Year 2025 Upcoming movies of Khans list : Year 2025 में दिखेगा तीनों  Khan का जलवा 

Year 2025 Upcoming movies of Khans list | Year 2025 upcoming movies of Akshay Kumar 
Year 2025 Upcoming movies of Khans list : Year 2025 में दिखेगा तीनों  Khan का जलवा 
Year 2025 Upcoming movies of Khans list  : year 2025 में आपको कई स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा, परदे पर कई बड़ी फिल्में और स्टार्स का romance, horror, comedy और entertainment का तड़का लगेगा, हर साल की तरह इस साल भी कई नयी फिल्में theatres में एंट्री करेंगी, इसका मतलब year 2025 का entertainment पहले से ही fix है,  

नए साल में कई नए stars  की फिल्में तो आएंगी ही , लेकिन कई दिग्गजों और सुपरस्टार्स का भी जलवा कायम रहेगा। कहा जा सकता है की ये year   बॉलीवुड के superstars  के नाम ही रहने वाला है। इस ईयर सलमान खान, आमिर खान और शहारुख खान की फिल्में फिर से दर्शकों को theatres  में लाएंगी । इसके साथ ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की भी back to back फिल्में आएंगी। ऐसे में नए साल में तीनों खान के साथ अक्षय  कुमार और अजय देवगन का जलवा कायम रहने वाला है। आइए देखते हैं इन स्टार्स की फिल्मों की लिस्ट 

लिस्ट में पहले एक्टर है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 

ईयर  2024  शाहरुख खान के फैंस के लिए काफी फीका रहा, क्युकी year 2024 में उनकी एक भी फिल्म नहीं release हुई । वही  2023 में उनकी तीन सुपरहिट फिल्मों ने theatres में एंट्री मारी थी जिनका नाम है  'पठान', 'जवान' और 'डंकी' । अब एक साल के break  के बाद एक्टर फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इस बार उनके साथ उनकी बेटी सुहाना भी फिल्म में नजर आने वाली है । फिल्म में अभिषेक बच्चन भी main role में होंगे। वही आपको बतादे की फिल्म का नाम 'किंग' है, और इसकी रिलीज डेट अभी तक confirm नहीं हुई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की फिल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती है. 

लिस्ट में दूसरे एक्टर है बॉलीवुड के Mr. Perfectionist आमिर खान

आमिर खान की आखिरी फिल्म थी लाल सिंह चड्ढा', इस फिल्म में एक्टर main role में नज़र आए  थे। ये फिल्म year  2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म से आमिर खान को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म theatres में बुरी तरह फ्लॉप रही थी । इसके बाद आमिर खान ने लगातार तीन साल तक कोई फिल्म नहीं की और अपना पूरा time  फिल्मों के production  में ही लगाया। अब जल्द ही एक्टर अपनी दमदार फिल्म के sequel से वापसी करने के लिए तैयार हैं, वो फिल्म 'तारे जमीन पर' की अगली किश्त के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे । फिल्म में उनके साथ एक्टर दर्शील सफारी भी नजर आएंगे । फिल्म का original characters से कोई लेना देना नहीं होगा, इसकी कहानी पूरी तरह से नई होगी,  फिल्म की रिलीज डेट अभी confirm नहीं हुई  है, लेकिन ये फिल्म 2025 में रिलीज़ हो सकती है. 

लिस्ट में अगले एक्टर का नाम है सलमान खान 

सलमान खान की भी year  2024 में एक भी  फिल्म रिलीज नहीं हुई। एक्टर आखिरी बार 2023 में फिल्म  'टाइगर 3' में  नजर आए थे। अब भाईजान फिल्म 'सिकंदर' के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी lead role  में हैं। फिल्म को साजिद नाडियडवाला produce कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने कई साल पहले फिल्म 'किक' में काम किया था। सुपरहिट फिल्म का direction भी साजिद ने ही किया था, लेकिन इस बार सिकंदर का direction  ए आर मुरुगादॉस कर रहे हैं। ये फिल्म ईद में year 2025 पर रिलीज होगी। 

लिस्ट में अगले एक्टर है अक्षय कुमार  

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हर साल 4-5 फिल्मों के साथ ही आते हैं। year  2025 में भी  वो पांच फिल्मों के साथ एंट्री कर रहे हैं। इसमें से तीन फिल्में सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्में हैं। 'हाउसफुल 2' जो 6 जून को रिलीज होगी। 'वेलकम 2 द जंगल' भी year 2025 में ही रिलीज होनी है। इससे पहले 24 जनवरी से ही एक्टर अपने नए साल की शुरुवात फिल्म 'स्काई फोर्स' से कर देंगे। इसके अलावा 10 april 2025 को उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी  रिलीज होगी। अक्षय कुमार की आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ एक और फिल्म भी lineup  में है जिसका नाम अभी confirm नहीं हुआ है। ये फिल्म 14 मार्च को रिलीज हो सकती  है। 

लिस्ट में अगले और लास्ट एक्टर है अजय देवगन 

अजय देवगन की भी इस year  तीन बड़ी फिल्में  रिलीज होंगी । 21 februray को उनकी फिल्म 'रेड 2' रिलीज होगी। इसके बाद 'दे दे प्यार दे 2' भी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, कहा जा रहा है कि एक मई को फिल्म theatres  में रिलीज होगी। बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार का sequel भी year 2025 में ही रिलीज़ होगा।  तो ये थी बॉलीवुड की superstars की फिल्में जो इस year theatres में धमाल मचाएंगी, 

Share this story