Pushpa 2 Movie Allu Arjun : अल्लू अर्जुन की फिल्म का ट्रेलर बिहार के पटना में क्यों हुआ रिलीज़ 

Why Pushpa 2 Trailer Launch in Patna
 
why pushpa 2 trailer launch in patna

Pushpa 2 Movie Release Date

Pushpa 2 Trailer Review Hindi

Pushpa 2 Movie Allu Arjun : बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के बीच एक नया जूनून बढ़ता जा रहा है. और इसकी जूनून के चलते पुष्पा 2 का ट्रेलर अब पटना, यानि बिहार में रिलीज़ हुआ है. और इस बात को थोड़ा अलग तरीके से इसलिए भी देखा जा रहा है, क्यूंकि basically, ऐसे किसी भी bade film के trailers metropolitan cities jaise Mumbai, Delhi, aur Bengaluru में ही release किये जाते हैं. लेकिन, Pushpa 2 ट्रेलर का पटना में लांच होना बिहार की फिल्म ऑडियंस के लिए एक बड़ी बात बन गई है. लेकिन कहीं न कहीं लोग इसके पीछे मेकर्स की strategy भी बता रहे हैं. की आखिर ऐसा क्या खास है पटना में, जो इस फिल्म की टीम ने इसे लॉन्च करने के लिए चुना?

पुष्पा 2 का ट्रेलर बिहार में क्यों रिलीज़ हुआ ?

तो भाई, पुष्पा: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है और शायद सबसे टॉप पर भी है. लेकिन साउथ इंडस्ट्री की फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के लवर्स देखने के लिए बहुत बेताब हैं. और शायद यही वजह है की इस फिल्म को 17 नवंबर को बिहार के पटना में रिलीज़ किया गया है. और ट्रेलर रिलीज़ के समय अल्लू अर्जुन के साथ को-स्टार रश्मिका मंदाना भी पटना पहुंची थीं. पर आखिर पटना शहर ही अल्लू ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों चुना है. इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. 

pushpa 2 trailer review hindi

दरअसल, 'पुष्पा 2' को बड़ी फिल्म बनाने के लिए जरूरी है कि मेकर्स उस भीड़ को भी जमकर थिएटर्स तक खींच सकें, जो हिंदी फिल्मों को बड़ा बनाने वाली मास ऑडियंस है. वहीँ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत सारे छोटे शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां लोग साल में आने वाली गिनी चुनी मास फिल्मों का इंतजार करते हैं. और 'पुष्पा 2' ऐसी ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म है.

मेकर्स अपना रहे strategy

और 'पुष्पा' की देसी हिंदी ऑडियंस में पॉपुलैरिटी एक बड़ा फैक्टर है, जिसे मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे. 'पुष्पा 1: द राइज' ने बिहार और यूपी के सिंगल स्क्रीन्स में शानदार बिजनेस किया था. अगर आपको याद हो तो फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' का एक रीजनल सिंगर ने भोजपुरी वर्जन भी गाया था, जो रातोंरात जबरदस्त हिट हो गया था.  वहीँ हाल ही में RRR स्टार राम चरण ने भी अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का टीजर लॉन्च इवेंट लखनऊ में किया था. लेकिन पटना जैसी ठेठ देसी हिंदी मार्किट में, साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अल्लू अर्जुन की तरफ से ऑडियंस को सीधा मैसेज है- 'आपको एंटरटेनमेंट देने के लिए मैं बैठा हूं'.

कैसा है पुष्पा 2 का ट्रेलर 

अच्छा ये तो हो गई बिहार में ट्रेलर रिलीज़ की बात, वहीँ अगर मैं ट्रेलर के पॉपुलैरिटी पर बात करूँ, तो पुष्प 2 के ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है। ट्रेलर को अब तक मिलियन्स में लोग देख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीँ ट्रेलर की शुरुआत होती है अल्लू अर्जुन यानी पुष्पा की एंट्री से, जिसके बैकग्राउंड में डायलॉग सुनाई देता है कि उसे ना पैसों की परवाह है और ना ही पावर का खौफ है। 

दमदार हैं मूवी के ट्रेलर 

वहीँ ट्रेलर में एक के बाद एक डायलॉग्स सुनने और देखने को मिलते हैं। पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं, एक ब्रांड है, पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बहुत बड़ा’, ना पैसों की परवाह है, ना पावर का खौफ, ‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या, इंटरनेशनल खिलाड़ी है’, पुष्पा को फायर समझे क्या, फायर नहीं वाइल्ड फायर है जैसे डायलॉग्स से अल्लू अर्जुन पर्दे पर आते ही छा जाते हैं। फिल्म के ट्रेलर में ‘पुष्पा’ एक दम छा गया है। हर कोई सिर्फ उसी के बारे में बाते करता है।

 पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का रोल 

वहीँ मूवी में अल्लू अर्जुन का किरदार पहले से ज्यादा पावरफुल नजर आ रहा है. पूरा ट्रेलर देखने के बाद ये भी पता चलता है कि इस बार मेकर्स ने ज्यादा पैसा लगाया है. दोनों पार्ट के बीच बजट का असर साफ नजर आ रहा है. इस बार फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है. इसलिए आप एक्शन मोड के लिए तैयार रहिए. वैसे इसका दावा कोई नहीं कर सकता, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. ये साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने की भी क्षमता रखती है.

pushpa 2 trailer review hindi

वहीँ ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी सुनने को मिले, जिससे लगता है फिल्म देखने में काफी मजा आने वाला है. फिल्म के लिए डायलॉग्स काफी बढ़ चढ़कर लिखे गए हैं, वैसे ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.  लोगों में इसका क्रेज देखते हुए आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं, ट्रेलर में जब इतना दम है तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या असर पड़ने वाला है. 2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर ने लोगों को पूरी फिल्म देखने के लिए और अधिक exicted कर दिया है.

शत्रुघ्न सिन्हा जाहिर की ख़ुशी 

वैसे आपको बता दें की शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के ही रहने वाले हैं उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि भारतीय सिनेमा के लोग बिहार को गंभीरता से ले रहे हैं, जो कि काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि ‘पुष्पा’ जैसी इतनी बड़ी फिल्म ने बिहार के पटना में अपना ट्रेलर लॉन्च करने के लिए चुना, ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. बिहार में मेहमानों की बहुत खातिरदारी की जाती है, हम सभी अल्लू अर्जुन का तहे दिल से स्वागत करते हैं. बहरहाल, ये फिल्म 5 दिसम्बर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। लेकिन ट्रेलर के बाद इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. वैसे आप पुष्पा 2 देखने के लिए कितना exicted हैं, कमेंट करके जरूर बताइयेगा।
 

Share this story