Vikrant Massey Announces Retirement : विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर सबको किया हैरान

Vikrant Massey Shocking News to Quitting Acting
 
 
vikrant massey shocking news to quitting acting

Vikrant Massey Famous Movies

Vikrant Massey News Today Hindi

Vikrant Massey Announces Retirement : आज हम अपनी स्टोरी में एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिनकी एक्टिंग के तो सभी कायल हैं, लेकिन उनका अचानक से एक्टिंग छोड़ने का decision, हर किसी के लिए एक बड़ा सरप्राइज बन गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं विक्रांत मैसी की। जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया। उनका हर एक charactor फैंस के दिलों में बसा हुआ है। लेकिन अभी हाल ही में, विक्रांत ने एक ऐसा फैसला ले लिया, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां, विक्रांत मैसी ने अचानक से एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है. पर आखिर इस फैसले की वजह क्या है? और क्यों वो शोबिज की दुनिया से दूरी बना रहे हैं. चलिए जानते हैं इस खास रिपोर्ट। 

विक्रांत के इस फैसले ने सबको किया हैरान 

विक्रांत मैसी उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग, डेडिकेशन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम बनाया है. विक्रांत ने टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी तगड़ी छाप छोड़ी है. आज वो इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार्स में गिने जाते हैं. लेकिन अब करियर के पीक पर पहुंचने के बाद विक्रांत मैसी ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस हैरान कर दिया है. बता दें की विक्रांत मैसी को पिछले साल आई विधु विनोद चोपड़ा की मूवी ‘12वीं फेल’ से बेशुमार पॉपुलैरिटी मिली. इस मूवी ने एक्टर को रातों-रात वो स्टारडम दिलाई जिसके वो सालों से हकदार थे. मूवी में विक्रांत मैसी के एक्टिंग को इतना सराहा गया कि वो फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बन गए. वहीँ हाल ही में विक्रांत मैसी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आए. लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन और बज के बीच विक्रांत मैसी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

फैंस का जताया आभार 

दरअसल, विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमे उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. जिसमे वो अपने पोस्ट में फैंस का आभार जताते हुए लिखते हैं कि साल 2025 में वो लास्ट टाइम स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही एक्टर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘की पिछले कुछ साल और उससे पहले के कई साल काफी अच्छे थे. और मैं आप सभी का आपके सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. वहीँ वो आगे लिखते हैं, ‘की अब जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास हुआ है कि अब वो समय आ गया है कि मुझे एक पिता, एक पति, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर अपने घर लौट जाना चाहिए. वहीँ साल 2025 में आप मुझे आखिरी बार स्क्रीन पर देखने जा रहे हैं. आखिरी 2 फिल्में और कई साल की प्यारी यादें. और इन सबके बीच में बाकी सभी चीजों के लिए शुक्रिया.

vikrant massey announces retirement

छोटे पर्दे से की थी करियर की शुरुआत 

वहीँ अगर विक्रांत मैसी के करियर की बात करूं तो उन्होंने छोटे पर्दे से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की थी. जिसमे उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे पॉपुलर शोज में काम किया. और इन सीरियल्स के जरिये टीवी पर उन्होंनें खूब नाम कमाया और फैंस का दिल जीता. वहीँ छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया. जिसके बाद विक्रांत साल 2013 में फिल्म 'लूटेरा' में दिखे. इसके बाद उन्होंने 'दिल धड़कने दो', 'छपाक' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. विक्रांत ने फिर कामयाबी की ऐसी सीढ़ी चढ़ी कि उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करते गए और फैंस का दिल जीतते गए. 

12वीं फेल मूवी से मिली अपार सफलता 

जिसके बाद विक्रांत ने कई सारी फिल्में कीं, लेकिन '12वीं फेल' मूवी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार की स्टोरी को जिस सादगी और सच्चाई से पेश किया और अपना किरदार निभाया उसने हर एक इंसान का दिल जीता. फिल्म में विक्रांत के काम की खूब तारीफें हुई. उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. वहीँ विक्रांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी काफी चर्चा में रही. जिसमे देश की सबसे विवादित घटनाओं में से एक गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म की तारीफ राजनीतिक गलियारों में खूब हुई. जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मूवी की तारीफ की. जिसमे विक्रांत ने फिल्म में एक पत्रकार का charactor रोल प्ले किया है, जो इस पूरी घटना का सच सामने लाना चाहता है.  

vikrant massey famous movies

तीन फिल्में हैं पाइपलाइन में

इसके साथ ही आपको बता दें की बता दें कि विक्रांत मैसी की अभी तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो यार जिगरी, TME और आंखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाले हैं . लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है. बता दें की वो ‘छपाक’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘सेक्टर 36′, ’12वीं फेल’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीँ सेक्टर 36’ में विक्रांत मैसी ने अपने शानदार एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था. वैसे फिल्मों की दुनिया में उनके स्टारडम का सफर अभी शुरू ही हुआ था कि लेकिन suddenly रिटायरमेंट के ऐलान से एक्टर के फैंस बहुत ज्यादा निराश हैं. 

 क्या है आपकी राय?

बहरहाल, देखा जाये तो विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने का जो फैसला लिया, वो सिर्फ उनकी लाइफ का एक पार्ट है। एक ऐसा हिस्सा जो उन्हें खुद को समझने और नया एक्सपीरियंस हासिल करने का मौका देता है। वहीँ कई लोगों का मानना है कि ये रिटायरमेंट का ऐलान नहीं, बल्कि एक ब्रेक है, जैसा कि पहले रिपोर्ट किया गया था। विक्रांत ने अपने नोट में 'अभी के लिए' शब्दों का इस्तेमाल किया था। वैसे आपको क्या लगता है, की करियर के इतने पीक पर पहुँचने के बाद क्या विक्रांत को ये ब्रेक लेना चाहिए था? या फिर ये विक्रांत मेसी का पब्लिसिटी स्टंट है. अपनी राय हमे कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Tags