Bollywood Gossip in Hindi : विवेक ओबेरॉय ने शाहरुख़ की फिल्म में काम करने से क्यों मना किया

Why Vivek Oberoi Rejected Shahrukh Khan Movie Om Shanti Om 
 
 
Why Vivek Oberoi Rejected Shahrukh Khan Movie Om Shanti Om
Supriya singh 

Bollywood Gossip in Hindi : इन दिनों एक्टर विवेक ओबेरॉय अपनी फिल्मों से ज्यादा, एक बिजनेसमैन के तौर पर चर्चा में हैं। एक समय बॉलीवुड में ऐसा था, जब विवेक ओबेरॉय की फिल्में हिट हो रही थी, उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा था। लेकिन फिर बाद में सलमान खान से उनकी कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई, जिसकी वजह से उनका करियर ख़त्म होने की कगार पर आ गया था. लेकिन बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और अब वह रियल स्टेट का बिजनेस करके 3400 करोड़ की Property तैयार कर चुके हैं।

शाहरुख़ की फिल्म को विवेक ने क्यों किया था इंकार?

वहीँ उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन फिल्मों के बारे में बात की, जिन्हें करने से उन्होंने मना कर दिया था या फिर उसके बदले कोई दूसरी मूवी साइन दी थी। जिसमे उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें शाहरुख खान की एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन कुछ रीज़न से वो उस फिल्म को एक्सेप्ट नहीं कर पाए। लेकिन ऐसी क्या वजह थी. क्या आप जानते हैं कि विवेक ओबेरॉय ने शाहरुख खान की एक फिल्म करने से इंकार कर दिया था? जी हां, आप सही सुन रहे हैं। तो चलिए अब जानते हैं की आखिर इस फैसले के पीछे की वजह क्या रही. 

शाहरुख खान और विवेक ओबेरॉय दोनों थे बड़े स्टार्स 

देखिये शाहरुख खान, बॉलीवुड के बादशाह हैं, और उनकी फिल्में हमेशा ही फैंस का दिल छू जाती हैं। वहीँ दूसरी तरफ, विवेक ओबेरॉय, जो एक talented actor हैं, कभी न कभी अपनी मूवीज के चलते चर्चा में रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के बीच एक ऐसी वाकया हुआ था, जिससे विवेक ओबेरॉय ने शाहरुख खान के साथ काम करने से साफ़ इंकार कर दिया था. और ये स्टोरी साल 2004 के आसपास की है। जब शाहरुख खान और विवेक ओबेरॉय दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स थे, और हर कोई जानता था कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों में कई स्टार्स को मौका देते हैं।

why vivek oberoi and salman khan fight

और एक टाइम ऐसा आया जब शाहरुख खान ने विवेक ओबेरॉय को अपनी फिल्म "ओम शांति ओम" में एक मेन रोल के लिए अप्रोच किया था। आपको बता दें की ओम शांति ओम" एक बड़ी फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल और बाकी बड़े स्टार्स थे। फिल्म का डायरेक्शन फराह खान कर रही थीं, और इसमें शाहरुख खान का एक डबल रोल था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय को एक लीड रोल दिया जा रहा था.  लेकिन विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर उन्होंने क्यों मना किया।

ऐश्वर्या को लेकर चर्चा में थे विवेक 

तो कहानी की असल वजह थोड़ी सी इंट्रेस्टिंग है। इसके पीछे विवेक ओबेरॉय का पर्सनल एक्सपीरियंस और शाहरुख खान के साथ उनका रिलेशन था। ये सब उस टाइम हुआ था जब विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी सुर्खियों में थी। वहीँ शाहरुख खान और विवेक ओबेरॉय के बीच तब कुछ dispute थी, और ये मामला इतना बढ़ गया था कि विवेक ओबेरॉय ने शाहरुख खान की फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।

 शाहरुख़ से चल रही थी अनबन 

विवेक ओबेरॉय के मुताबिक, वो खुद को इस फिल्म में नहीं देख पा रहे थे क्योंकि शाहरुख खान से उनकी अनमन बढ़ चुकी थी.। ऐश्वर्या राय से जुड़ी जो अफवाहें और पब्लिक इमेज बन गई थीं, वो विवेक ओबेरॉय के लिए मेंटली काफी Challenging थीं। उनके लिए ये किसी तरह की निगेटिविटी से बाहर निकलने का टाइम था, और वो नहीं चाहते थे कि एक और फिल्म में किसी तरह की तकरार का हिस्सा बनें। वहीँ विवेक ओबेरॉय ने 'मेन्स एक्सपी' से बातचीत में बताया कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म करने के बजाय उन्होंने गैंगस्टर ड्रामा 'शूटआउट एट लोखंडवाला' को क्यों चुना।

दो फिल्मों में कर रहे थे काम 

एक्टर के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया क्योंकि पहला तो वह कमिटमेंट कर चुके थे और दूसरा डेट्स की भी प्रॉब्लम थी। इसके साथ ही विवेक ओबेरॉय ने 'ओम शांति ओम' और शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में कहा, 'अगर स्थिति अलग होती तो मैं जरूर हां कहता। क्यों नहीं करता। अगर मेरे पास दोनों फिल्में करना वक्त होता तो मैं ओम शांति ओम करना चाहता। फराह खान ने बढ़िया फिल्म बनाई। शाहरुख भाई के साथ काम करना हमेशा शानदार होता है। मेरे पूरे करियर में मुझे साथिया में ही उनके साथ कुछ रातों की शूटिग करने का मौका मिला है। जिसमें मजा आया था। 

इससे विवेक के करियर पर पड़ा था असर 

हालाँकि, विवेक ओबेराय ने तो इस तरह से फिल्म न करने की safai दे दी. लेकिन ये माना जाता है कि इस रिजेक्शन के बाद बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय के करियर पर इफेक्ट पड़ा। शाहरुख खान और उनकी दोस्ती के बीच का दरार अब खुलकर सामने आ चुका था। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इस विवाद को सुर्खियां दीं, जिससे विवेक ओबेरॉय की इमेज पर असर पड़ा। वहीं, शाहरुख खान की फिल्म "ओम शांति ओम"  बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, लेकिन विवेक ओबेरॉय का इस फिल्म से न जुड़ना एक चर्चा का विषय बन गया।

Tags