Shivani का असली गुनहगार कौन? 

Who played dirty game with Shivani Kumari? Will Bigg Boss lose its charm after Shivani's departure?
Big Boss OTT Season 3 Eviction | Shivani Kumari Official Vlog | Shivani Kumari Exposed Bigg Boss
Who played dirty game with Shivani Kumari : उर्दू की मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली के ये अल्फाज़ शिवानी कुमारी पर बिल्कुल सटीक बैठ रहे हैं..कभी बिग बॉस की ट्रॉफी की दावेदार मानीं जा रहीं शिवानी कुमारी अब घर से बेदखल हो चुकीं हैं. घर से बाहर आने के बाद शिवानी कुमारी अब उसी काम में दोबारा लग गईं हैं जिस काम ने उन्हें पहचान दी थी. वोही काम जिस पर नज़र पड़ी थी बिग बॉस की, फिर बिग बॉस में आते ही शिवानी का सिक्का ऐसा चला कि फिर वो किसी पहचान की मोहताज ही नहीं रहीं.

शिवानी  ट्रॉफी की  हकदार थीं

पहचान तो बहुत बन गई, लेकिन वो ट्रॉफी जिसकी वो हकदार थीं, वो उनसे बहुत दूर चली गई. घर के अंदर उनके साथ ऐसी साजिश हुई कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनके साथ एक डर्टी गेम हो गया. किसने खेला शिवानी के साथ ये डर्टी गेम? किसकी साज़िश का शिकार हुईं शिवानी कुमारी? चलिए इस पर बात करते हैं.

घर के अंदर होने वाली राजनीति पर बात की

दरअसल, शिवानी ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद फिर से व्लॉग्स बनाने शुरू कर दिए हैं. अपने पहले व्लॉग में उन्होंने घर के अंदर होने वाली राजनीति पर बात की है... बतौर उनके, उनका eviction unfair था. अब शिवानी को ऐसा क्यों लगता है कि घर से उनको बाहर निकाल देना सरासर ग़लत है..क्या शिवानी को खुद पर पूरा कॉन्फिडेंस था कि वोही ये शो जीतेंगीं?

खुद को शो के विनर के रूप में देखने लगीं थीं

भई जिस तरह से वो अपने व्लॉग में रो रहीं हैं, उससे तो ऐसा ही लगता है कि वो खुद को शो के विनर के रूप में देखने लगीं थीं..आंखों में आंसू लेकर शिवानी व्लॉग में कहती हैं- 'उनका ग्रुप तोड़ने के लिए ऐसे-ऐसे टास्क बनाए गए थे, ऐसी-ऐसी साजिशें रची गई थीं जिससे उनमें, लवकेश, सना और विशाल में दरार आ जाए.' शिवानी ने व्लॉग में ये भी बताया कि 'उन्हें पता लगा कि विशाल भाई भी बाहर आ गए हैं और अब गेम में क्या ही बचा है... इतना गंदा खेल रहे हैं. हम भी निकल आए, विशाल भाई भी निकल आए. सना और लवकेश ही हैं, जो मेरी टीम के बचे हैं.

अरमान मलिक पर सबका माइंड वॉश करने का भी आरोप लगाया

ज़ाहिर है, साफ तौर पर पता चल रहा है शिवानी का ये गुस्सा अरमान मलिक और उनकी पत्नी रितिका मलिक पर फूट रहा है. उन्होंने अरमान मलिक पर सबका माइंड वॉश करने का भी आरोप लगाया है. वैसे उनका ये आरोप एक हद तक सही भी हो सकता है क्योंकि अगर देखा जाए तो बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की राह में अरमान मलिक के लिए शिवानी कुमारी ही सबसे बड़ा कांटा थीं, और उसे कांटे को अरमान ने एक बड़ी साजिश करके राह से हटा दिया है. और अब उनका अगला टारगेट लवकेश कटारिया होंगे, क्योंकि कटारिया भी बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 के विनर के दावेदार के तौर पर देखें जा रहे हैं. तो अब अरमान मलिक, लोकेश कटारिया के लिए कैसा दांव चलते हैं, ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है..वो इसलिए क्योंकि लवकेश भी शातिर खिलाड़ी हैं और वो अरमान मलिक का दांव उल्टा उन्हीं पर चलने का दमखम रखते है

Share this story