिग्गज निर्देशक कबीर खान (Director Kabir Khan) ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) को डायरेक्ट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की इस मूवी ट्रेलर-टीजर जल्द ही रिलीज़ होने की संभवाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की रिलीज डेट (Kartik Aryan Chandu Champion Release Date) 14 जून बताई जा रही है।
Akshay Kumar Sarfira Release Date:
लिस्ट में अगला नाम है Akshay Kumar की फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) का। खिलाड़ी कुमार की सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज होगी। जानकारी के अनुसार यह एक बायोपिक फिल्म है। जिसका डायरेक्शन सुधा कोंगाड़ा (Sudha Kongara) ने किया है। सुपर स्टार अक्षय कुमार हाल ही में 'बड़े मिया छोटे मियां' में नजर आये थे। जो बॉक्स ऑफिस में पिट गई तो वहीं अक्षय के अभिनय की काफी सराहना की गई।
Ajay Devgn Raid 2 Release Date:
अक्षय की सरफिरा के बाद नम्बर आता है अजय देवगन की ‘रेड 2’ का। जानकारी के अनुसार अजय की इस मूवी को नवंबर में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन अजय की मोस्ट अवेटेड मूवी सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी नवंबर में रिलीज़ करना चाहते हैं। तो वहीं कम टाइम में अजय दो मूवी नहीं रिलीज़ चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘रेड 2’ को प्रीपोन किया जा सकता है। तो वहीं इस जुलाई के आखिर तक रिलीज किया जा सकता है।