Bollywood News in Hindi : उम्र के इस पड़ाव पर पहुँचने के बाद भी अमिताभ को क्यों करना पड़ता है काम?

Bollywood News in Hindi : Amitabh Bachchan... एक ऐसा नाम, जिसे सुनते ही बॉलीवुड के एक शाही साम्राज्य की तस्वीर हमारे जेहन में उभर आती है। 82 साल की उम्र में भी वो काम से चुटकियों में जुड़े हुए हैं, और अपने फैंस को हर बार एक नई एनर्जी से introduce करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक उम्र में जब लोग आराम की तलाश में होते हैं, तब वो लगातार काम क्यों कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल के हो गए हैं और वो अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। और किसी युवा स्टार की तरह ही बिग बी भी इस उम्र में फिल्मों में काम कर अपना जलवा दिखा रहे हैं। अब ऐसे में उनसे अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वो काम क्यों करते रहते हैं। तो हाल ही में अमिताभ बच्चन ने kbc के एक शो में इस सवाल का जवाब दिया है. और वो क्या है चलिए जानते हैं.
अमिताभ का जुनून देख दुनिया है हैरान
अमिताभ बच्चन का नाम बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनकी acting journey छह दशकों से ज्यादा की है। लेकिन फिर भी, आज 82 साल की उम्र में, जब दुनिया के कई बड़े सितारे रिटायरमेंट की सोचते हैं, तब भी अमिताभ का काम का जुनून पूरी दुनिया को हैरान करता है। वो न सिर्फ फिल्मों की शूटिंग में लगे रहते हैं, बल्कि टीवी शो जैसे 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी उनकी मौजूदगी ये दिखाती है कि काम के प्रति उनका Dedication और प्यार किसी भी उम्र की सीमा को पार कर चुका है।
सोनी लिव वालों ने शेयर किया एक वीडियो
वैसे करियर की शुरुआत से लेकर अब तक अमिताभ बच्चन हिट की गारंटी बने हुए हैं. आज भी वो फैंस और मेकर्स की पहली पसंद हैं. जिसकी वजह से अक्सर ही लोगों के मन में ये सवाल रहता है की आखिर इतनी उम्र होने के बावजूद बिग बी को काम क्यों करना पड़ रहा है. जिसके जवाब में अभी हाल ही में सोनी लिव ने केबीसी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिग बी बता रहे हैं कि आखिर उम्र में इस पड़ाव पर आकर भी वो क्यों कमा रहे हैं.
जी हाँ, बता दें की अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं. शो से जुड़े कई प्रोमो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं. और हाल ही में भी बिग बी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे है कि आखिर 82 की उम्र में भी वो काम क्यों करते हैं. अब ये तो आप जानते ही हैं की मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस को पर्सनल से लेकर प्रोफेशल लाइफ तक की जानकारी देने से कभी नहीं चूकते. इस बीच अमिताभ बच्चन का केबीसी का एक वीडियो सामने आया है. वो बता रहे हैं कि वह सालों से लगातार काम क्यों कर रहे हैं.
नहीं खेलेंगे, नहीं कमाएंगे तो घर कैसे चलाएंगे
तो सोनी लिव पर शेयर किए गए इस वीडियो में अमिताभ कंटेस्टेंट से बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को कह रहे हैं, ‘हमारी भी मजबूरी है, नहीं खेलेंगे, नहीं कमाएंगे तो घर कैसे चलाएंगे. ये सब होता है न.’ और अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. तो अमिताभ कहते हैं-अरे क्यों हंस रहे हैं. इतना ही नहीं बिग बी की इस बात से ये भी खुलासा हो जाता है कि वो इस उम्र में भी क्यों काम कर रहे हैं.
सुबह 4 बजे उठने की दी सलाह
वहीँ इसके अलावा दूसरे वीडियो में वो कंटेस्टेंट को कहते हैं- 'सुबह 4 बजे उठो, दो घंटे दौड़ों, कार्डियो हो गया, उसके बाद बैंडमिंटन खेलो. पांव थक जाए तब तक सीखते रहो. उसके बाद ट्रेनिंग के लिए जाओ. उसके बाद नौकरी करो. फिर घर आओ और फिर पढ़ाई करो. ये सब मैं करता हूं.
ब्लॉग पोस्ट कर बताई थी काम करने की वजह
इसके अलाव कुछ टाइम पहले अपने ब्लॉग पोस्ट में कल्कि 2898 एड़ी एक्टर ने लिखा कि लोग काम के सिलसिले में मुझसे पूछते रहते हैं, मेरे काम करने का कारण और कोई जवाब नहीं है, सिवाय इसके कि ये मेरे लिए एक और नौकरी का अवसर है और क्या कारण हो सकता है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि दूसरों के पास अवसरों और स्थितियों का अपना आकलन होता है और अक्सर वे अपने मॉडल को सर्वोपरि मानते हैं। मेरे जूते पहनें और पता करें। हो सकता है आप सही हों और हो सकता है नहीं। आपको अपने निष्कर्ष निकालने की स्वतंत्रता है और मुझे अपने काम की स्वतंत्रता है।
तो अमिताभ बच्चन की लाइफ एक इंस्पिरेशन है। उनकी काम करने की भावना और जुनून न सिर्फ एक बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी हम सभी को सिखाता है। ये उनकी वजह से है कि हम जानते हैं कि उम्र महज़ एक संख्या है, और जब तक हम अंदर से यंग हैं, तब तक कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। अमिताभ बच्चन का जीवन ये साबित करता है कि जब तक आपके अंदर कुछ करने का जज्बा हो, तब तक कोई भी उम्र काम करने के लिए आदर्श नहीं बन सकती।
क्या है आपकी राय?
वहीँ अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई दशक से काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा जाता था. अमिताभ बच्चन ने ऊंचाई, गुडबाय, गणपथ, घूमर, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों में शानदार काम किया हैं. और सालों से वह कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. वैसे क्या आपको भी अमिताभ के इस काम के प्रति Dedication ने Inspire किया। कमेंट करके जरूर बताइयेगा।