सोनाक्षी-ज़हीर के होने वाले बच्चों पर ये क्या बोल गईं स्वरा?

What did Swara say about Sonakshi and Zaheer's upcoming children?
 
Swara Bhaskar on Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal's Wedding |Swara on Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal Child

क्या ऐसा भला हो सकता है कि देश में कोई मुद्दा चल रहा हो और उस पर स्वरा भास्कर अपनी राय ना रखें और खास कर तब जब वो मुद्दा खुद उनसे भी कभी जुड़ा हुआ रहा हो हां जी तो जैसा आप सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की ज़हीर इकबाल से होने वाली शादी को लेकर बड़े जोर-शोर से चर्चे हैं 

क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. सोनाक्षी सिन्हा हैं हिंदू और ज़हीर इकबाल हैं मुसलमान, और आपको मालूम होगा कि इस तरह की शादियों को लोगों ने एक नया टर्म दे दिया है जिसे हम लव जिहाद कहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि लव जिहाद के खिलाफ देश के कई राज्यों में कानून तक बन चुका है.

सोनाक्षी और ज़हीर की अभी शादी हुई भी नहीं है लेकिन स्वरा मैडम ने अभी से future predict कर लिया

सोनाक्षी और ज़हीर की अभी शादी हुई भी नहीं है लेकिन स्वरा मैडम ने अभी से future predict कर लिया है और दोनों के होने वाले बच्चों पर एक ऐसा कमेंट पास किया है जिसे आपको भी जानना चाहिए. स्वरा भास्कर ने सोनाक्षी और ज़हीर की शादी पर अपनी राय रखी है और उनके होने वाले बच्चों पर एक ज़रूरी बात कही है.उनका इस मामले पर अपनी राय रखना एक तरह से ज़रूरी भी था, क्योंकि उन्होंने खुद धर्म की बेड़ियों को लांघकर शादी की थी.

स्वरा भास्कर ने लव जिहाद को Modern India का सबसे बड़ा myth बताया

Correct sign को दिए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने लव जिहाद को Modern India का सबसे बड़ा myth बताया है. स्वरा ने कहा है कि उनकी खुद की शादी पर भी कई एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी थी जिसे वो किसी भी तरह से सही नहीं मानती हैं. स्वरा का कहना है कि लोगों को समझना चाहिए कि दो एडल्ट्स की जिंदगी में झांकना कि वो क्या कर रहे हैं, किससे शादी कर रहे हैं, कितने बच्चे पैदा कर रहे हैं, ये सब कुछ बंद होना चाहिए. क्योंकि ये बातें सिर्फ उन दो एडल्ट्स और उनके परिवार के बीच ही होनी चाहिए, किसी तीसरी पार्टी को दखलअंदाज़ी करने की कोई ज़रूरत नहीं होनी चाहिए.

सोनाक्षी और ज़हीर के बच्चों के नाम पर भी कंट्रोवर्सी होगी

स्वरा भास्कर ने इंटरव्यू के दौरान आगे ये भी कहा कि अभी सोनाक्षी और जाहिर की शादी पर डिबेट्स हो रही हैं, थोड़े दिनों बाद सोनाक्षी और ज़हीर के बच्चों के नाम पर भी कंट्रोवर्सी होगी, डिबेट्स होंगी और ये पब्लिक तय करेगी कि सोनाक्षी और ज़हीर के बच्चों के नाम क्या होने चाहिए. स्वरा ने कहा कि मैं इन सब हालातो से गुज़र चुकी हूं तभी इतना सब कुछ जानती हूं. 

स्वरा भास्कर को लोग attention seeking person बताते हैं. लोगों का मानना है कि स्वरा भास्कर एक ऐसी शख्सियत हैं जो चर्चा में बने रहने के लिए बहुत कुछ अलग करती हैं और बहुत कुछ अलग कहती हैं. हालांकि, स्वरा भास्कर ने सोनाक्षी और ज़हीर की शादी को लेकर जो अपनी राय पेश की है

Tags