Indian Celebrity Wedding 2024 : Bollywood से लेकर Tollywood तक इन स्टार्स ने 2024 में रचाई शादी
Indian Celebrity Wedding 2024 : साल 2024 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है. और ये साल कई बी-टाउन स्टार्स के लिए बेहद खास रहा है. क्योंकि इस साल कई सितारे शादी के बंधन में बंधे हैं. तो इस रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने साल 2024 में शादी की है. और इन एक्टर्स में बॉलीवुड, साउथ और टीवी सभी इंडस्ट्री के स्टार्स भी शामिल हैं.
2024 में शादी के बंधन में बंधे ये स्टार्स
आज हम आपको उन बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने साल 2024 में शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया। जिसमे सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, कीर्ति सुरेश, नागा चैतन्य, रकुल प्रीत सिंह और अनंत अंबानी जैसे स्टार्स ने इस साल अपने रोमांटिक सफर को एक नई शुरुआत की तो चलिए, अब बिना देर किए जानते हैं कि इस साल कौन कौन से स्टार्स शादी के बंधन में बंधे हैं.
1. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल
और इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं शत्रुघ्न सिन्हा की छोटी बेटी और फेमस फिल्म एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की. जिन्होंने 23 जून, 2024 को एक्टर और बिजनेसमैन जहीर इकबाल के साथ शादी की. जिसमे सबसे पहले दोनों ने बांद्रा स्थित अपने घर में रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर शादी के बाद, उसी रात मुंबई में एक gorgeous रिसेप्शन पार्टी का फंक्शन रखा. वहीँ इस रिसेप्शन पार्टी में रेखा से लेकर सलमान खान, काजोल, और हुमा कुरैशी तक, कई बड़े स्टार्स शामिल हुए.
2. अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ
इसके बाद नाम आता है अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ का. बता दें की बॉलीवुड की बिब्बोजान ने अपने बॉयफ्रेंड और फेमस एक्टर सिद्धार्थ से दो बार शादी की है. दोनों की पहली शादी तेलंगाना के वानापर्थी के श्रीरंगपुर मंदिर में 16 सितंबर 2024 को हुई थी. इसके बाद कपल ने दूसरी बार 27 नवंबर को राजस्थान में रॉयल वेडिंग की. इस शादी में सोनाक्षी सिन्हा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
3. कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल
इसके बाद साल की सबसे बड़ी शादियों की लिस्ट में नाम आता है साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश का. बता दें की साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से हाल फ़िलहाल में ही 12 दिसंबर 2024 को शादी रचाई है.
4. इरा खान और नूपुर शिखरे
वहीँ आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी 3 जनवरी, 2024 को फिटनेस कोच नूपुर शिखरे से रजिस्टर्ड शादी की. रजिस्टर्ड शादी के बाद दोनों ने पूरे परिवार के साथ 10 जनवरी, 2024 को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करते हुए अपनी शादी को फिर एक बार सेलिब्रेट किया. वैसे देखा जाए तो नूपुर मराठी हैं और इरा मुस्लिम. लेकिन दोनों ने ईसाई यानी क्रिश्चियन ट्रेडिशन से शादी की.
5. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी
इसके बाद साल की सबसे बड़ी शादियों में एक है राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी। बता दें की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अंनत अंबानी ने भी इसी साल 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी की है. ये साल की सबसे बड़ी शादी थी.
6. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला
सबसे लास्ट में आती है नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी। बता दें की समांथा रूथ प्रभु के तलाक के बाद साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी रचाई थी. और दोनों की शादी हैदराबाद में हुई थी.
इन स्टार्स ने भी लिए सात फेरे
इसके अलावा 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी। 15 मार्च को कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी। 2 मार्च, को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से को राजस्थान में शादी की थी. 27 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की है. और फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ 11 दिसबंर को शादी की है. तो ये लिस्ट थी उन स्टार्स की, जो 2024 में शादी के बंधन में बंधे हैं. वैसे आपका इनमे favourite couple कौन है. कमेंट करके जरूर बताइयेगा