‘12th फेल’ वाले विक्रांत मैसी अब कौन-सी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं?

The Sabarmati Report Movie Story In Hindi

vikrant massey new movie

Vikrant Massey Movies Latest

12th Fail Movie Review

The Sabarmati Report

vikrant massey new movie : सिनेमा की दुनिया में '12वीं फेल' जैसी फ़िल्में काफी कम हैं, जो ग्लैमर से हटकर शिक्षा और प्रेरणा के आधार पर निर्मित हुई हों. यही कारण है कि अभिनेता विक्रांत मैसी की 12th Fail मूवी ने ऑडियंस के दिलों में जगह बना ली है. इस फिल्म ने युवाओं को काफी प्रभावित किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी, IPS मनोज कुमार शर्मा का अभिनय निभा रहे हैं. फिल्म की पटकथा सच्ची घटना पर आधारित है. 12th Fail में दिखाया गया है कि कैसे 12वीं में फेल होने के बावजूद मनोज कुमार शर्मा, अपने लगातार प्रयासों (Restart) के बल पर UPSC की परीक्षा पास कर आईपीएस बन जाते हैं. इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. वहीं, अब विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं.    

कौन हैं विक्रांत मैसी? 

फ़िल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का जन्म 3 अप्रैल 1987 को हुआ था. विकिपीडिया के अनुसार, उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की. पढ़ाई के दौरान ही मैसी को फिल्मों में अभिनय करने का शौक था. उन्होंने धूम मचाओ धूम (2007) श्रृंखला से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और फिर धरम वीर (2008), बालिका वधू (2009-2010) और कुबूल है (2013) जैसे कई टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आये. अपने शुरूआती करियर के दौरान विक्रांत ने अभिनेत्री शीतल ठाकुर (vikrant massey wife) से शादी रचाई.  

 vikrant massey new movie

विक्रांत मैसी लुटेरा (2013), दिल धड़कने दो (2015) और हाफ गर्लफ्रेंड (2017) में सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में भी नजर आये.  बता दें कि मैसी ने अपने अभिनय से अब तक एक फिल्मफेयर पुरस्कार और दो भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार जीते हैं. हाल ही में, उन्होंने जीवनी पर आधारित फिल्म 12वीं फेल (2023) में मनोज कुमार शर्मा की मुख्य भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी जीता. अगर बाते करें विक्रांत मैसी के नेट वर्थ (vikrant massey net worth) की तो वो करीब 20-26 करोड़ रुपए है.

पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे विक्रांत मैसी  

विक्रांत मैसी अब एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म (vikrant massey new movie) लेकर आ रहे हैं. उनकी अदाकारी से इम्प्रेस होकर फिल्ममेकर में एकता कपूर ने अपनी एक फिल्म के लिए उन्हें ऑफर दिया है. यह फिल्म सामाजिक-राजनीतिक मुद्दे पर आधारित होगी. फिल्म पूरी तरह से सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल कर रहे हैं. उन्होंने डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘ग्रहण’ जैसी वेब सीरीज को डायरेक्ट किया था.

'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे विक्रांत

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) का टीजर हाल ही Youtube पर रिलीज हुआ है. इस टीजर में अभिनेता विक्रांत मैसी (vikrant massey latest movie) एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो कह रहे हैं कि "मैं हूं सबर कुमार! आज 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन अयोध्या से चली के गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक दुर्गटन में जल गई." आगे वह कहते हैं कि साबरमती एक्सप्रेस का जलना मुश्किल नहीं था सर...!'  बता दें कि फिल्म का टीजर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है. इस फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. जो 3 मई  2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी।

vikrant massey new movie 

क्या है गोधरा कांड? 

बताते चलें कि साल 2002, दिन 27 फरवरी को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी थी. देखते ही देखते आग ने लगभग 59 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस ट्रेन में हिंदू तीर्थयात्री अयोध्या से लौट रहे थे. घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई और जान-माल का भारी नुकसान हुआ था.

Share this story