Bollywood Gossip News : मैनफोर्स के को फाउंडर ने कंडोम ऐड के लिए जान्हवी को क्यों चुना

Bollywood Gossip News : cinema world के तमाम सेलेब्स फिल्मों के जरिए न सिर्फ फेम कमाते हैं, बल्कि मोटा पैसा भी छापते हैं। इसके अलावा अपनी Income को बढ़ाने के लिए ज्यादातर सेलेब्स एंडोर्समेंट कंपनी से टाइअप करके टीवी एड के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। लंबे समय से बड़ी-बड़ी कंपनियां बॉलीवुड सुपरस्टार को अपना ब्रांड एंबेसडर चुनती आ रही हैं। जिसमें कपड़े, परफ्यूम और सोफ्ट ड्रिंक जैसे तमाम एड शामिल रहते हैं। इसके अलावा आज के modern era में condom एड में भी कई फिल्मी सितारों को देखा जा चुका है। और अब इस मामले को लेकर एक मशहूर condom कंपनी के को-फाउंडर ने रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर को लेकर बड़ा statement दे दिया है।
इन स्टार्स को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते हैं राजीव
बॉलीवुड में तमाम स्टार्स फिल्मों से ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसा कमाते हैं। कई सेलेब्स अलग अलग ब्रांड के साथ कोलैब किए हुए हैं। वहीं अब देश की जानी मानी कंपनी मैनफोर्स के फाउंडर ने कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को प्रमोट करने के लिए अपनी पहली पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात की है. जी हाँ, बता दें की कंडोम कंपनी मैनफोर्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जुनेजा ने हाल ही में अपनी कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर्स को लेकर बात की है। उन्होंने इस दौरान कुछ उन स्टार्स के नाम लिए जिन्हें वे अपनी कंपनी के लिए अप्रोच करना चाहते थे, लेकिन स्टार्स ने इस ऑफर को अपनाने से इनकार कर दिया।
कार्तिक आर्यन और सनी लियोनी है ब्रांड एंबेसडर
अब अगर हम पिछले कुछ टाइम की बात करें तो कार्तिक आर्यन और सनी लियोनी जैसे फिल्मी स्टार्स कॉन्डम कंपनी मेनफोर्स का फेस बने रहे हैं। और हाल ही में इस कंपनी के को-फाउंडर राजीव जुनेजा ने राज समानी के पॉडकास्ट में कॉन्डम के ऐड के लिए रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे दो नए बॉलीवुड सेलेब्स की चर्चा की है। उन्होंने कहा है- अगर कॉन्डम के प्रचार के लिए कोई दो नए चेहरों को बतौर ब्रांड एंबेसडर में देखना चाहता हूं तो वो रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर होंगे। ये दोनों इसके एड के लिए एक दम बेस्ट हैं।
इसके अलावा किल मूवी से फेम कमाने वाले एक्टर लक्ष्य का नाम भी में ले सकता हूं। उन्होंने बताया की कार्तिक आर्यन को इसके लिए चुनना यूथ में सेफ्टी इंटरकोर्स के लिए जागरूकता फैलना था। मुझे लगता है कि वो इस काम में एक दम खरे उतरे हैं। इस तरह से राजीव जुनेजा ने फ्यूचर में कॉन्डम एड के लिए बतौर ब्रांड एंबेसडर रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर को चुनने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, क्या आने वाले टाइम में ये दोनों फिल्मी कलाकार इस एड डील के ऑफर को कबूल करते हैं या नहीं, ये तो बाद में पता लगेगा।
जान्हवी को ही क्यों बनाना चाहते हैं फेस
वैसे अब आप सोच रहे होंगे कि कॉन्डम ऐड में बॉलीवुड स्टार्स का क्या काम? सही सवाल है। हम जानते हैं कि इस तरह के ऐड्स में अक्सर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स नजर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कॉन्डम ऐड का प्रभाव सिर्फ प्रोडक्ट पर नहीं, बल्कि ब्रांड के प्रति लोगो की सोच पर भी पड़ता है? अगर कोई स्टार उस ऐड में है, तो उसका इमेज और पॉपुलैरिटी भी ब्रांड के साथ जुड़कर उसकी पहुंच को बड़ा सकते हैं। अब जब बात करें जाह्नवी की, तो उनकी इमेज मॉडर्न, ट्रेंडी और युथ के बीच काफी पॉपुलर है। यही वजह है कि मैनफोर्स जैसे ब्रांड ने उन्हें अपनी ऐड कैंपेन के लिए चुना होगा।
जाह्नवी की फ्रेशनेस और उनकी यूथफुल अपील ऐसे ब्रांड के लिए एकदम सही मेल है, जो अपने customers से सीधे जुड़ना चाहता है और राजीव जुनेजा ने भी इस बारे में कहा कि वे ऐसे स्टार्स को अपनी कैंपेन में शामिल करना चाहते हैं जो अपने फॉलोअर्स के साथ गहरे कनेक्शन में हों। उन्होंने यह भी बताया कि जाह्नवी कपूर जैसे युवा स्टार्स अपने फॉलोअर्स के साथ बहुत अच्छे तरीके से डील करते हैं। ऐसे स्टार्स कॉन्डम जैसे प्रोडक्ट के लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकते हैं, क्योंकि उनका असर सीधा युथ पर होता है, जो इस तरह के ऐड्स से सीधे तौर पर जुड़ते हैं।
क्या है आपकी राय?
वही इसके साथ ही राजीव ने आगे प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी टेस्ट किट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी ब्रांड एंबेसडर अनुष्का शर्मा हैं जो कि एक सही चॉइस हैं। अगर उन्हें ब्रांड के लिए किसी अगली एक्ट्रेस को चुनना होगा तो दीपिका पादुकोण अच्छी चॉइस होंगी। हालांकि राजीव ने ये भी कहा कि शायद दीपिका से इस बारे में पूछना उनके लीग से ज्यादा होगा। तो फ्रेंड्स, क्या आप भी मानते हैं कि जाह्नवी कपूर कंडोम ऐड के लिए सबसे अच्छी चॉइस हैं? अपनी राय हमें कमेंट्स में जरूर बताइयेगा।