Vivek Oberoi Aishwarya Rai Love Story : विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय को लेकर क्यों कसा तंज?

Vivek Oberoi Tonted Aishwarya Rai Shares He is Glad To Be Away From Plastic Smiles
 
Vivek Oberoi Tonted Aishwarya Rai Shares He is Glad To Be Away From Plastic Smiles
Supriya singh 

Vivek Oberoi Aishwarya Rai Love Story : विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी एक टाइम पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित और रोमांटिक कहानियों में से एक थी। और दोनों के रिलेशन में शुरुआत में बहुत ज्यादा रोमांस और अट्रैक्शन था, लेकिन फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता अचानक से टूट गया। हालांकि, इस रिश्ते के टूटने के बाद, विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय की तरफ से रिश्ता टूटने को लेकर कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया, लेकिन अभी हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ ऐसा कहा है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. तो चलिए जानते हैं की आखिर विवेक ने ऐश्वर्या के बारे में क्या कहा है.

विवेक ने ऐश्वर्या को बताया प्लास्टिक की मुस्कान 

तो आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के एक कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट के बारे में, जो उन्होंने अपनी ex ऐश्वर्या राय को लेकर दिया है. और ये बयान न सिर्फ बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंगामा मच गया है। तो चलिए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में और साथ ही उनके चौकाने वाले बयान के बारे में. दरअसल अभी हाल ही में, विवेक ओबेरॉय ने डॉ. जय मदान के यूट्यूब चैनल पर सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जैसे नामों पर रिएक्शन दिया है. आपको बता दें की ऐश्वर्या और सलमान के नामों पर रिएक्शन देने के लिए पूछे जाने पर विवेक ने कहा, की भगवान उनका भला करे। वहीँ अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए विवेक ने कहा, "वो बहुत प्यारे हैं, वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं।

विवेक को मिला जीवन का उद्देश्य  

वहीँ ऐश्वर्या राय के साथ उथल-पुथल भरे पास्ट में रहे विवेक ने कहा कि अगर वो इससे बाहर नहीं निकले होते तो वो "प्लास्टिक की मुस्कान वाले लोगों के बीच" फंस जाते। वहीँ कंपनी के एक्टर , जिन्होंने अपनी एंटरप्रेन्योरशिप एक्टिविटीज के साथ नए सिरे से शुरुआत की, उन्होंने ये भी दावा किया कि उन्हें लाइफ में एक बेहतर उद्देश्य मिल गया है। 

vivek oberoi aishwarya rai love story

उन्होंने कहा शायद मैं खुद प्लास्टिक की मुस्कान वाले लोगों के बीच प्लास्टिक बन जाता। अगर लोग अब मुझे ट्रोल करते हैं, तो मुझे परवाह नहीं है। क्योंकि मैं अपने जीवन में अपना उद्देश्य जानता हूं, मुझे पता है कि मेरे लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट क्या है, इसके साथ ही विवेक ने कहा की मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से ये  कह रहा हूँ। की कभी-कभी, हम अपमानजनक रिश्तों में चले जाते हैं, ऐसे रिश्ते जहाँ लोग आपका यूज़ कर रहे होते हैं, लोग आपकी कद्र नहीं करते, और आपका सम्मान नहीं करते। आपको लगता है कि fatalistic attitude अपनाना सही है, ये सोचना कि 'मुझे परवाह नहीं है, मैं अपनी जान भी दे सकता हूँ'। इससे हटकर आपको खुद की कद्र करनी होगी।

क्यों हो गया ना शूटिंग में मिले थे विवेक-ऐश्वर्या 

आपको बता दें की विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या फिल्म क्यों हो गया ना... की शूटिंग के दौरान ही प्यार में पड़ गए थे। और विवेक ऐश्वर्या के अफेयर ने तब बदसूरत मोड़ ले लिया जब विवेक, सलमान खान के साथ publicly झगड़े में शामिल हो गए। अगर आपको जानकारी न हो तो बता दें की विवेक ओबेरॉय ने 2010 में  प्रियंका से शादी की है। और ये कपल अब एक बेटी और एक बेटे - विवान वीर और अमेय निर्वाण के पेरेंट्स  हैं। वहीँ विवेक ओबेरॉय ने इस साल रोहित शेट्टी की भारतीय पुलिस बल के साथ अपना वेब डेब्यू किया।

क्या है आपकी राय?

तो विवेक ओबेरॉय के इस बयान ने भले ही उनकी इमेज पर असर डाला हो, लेकिन आप मुझे कमेंट करके बताइये की आपको क्या लगता है की ऐश्वर्या और विवेक के रिलेशनशिप के बाद जिस तरह से सलमान ने उनकी लाइफ में आकर उनका करियर ख़त्म किया, ये किस हद तक सही था, और अब जब ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ इतने ज्यादा विवादों में चल रही है तो विवेक का उनपर ये तंज भरा कमेंट कितना सही है.

Share this story