जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म से क्यों इतने खुश हो रहे हैं पाकिस्तानी?

Why are Pakistanis so happy with Jhanvi Kapoor's upcoming movie?
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म से क्यों इतने खुश हो रहे हैं पाकिस्तानी?

जाह्नवी कपूर का भला पाकिस्तान से है कैसा कनेक्शन?

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बेस्ड है जाह्नवी की 'उलझ'?

ये तमाम सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि जाह्नवी कपूर की आने वाली मूवी के ट्रेलर में कुछ ऐसा दिख रहा है, जिसके बाद तो ऐसा लगता है कि उनकी ये फिल्म, इंडिया से ज़्यादा पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. लगभग डेढ़ महीने बाद अगस्त की 2 तारीख को जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ रिलीज़ होने जा रही है.उससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर इंडिया और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में गर्दा काटे हुए है. इस ट्रेलर में जाह्नवी कपूर बिल्कुल एक अलग अवतार में नज़र आ रही हैं.

इंडिया की सुरक्षा से जुड़ी एक secret information लीक कर दी गई 

जाह्नवी ने मूवी में एक इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर का किरदार निभाया है जिनका नाम है सुहाना भाटिया. ट्रेलर की शुरुआत में हम देखते हैं कि सुहाना इस देश की Youngest Deputy High Commissioner बनने वाली हैं. कुछ लोग उनकी इस achievement से खुश होते हैं तो किसी के दिल में आग लग जाती है. ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि इंडिया की सुरक्षा से जुड़ी एक secret information लीक कर दी गई है, जो अब ISI के सर्कल में घूम रही है. वो secret information किसने लीक किया, सुहाना इस सब के बीच कैसे फंसती है, यही सब कुछ इस थ्रिलर फिल्म की कहानी फिलहाल समझ आती है.

बॉर्डर उस पार से फिल्म और फिल्म मेकर्स को बुरी बुरी गालियां दी जाती हैं

कहानी चाहे जो भी हो लेकिन इस ट्रेलर को मिल रहे ज़बरदस्त रिस्पांस को देखते हुए तो ऐसा लगता है कि मूवी सुपरहिट साबित होगी. सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी. वैसे आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लेकर बनी फिल्म भला पाकिस्तान में हिट कैसे हो सकती है? क्योंकि ऐसी फिल्में तो पाकिस्तान में बैन कर दी जाती हैं और बॉर्डर उस पार से फिल्म और फिल्म मेकर्स को बुरी बुरी गालियां दी जाती हैं.

पीटीआई मायने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

लेकिन हम आपको बता दें कि जहान्वी कपूर की उलझ की बात अलग है. क्यों अलग है, ये भी जान लीजिए. आप ये कतई मत सोचिएगा कि फिल्म को जहान्वी कपूर की वजह से प्यार मिल रहा है. न न, हरगिज़ ये वजह नहीं है.बात दरअसल ये है कि 2 मिनट 33 सेकंड के इस ट्रेलर में 1 मिनट 19 सेकंड पर एक ऐसा सीन दिखाया जाता है जिसे देखने के बाद पाकिस्तानी खुशी से फूले नहीं समाते. जिस सीन की हम बात कर रहे हैं उसमें एक बड़ी रैली नजर आ रही है. और इस रैली में जो परचम फहर रहे हैं, वो हैं पाकिस्तान की पॉलीटिकल पार्टीज पीटीआई के.पीटीआई मायने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ. जिसके chairman हैं Former Pakistani Prime minister Imran Khan. इमरान खान मौजूदा समय में तो फिलहाल जेल में हैं, लेकिन उनकी पार्टी के वर्कर जहान्वी कपूर की मूवी के ट्रेलर में अपने पार्टी के जलसे को देखकर खुश हो रहे हैं.

लाहौर शहर में अपनी पार्टी का पहले जलसा successfully organize करवाया था

आपको बता दें कि इमरान खान ने साल 2011 में लाहौर शहर में अपनी पार्टी का पहले जलसा successfully organize करवाया था. इसके बाद ये ही बड़े-बड़े जलसे इमरान खान की पार्टी की पहचान बन गए... धीरे-धीरे पाकिस्तान में एक बड़ी तादाद में लोग इन जलसों से जुड़ते गए जो बाद में वोट में भी तब्दील हो गए और इस तरह से एक दिन इमरान खान पाकिस्तान की सबसे बड़ी और सबसे पावरफुल गद्दी यानी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जा बैठे. हालांकि मौजूदा समय में उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं और वो जेल में हैं. लेकिन पीटीआई के लोगों में हौसला अभी कम नहीं हुआ है और वो मजबूती के साथ इमरान खान को वापस लाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.वापस आते हैं फिल्म की तरफ. जैसा कि हमने बताया, जहान्वी कपूर की आने वाली फिल्म उलझ को पाकिस्तान में खूब प्यार मिल रहा है, तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की रिलीज के बाद इस फिल्म को पड़ोसी मुल्क में कैसा रिस्पांस मिलता है

Share this story