फिल्म मेकर महेश भट्ट और अपने ज़माने की बोल्ड हसीना परवीन बॉबी की क्या थी लव Story 

What was the love story of film maker Mahesh Bhatt and the bold beauty of her time Parveen Bobby
फिल्म मेकर महेश भट्ट और अपने ज़माने की बोल्ड हसीना परवीन बॉबी की क्या थी लव Story 
बॉलीवुड में off screen और on screen मोहब्बत के तमाम किस्से हैं. मगर मोहब्बत की कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जो किसी ना किसी वजह से दिल-ओ-दिमाग पर स्टक कर जाती हैं... ऐसी ही एक स्टोरी है फिल्म मेकर महेश भट्ट और अपने ज़माने की बोल्ड हसीना परवीन बॉबी की...

परवीन बॉबी अपने ज़माने की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस थीं.

परवीन बॉबी अपने ज़माने की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस थीं. ये समझ लीजिए कि उन्हें सेक्स सिंबल का खिताब तक मिला हुआ है... आपको बता दें कि परवीन बाबी ने 70 और 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था... वो अपने दौर की सबसे ज़्यादा फीस पाने वालीं एक्ट्रेसेस में से एक थीं... लेकिन unfortunately जिस एक्ट्रेस को स्टारडम के चरम पर पहुंचने पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने पूजा, उसी एक्ट्रेस को उनके दुख भरे दिनों में भुला दिया गया... परवीन बॉबी से उनके आखिरी दिनों में परिवार तो क्या बॉलीवुड ने भी दूरी बना ली थी... जिन्हें अपना समझा, वो भी उनके साथ नहीं थे... परवीन बाबी की 20 जनवरी 2005 में मौत हो गई... तब वो सिर्फ 50 साल की थीं.

इस तन्हाई में उनकी बीमारी ने पूरी तरह उन पर काबू कर लिया था

Mysterious circumstances में मौत का शिकार हुईं परवीन बॉबी से जुड़े उनकी ज़िंदगी के कई ऐसे किस्से हैं, जिसके बारे में अब भी ज़्यादातर लोग नहीं जानते... उन्हीं किस्सों में से एक है महेश भट्ट के साथ उनका अफेयर... साल 2014 में फेमस मैगजीन ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन बाबी से अपने रिश्ते, प्यार और उनको तन्हा छोड़ देने की पूरी कहानी पर खुलकर बात की थी..साल 1977 में परवीन बॉबी और महेश भट्ट के बीच प्यार तो परवान चढ़ा लेकिन मसला ये था कि उस वक्त महेश शादीशुदा थे, जबकि परवीन कबीर बेदी से ब्रेकअप के सदमे से उबर रही थीं... यही वजह है कि परवीन और महेश ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया... दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि इनके बीच सिर्फ प्यार के लिए जगह थी...

उनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ने लगा था.

कुछ ही वक़्त में इनका रिश्ता सुर्खियां बटोरने लगा... परवीन बॉबी पर तो इन ख़बरों का कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा मगर महेश भट्ट के लिए ये खबरें कई मुसीबत लेकर आईं. उनकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ने लगा था... हालांकि, वो पीछे नहीं हटे और परवीन संग अपना रिश्ता जारी रखा.परवीन बाबी और महेश भट्ट का रिश्ता बहुत अच्छा चल रहा था... दोनों एक साथ एक घर में भी रहने लगे थे... ये रिश्ता परवान चढ़ता, इससे पहले एक रात कुछ ऐसा हुआ कि सब बदल गया..,. दरअसल, एक रात जब महेश भट्ट, परवीन बॉबी के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की परवीन बिलकुल अलग ही रूप में थीं... उन्होंने अपनी फिल्म की कॉस्टयूम पहनी हुई थी और हाथ में एक चाक़ू पकड़ा हुआ था... उनका मेकअप बिगड़ा हुआ था... वो एक कोने में बैठी हुई थीं और डर से कांप रही थीं... इससे पहले महेश भट्ट ने कभी परवीन बाबी को इस तरह से नहीं देखा था... जब परवीन बाबी ने देखा कि महेश भट्ट कमरे में आ चुके हैं, तो उन्होंने डरते हुए बोला “महेश दरवाज़ा बंद कर दो... वो हमें मारने आ रहे हैं... जल्दी दरवाज़ा बंद करों.

दुनिया के हर कोने में वो परवीन बॉबी को इलाज के लिए लेकर गए

महेश भट्ट समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर परवीन किसकी बात कर रही हैं... ये पहला मौका था, जब महेश भट्ट ने परवीन बाबी की बिगड़ती mental illness को देखा था... इस हादसे के बाद परवीन का पागलपन रुका नहीं, बल्कि बढ़ता गया...हालांकि, महेश भट्ट की अच्छी बात ये रही कि उन्होंने परवीन बॉबी का साथ नहीं छोड़ा... दुनिया के हर कोने में वो परवीन बॉबी को इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन कहीं से भी परवीन की बिगड़ी मानसिक हालत में कोई सुधार नहीं हुआ... अपनी ज़िंदगी के आखिरी दिनों में परवीन बाबी ने सभी लोगों से दूरी बना ली... वो घर में अकेले रहने लगीं... कोई नहीं जानता था कि वो किस phase में हैं.

इस तन्हाई में उनकी बीमारी ने पूरी तरह उन पर काबू कर लिया था

उन्होंने खुद से ही महेश भट्ट से भी दूरी बना ली थी... महेश भट्ट को भी लगा कि उन्हें थोड़े समय परवीन को अकेले रहने देना चाहिए पर यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई... महेश भट्ट अपनी फिल्मों में बिज़ी हो गए थे... वहीं दूसरी ओर परवीन घर में तनहा थी... इस तन्हाई में उनकी बीमारी ने पूरी तरह उन पर काबू कर लिया था... एक अच्छे खासे लंबे समय तक कोई भी परवीन से नहीं मिला और फिर एक दिन अचानक खबर आई की वो मर चुकी हैं... परवीन इतनी अकेली थीं कि उनकी मौत पर भी कोई नहीं आया... आखिर में महेश भट्ट ने ही उनकी मौत के बाद की सारी रस्में पूरी की... इसी के साथ महेश भट्ट और परवीन बॉबी की प्रेम कहानी का एक दुखद अंत हुआ... परवीन बॉबी की मौत के लगभग 20 साल होने को हैं, लेकिन आज भी महेश भट्ट परवीन बॉबी को भूल नहीं पाए हैं

Share this story