कब Release हो रहा The Family Show का Part 3
Oct 25, 2024, 09:19 IST
मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन' के दो सीजन काफी हिट रहे थे. वहीं फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं 'द फैमिली मैन 3' कब रिलीज होगी. इस सीरीज के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. वहीं फैंस को इसके तीसरे पार्ट का भी wait है, ऐसे में 'द फैमिली मैन सीज़न 3' की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. चलिए जानते हैं
मनोज बाजपेयी की सीरीज का तीसरा पार्ट कब आ रहा है? रिपोर्ट के according जब director जोड़ी से फैमिली मैन की रिलीज की तारीख के बारे पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "ये अभी शूटिंग के बीच में है. हम शेड्यूल के end तक पहुंचने वाले हैं. शूटिंग के कुछ और दिन बाकी हैं. इसलिए हां, मुझे ये कहने की इजाजत नहीं है क्योंकि ये अमेज़ॉन का फैसला है कि ये कब रिलीज होगी, लेकिन अगर मेरा बस चले तो मैं अगले साल कहूंगा.'' द फैमिली मैन सीजन 3' की कास्ट में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी और श्रेया धनवंतरी नज़र आएंगे.