Vikrant Massey Announces Retirement : विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट के तुरंत बाद फिल्मों में की वापसी

Vikrant Massey Returned to Work After A Break From Acting Started Shooting For This Film
 
 
Vikrant Massey Returned to Work After A Break From Acting Started Shooting For This Film
Supriya singh

Vikrant Massey Announces Retirement : अगर आप भी बॉलीवुड के दीवाने हैं तो आपको याद होगा की कुछ टाइम पहले ही विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही चौकाने वाला पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बॉलीवुड से ब्रेक ले रहे हैं। जिसके बाद उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री को ये सुनकर थोड़ा shocked भी लगा था. क्योंकि विक्रांत पिछले कुछ सालों से लगातार सफल फिल्में दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने सफाई दते हुए कहा की उन्होंने इस ब्रेक को अपनी मानसिक शांति और खुद के लिए समय निकालने के लिए लिया है. ताकि वह खुद को फिर से रिचार्ज कर सके। लेकिन आपको ये जानकर और ज्यादा हैरानी होगी की बस 4 दिनों में विक्रांत का ब्रेक खत्म हो चुका है, वो फिल्म इंडस्ट्री में वापस आ गए और इतना ही नहीं उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

रिटायरमेंट के अगले दिन से शुरू कर दी एक्टिंग 

12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी इस वक्त लंबे ब्रेक को लेकर चर्चा में हैं. क्यूंकि अभी हाल में ही उन्होंने ऐलान किया कि वो फिल्मों से रेस्ट लेकर परिवार पर ध्यान देना चाह रहे हैं. और इस बीच जहां उन्होंने ब्रेक की बात कही तो दूसरी ओर अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने पर भी लग गए हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसमें उनके साथ सुपरस्टार की बेटी नजर आने वाली हैं और ये उनका बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है. आपको बता दें की फिल्म इंडस्ट्री से 'ब्रेक' का ऐलान करने वाले विक्रांत मैसी अब नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्म में विक्रांत के साथ शनाया कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.

आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग की शुरू 

हाल ही में 'रिटायरमेंट' के बारे में दिए अपने स्टेटमेंट को वापस लेने के बाद विक्रांत अपनी अगली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग के लिए तैयार हैं. बता दें की फिल्म के लिए आयोजित ओपनिंग इवेंट में फिल्म एक्टर्स और क्रू के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. जिसमे सीएम धामी ने कहा, की मैं मानसी और वरुण बागला जैसे young film makers की राज्य की सुंदरता को फिल्म के माध्यम से दिखाने के लिए सराहना करता हूं. वहीँ प्रोड्यूसर मानसी बागला ने कहा, की रोमांटिक फिल्म के लिए स्टार्स के चयन को लेकर हम बहुत alert थे. साथ ही उन्होंने कहा की विक्रांत मैसी प्रतिभा का खजाना हैं और शनाया कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी gorgeous है. और वे रोमांटिक फिल्म के लिए परफेक्ट हैं."

vikrant massey announces retirement

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें की मिनी फिल्म्स द्वारा निर्मित और संतोष सिंह डायरेक्शन में बनी अपकमिंग म्यूजिकल लव स्टोरी में विक्रांत के साथ शनाया कपूर और आरुषि निशंक लीड रोल में हैं. मूवी की स्टोरी को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने तैयार किया है. वहीँ आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग मुंबई, मसूरी, देहरादून के साथ ही यूरोप में चल रही है.

रिटायरमेंट नहीं, लेना चाहते हैं ब्रेक

वहीँ अगर उनके रिटायरमेंट वाली बात पर वापस लौटें तो एक्टर ने हाल ही में क्लियर किया कि वो फिल्मों से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं, वो सिर्फ अपने परिवार, हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक ब्रेक लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर क्लियर किया और बताया, "एक्टिंग ही है, जो मैं कर सकता हूं. मेरे पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं। मैं फैमिली और हेल्थ पर ध्यान देने के लिए बस कुछ समय चाहता हूं, जब सही समय आएगा तो मैं वापस आ जाऊंगा.

क्या है आपकी राय?

हालाँकि, उन्होंने क्या पोस्ट किया था, ये तो आपको भी याद ही है, और तभी ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की विक्रांत का ये रिटारमेंट भरा पोस्ट, पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है, और वही हुआ, वैसे पर्सनली मुझे बहुत खुसी है की वो फिर से एक्टिंग में एक्टिव हैं क्यूंकि उन्होंने इतनी कम मूवी में ही अपने अभिनय से जो सफलता और प्यार हासिल किया है, वो वाकई कबीले तारीफ है, लेकिन हम आपसे जरूर पूछना चाहते हैं की, की आपको क्या लगता है की जब विक्रांत को एक्टिंग नहीं छोड़नी थी, तो उनको इस तरह का क्रिप्टिक पोस्ट करना चाहिए था या नहीं। कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Tags